Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 2 कोई देता अंडे, कोई देता बच्चे

Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 2 कोई देता अंडे, कोई देता बच्चे Text Book Questions and Answers and Summary

Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 2 कोई देता अंडे, कोई देता बच्चे

 

पर्यावरण और हम : भाग - 2

2. कोई देता अंडे, कोई देता बच्चे


पाठ की मुख्य बातें - चिड़ियाँ अंडे देती है। उन अंडों से बच्चे निकलते हैं । यदि कोई आदमी अंडे को छू दे तो वे खराब हो जाते हैं और तब इनसे बच्चे नहीं निकल सकते। अंडों से चिड़ियाँ के बच्चे निकलते ही चूँ चूँ की आवाज करने लगते हैं। चिड़ियों के अलावा मुर्गी, बत्तख, साँप, छिपकली, मछलियाँ, घड़ियाल, कछुआ आदि ये सब अंडे देते हैं । गाय, बकरी, कुतिया, सूअर, ह्वेल और डॉल्फिन पानी में रहते हुए भी मछली नहीं है ।


अब बताइए : प्रश्न और उनके उत्तर

कोई देता अंडे, कोई देता बच्चे Question Answer प्रश्न 1. 

(i) कौन-कौन से जीव-जन्तु अंडे देते हैं ?

उत्तर- निम्नलिखित जीव-जन्तु अंडे देते हैं :

चिड़ियाँ, मुर्गी, बत्तख साँप, छिपकली, घड़ियाल और कछुए अंडे देते हैं ।


Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Solutions प्रश्न 1. 

(ii) क्या अंडों से बच्चे तुरंत निकल आते हैं ? यदि कुछ दिनों के बाद निकलते हैं तो इस बीच अंडों के साथ उनकी माँ क्या करती है ?

उत्तर- नहीं, अंडों से बच्चे तुरंत नहीं निकल आते। कुछ दिनों के बाद बच्चे अंडों से बाहर आते हैं। इस बीच चिड़ियाँ अंडों पर बैठकर उन्हें ताप देती है, जिसे अंडा सेना कहते हैं।


Bseb Class 4 Paryavaran Solution प्रश्न 1. 

(iii) कुछ जीव-जन्तु एक बार में एक और कुछ एक बार एक बार में एक अंडा एक बार में अनेक अंडे देते हैं । इनके बारे में पता करके नीचे की सारणी में लिखिए ।

में एक

उत्तर :

क्र. स. एक बार में एक
 अंडा देनेवाले जीव
एक बार में अनेक 
 अंडा देनेवाले जीव
 1.  मुर्गी  चिड़िया 
 2.  बतख  घड़ियाल 
 3.  छिपकली  सांप
 4.  कोयल  कछुआ 

Paryavaran Aur Hum Class 4 Solutions प्रश्न 2. 

(i) पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ 7 पर बने चित्रों में क्या समानता है ?

उत्तर- पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ 7 पर बने चित्रों में समानता है कि ये चारों जीव बच्चे पैदा करते हैं । ये चारों अपना दूध अपने बच्चों को पिलाते हैं। गाय और औरत जहाँ कवल एक बच्चा देती है वहीं कुत्तियाँ और बिल्ली एक से अधिक बच्चे देती हैं ।


Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Solutions chapter 2 प्रश्न 2. 

(ii) कुछ जीव अंडे न देकर सीधे बच्चों को जन्म देते हैं। आपने आस-पास ऐसे बहुत से जीव-जन्तु और उनके बच्चों को देखा होगा । उनके नाम लिखिए ।

उत्तर-भैंस, घोड़ी, गदही, नीलगाय, सियार, लोमड़ी इत्यादि जीव अंडा न देकर सीधे बच्चा को जन्म देते हैं ।


कोई देता अंडे, कोई देता बच्चे Class 4 Solution प्रश्न 2. 

(iii) अलग-अलग जीव-जन्तुओं के बच्चों को हम अलग-अलग नामों से बुलाते हैं । नीचे कुछ जीव-जन्तुओं के नाम दिए गए हैं। उनके सामने उनके बच्चों के नाम लिखिए।

उत्तर :

जीव जंतु
का नाम
बच्चे का नाम   जीव जंतु
का नाम
बच्चे का नाम
 गाय  बछड़ा  बकरी  पाठी 
 भैंस  पड़रू  मनुष्य  बच्चा 
 कुत्ता  पिल्ला  सुअर  पिगलेट 
 भेड़  मेमना  शेर  छौना

प्रश्न 2. (iv) इन जीवों में से कुछ एक बार में एक बच्चे को ही जन्म देते हैं और कुछ एक से अधिक । अब इस सारणी को पूरा कीजिए ।

उत्तर :


क्र. स. एक बच्चे देने
वाले जीव
एक से अधिक बच्चे
 देनेवाले जीव 
 1.   गाय  कुत्ता
 2.  भैंस  बिल्ली
 3.  घोड़ा शेरनी 
 4.  हथन  बाघिन 

प्रश्न 3. आपने अपने घर में या आस-पास बहुत से जीवों के नवजात बच्चों को देखा होगा । ऐसे जीवों के नाम लिखिए जो पैदा होते ही :

(i) चलने लगते हैं : 

- गाय का बछड़ा

(ii) नहीं चलते हैं

- बिल्ली के बच्चे

(iii) जिनके मुँह में शुरू से दाँत होते हैं।:

- गाय का बछड़ा, भैंस का पड़रू, घोड़ी का बछेड़ा आदि

(iv) जिनके मुँह में शुरू से दाँत नहीं होते हैं :

- आदमी का बच्चा,  साँप का बच्चा


प्रश्न 4. क्या जानवर अपने बच्चों की देखभाल करते हैं ? किन्हीं दो जानवरों को ध्यान से देखिए । वे अपने बच्चों की देखभाल कैसे करते हैं ? लिखिए ।

उत्तर- बिल्ली, कुत्तिया, बाघिन अपने बच्चों की देखभाल सावधानी से करती है। गाय अपने बच्चे के पास किसी को जाने देना नहीं चाहती ।


प्रश्न 5. इस वर्ग में कुछ अंडे और कुछ बच्चे देनेवाले जीवों के नाम छिपे हैं। उन्हें खोजिए और लिखिए |

उत्तर :

बच्चे देने वाले जीव

  • चमगादड़

  • ऊँट

  • बंदर

  • हाथी

  • गिलहरी

  • डायनासोर

  • कंगारू, बकरी

अंडे देनेवाले जीव

  • शुतुरमुर्ग

  • कछुआ

  • छिपकली

  • अजगर

  • मच्छर

  • तितली


(शिक्षक बच्चे देनेवाले जीवों को लाल एवं अंडे देनेवाले जीवों को हरे रंग से रँगने की गतिविधि भी करवा सकते हैं ।)

प्रश्न 6. पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ 10 पर दी कविता को पढ़िए । कविता के आधार पर तालिका को भरिये :

उत्तर

क्र० सं०. बच्चे देनेवाले

  1. गाय

  2. हाथी

  3. हिरण

  4. ह्वेल 

  5. डॉल्फिन

  6. कुत्ता


क्र० सं०. अंडे देनेवाले

  1. मुर्गी

  2. बत्तख

  3. कछुआ

  4. अजगर

  5. घड़ियाल

  6. शुतुरमुग

Top Post Ad

Below Post Ad

ads