Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 7 पेड़-पौधों की दुनिया

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 7 पेड़-पौधों की दुनिया is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 7 पेड़-पौधों की दुनिया

Bihar Board Class 6 Vigyan Adhyaya 7 पेड़-पौधों की दुनिया


BSEB Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 7 पेड़-पौधों की दुनिया


अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

पेड़-पौधों की दुनिया Question Answer प्रश्न 1. 

निम्न के चित्र बनाएँ :

(क) मूसला जड़, (ख) रेशेदार जड़, (ग) पत्ती ।

उत्तर :

(क) मूसला जड़

(ख) रेशेदार जड़

(ग) पत्ती


Bihar Board Class 6 Science Chapter 7 Solutions प्रश्न 2. 

यदि किसी पौधे की पत्ती में समांतर शिरा-विन्यास हो तो उसकी जड़ें किस प्रकार की होंगी ?

उत्तर - यदि किसी पौधे की पत्ती में समांतर शिरा- विन्यास हो, तो उसकी जड़ें झकड़ा जड़ होंगी।


Bihar Board Class 6 Science Book Solution Chapter 7 प्रश्न 3. 

यदि किसी पौधे की जड़ झकड़ा हो, तो उसकी पत्ती का शिरा-विन्यास किस प्रकार का होगा ?

उत्तर – यदि किसी पौधे की जड़ झकड़ा हो, तो उसकी पत्ती का शिराविन्यास समांतर होगा।


BSEB Class 6 Science Solution प्रश्न 4. 

निम्न में से जलिकारूपी शिरा-विन्यास एवं समांतर शिराविन्यास वाली पत्तियों का अलग-अलग समूह बनायें।

धान, गेहूँ, मक्का, पीपल, आम, धनिया, तुलसी ।

उत्तर – जालिकारूपी शिरा विन्यास एवं समांतर शिरा विन्यास वाली पत्तियों का अलग-अलग समूह निम्नांकित हैं :

*जलिकारूपी शिरा-विन्यास

पीपल, आम, धनिया, तुलसी

*समांतर शिरा- विन्यास

धान, गेहूँ, मक्का


Science Class 6 Solutions in Hindi प्रश्न 5. 

पौधे में जड़ का क्या कार्य है ?

उत्तर – पौधे में जड़ के निम्नलिखित कार्य हैं :

(i) जड़ पौधों को मिट्टी से जकड़ कर रखती है।

(ii) जड़ तंत्र मिट्टी से जल तथा खनिज लवण का अवशोषण

(Absorption) करते हैं ।

(iii) जड़ मिट्टी के कणों को बाँधकर रखती है।

(iv) कई पौधों की जड़ों में खाद्य पदार्थ संचित (Food storage) रहते

हैं। पौधे संचित खाद्य पदार्थों का उपयोग आवश्यकता पड़ने पर करते हैं ।

(v) कुछ जड़ें पौधों को अतिरिक्त सहारा देती हैं।


Bihar Board Solution Class 6 Science प्रश्न 6. 

तना के दो कार्य बतायें ?

उत्तर – तना के दो कार्य निम्नलिखित हैं:

(i) तना पौधे का सबसे मजबूत भाग होता है।

(ii) जड़ों द्वारा अवशोषित किए गए जल को तना शाखाओं, पत्तियों तथा फूलों तक पहुँचाते हैं।


प्रश्न 7. जड़ के कितने प्रकार होते हैं?

उत्तर – जड़ मुख्यतः दो प्रकार की होती है :

(i) मूसला जड़ तथा (ii) झकड़ा जड़ I


प्रश्न 8. जड़ के दो मुख्य कार्य बताइए।

उत्तर – जड़ के दो मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं:

(i) जड़ पौधों को खड़ा रहने में स्तंभ का कार्य करती है ।

(ii) जड़ भूमि से जल तथा खनिज लवण को अवशोषित करती है ।


प्रश्न 9. पत्तियों के दो मुख्य कार्य बताइए ।

उत्तर–पत्तियों के दो मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं

(i) प्रकाश-संश्लेषण द्वारा भोजन तैयार करना तथा

(ii) श्वसन क्रिया में गैसों का आदान-प्रदान करना ।


प्रश्न 10. यदि किसी पौधे की जड़ रेशेदार हो, तो उसकी पत्ती का शिरा-विन्यास किस प्रकार का होगा ?

उत्तर – जिस पौधे की जड़ रेशेदार या झकड़ा हो, तो उसकी पत्ती का शिरा-विन्यास समांतर होता है।


प्रश्न 11. यदि किसी पौधे की पत्ती में जलिकारूपी शिरा-विन्यास हो, तो उसकी जड़ें किस प्रकार की होंगी?

उत्तर – यदि किसी पौधे की पत्ती में जालिकारूपी शिरा-विन्यास हो तो उसकी जड़ें रेशेदार या झकड़ा जड़ें होंगी।


प्रश्न 12. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

(क) जड़ें मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं: मूसला जड़ एवं…जड़ ।

(ख) जड़ें मिट्टी से जल एवं….का अवशोषण करती हैं ।

(ग) पौधों को तीन वर्गों में रखा गया है: शाक, झाड़ी एवं…l

(घ) झकड़ा जड़ का दूसरा नाम….जड़ है।

(ङ) जिन पत्तियों में शिराएँ एक-दूसरे के समांतर होती हैं, उसे….शिरा- विन्यास कहते हैं।

उत्तर : (क) झकड़ा, (ख) खनिज लवण, (ग) वृक्ष, (घ) रेशेदार, (ङ) समांतर ।


प्रश्न 13. सही विकल्प चुनिए :

'(क) आम है :

(i) शाक

(ii) झाड़ी

(iii) वृक्ष

(iv) कोई नहीं


(ख) पत्तियाँ जल का उपयोग बनाने के लिए करती हैं :

(i) भोजन

(ii) वाष्पोत्सर्जन

(iii) ऑक्सीजन

(iv) सभी में


(ग) जल की बूँदें पत्तियों से जलवाष्प के रूप में निकलती हैं ।

इस क्रिया को कहते हैं :

(i) वाष्पोत्सर्जन

(ii) प्रकाश-संश्लेषण

(iii) ऑक्सीकरण

(iv) कोई नहीं


(घ) मक्का के बीज में एक ही बीजपत्र होता है। अतः इसे…..कहते हैं ।


उत्तर : (क) (iii), (ख) (ii), (ग) (iii), (घ) एकबीजपत्री ।


अन्तिम शब्द

दोस्तों अब मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 7 पेड़-पौधों की दुनिया , से जुड़ी वे सभी जानकारियाँ मिल गयी होंगी, जिन्हें आप ढूंढ रहे थें। साथ ही यह लेख आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके जरूर बतायें। हमारी वेबसाइट viralstudys.com को विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद !


Top Post Ad

Below Post Ad

ads