Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 1 रंग-बिरंगे खिलते फूल

Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 1 रंग-बिरंगे खिलते फूल Text Book Questions and Answers and Summary

Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 1 रंग-बिरंगे खिलते फूल


पर्यावरण और हम : भाग - 2

पाठ-1 रंग-बिरंगे खिलते फूल


पाठ की मुख्य बातें-  फूल अनेक रंगों के होते हैं। लाल, पीले, उजले फूलों के अतिरिक्त अनेक रंगों के मिलने से बने इन्द्रधनुषी रंग के भी फूल होते हैं। कुछ फूल केवल दिन में खिलते हैं तो कुछ फूल केवल रात में खिलते हैं। कुछ बाग-बागवानी में खिलते हैं तो कुछ पानी में ख़िलते हैं । इनके गंध काफी मोहक लगते हैं। रंगरेज फूलों को देखकर इसलिये प्रसन्न होते हैं क्योंकि फूलों से ही रंग बनते हैं। मधुमक्खियाँ इन्हीं का रस चूसकर मधु बनाती है। माली माला गूंथते हैं जिन्हें हम देवताओं को अर्पित करते है

 

अब बताइए : प्रश्न और उनके उत्तर

रंग-बिरंगे खिलते फूल Question Answer प्रश्न 1. 

आपने भी कई तरह के फूल देखे होंगे। इनके नाम लिखिए ।

उत्तर- मैंने अनेक तरह के फूल देखे हैं। उनके नाम हैं: गेन्दा, गुलाब, कनैल, धतूरा, चम्पा, चमेली, बेली, गुलदाउदी, बालसन, रजनीगंधा, गुलंचीन, अढ़ऊल, टेसू, सेमल, हरसिंगार, गुलमोहर ।


Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Solutions प्रश्न 2. 

किन्हीं दो फूलों के नाम बताइए :

(i) जो लाल रंग के हैं - गुलाब, कमल 

(ii) जो सफेद रंग के हैं - बेली, चमेली 

(iii) जिनका रंग पीला है - गेंदा, चम्पा 

(iv) जो पानी में उगते हैं - कमल, केवड़ा 

(v) जिनको आँख बंद करके भी - गुलाब, गेंदा 

खुशबू से पहचान सकते हैं


Paryavaran Aur Hum Class 4 Solutions प्रश्न 3. 

क्या आप बता सकते हैं कि कौन-से फूल दिन में खिलते हैं और कौन-से फूल रात में खिलते हैं ?

उत्तर : 

दिन में खिलनेवाले – रात में खिलनेवाले

1. गेंदा - हुश्ननहीना

2.गुलाब - हरसिंगार

3.बालसन - रजनीगंधा


Bihar board class 4 paryavaran book solution प्रश्न 4. 

किस मौसम में कौन-से फूल खिलते हैं ? सारणी में भरिए ।

उत्तर :

क्र० सं० सर्दी गर्मी बरसात  सालभर 
 1.  गुलाब  बेली  बालसन  गेंदा 
 2.  डहलिया  चमेली  टेसू  गुलाब
 3.  गुलदाउदी  कनैल  गुलमोहर  बेगनबेलिया
 4.  हरसिंगार  धतूरा  चम्पा  अढ़ऊल


Bseb class 4 Science solution प्रश्न 5. 

(i) आपने फूलों को भिन्न-भिन्न प्रकार के पेड़-पौधों पर खिलते हुए देखा होगा। कुछ फूल झाड़ीदार पौधों पर खिलते हैं, कुछ बड़े-बड़े पेड़ों पर और कुछ लंबी-लंबी लताओं पर । इनके नाम सारणी में लिखिए ।

उत्तर :

क्र० सं० पेडों पर झाड़ीदार पौधों पर लताओ पर
 1.  कनैल  चमेली  बेगनबेलिया
 2.  हरसिंगार  बेली  जापानी गुलाब
 3.  गुलमोहर  गुलाब  चमेली 
 4.  सेमल  गेंदा  लौकी 


Bihar board class 4 paryavaran book Chapter 1 solution प्रश्न 5. 

(ii) क्या कोई ऐसे पेड़-पौधे हैं जिन पर फूल नहीं खिलते हैं ? लिखिए।

उत्तर-(क) पान, (ख) बेत, (ग) क्रोटॉन, (घ) मनी प्लांट


प्रश्न. 6. (i) आप अपने साथियों के साथ आस-पास के पौधों पर खिले किसी फूल को

उत्तर – खुद से करें


प्रश्न 6. (ii) अब बताइए :

→ आपने किस फूल को देखा ?

उत्तर - गुलाब

→ फूल का रंग कौन-सा है ?

उत्तर - गुलाबी

→ क्या फूल में गंध है ?

उत्तर - हैं 

→ फूल का पौधा जमीन पर है या पानी में ?

उत्तर - जमीन पर

→ फूल का आकार कैसा (वृत्ताकार/गोल/घंटीनुमा/ कटोरीनुमा या उन सबसे अलग)

उत्तर - गोल 

→अकेले खिलंता है या गुच्छों में ?

उत्तर -अकेले

→ फूलों में कितनी पंखुड़ियाँ है ?

उत्तर -10

→ पंखुड़ियाँ आपस में जुड़ी हैं या अलग-अलग हैं ?

उत्तर- अलग-अलग हैं

→ पंखुड़ियों के निचले हिस्से को ढँकनेवाली अंखुड़ियाँ किस रंग की हैं ?

उत्तर - हरी

→ इन अंखुड़ियों की संख्या कितनी है ?

उत्तर - छः

→ अंखुड़ियाँ आपस में जुड़ी हैं या अलग-अलग हैं ?

(इस गतिविधि को 4-5 फूलों के साथ कीजिए ।)

उत्तर - अलग-अलग


प्रश्न 7. अपने आस-पास की किन्हीं तीन पौधों की कलियों और फूलों का चयन कीजिए । इन पौधों पर खिली हुई एक-दो कलियों पर धागा बाँधकर निशान लगाइए । अब कुछ दिनों तक लगातार इन कलियों को ध्यान से देखिए और बताइए कि कलियाँ कितने दिनों में खिलकर फूल बन गई ।

उत्तर :

फूल का नाम पहली बार किस तिथि
 को कली देखा
किस तिथि को
 कली फूल बन गई 
 गुलाब  31-3-22  4-4-22
 उर्हुल  31-3-22  4-4-22
 कनैल  31-3-22  4-4-22

पाठ से फूल कई लोगों की रोजी-रोटी के साधन हैं। कुछ लोग फूलों की खेती करते हैं, तो कुछ लोग फूल या उससे बनी चीजों की खरीद-बिक्री करते हैं


प्रश्न 8. क्या आपके गाँव या शहर में कोई फूल बेचनेवाला / वाली है ? उनके पास जाकर पता कीजिए:

(i) वह कौन-कौन से फूल बेच रहा / रही है ? प्रत्येक फूल का मूल्य क्या है ?

उत्तर :

क्र. स. फूल का नाम  मूल्य 
 1.  बेला  2 रुपया लड़ी 
 2.  गेंदा  5 रुपया लड़ी 
 3.  गुलाब  5 रुपया पीस 
 4.  चमेली  3 रुपया लड़ी 

(ii) वह फूल कहाँ से लाता / लाती है ?

उत्तर- वह फूल बाजार से खरीदकर लाता है


(iii) वह फूलों से बनी किन-किन चीजों की बिक्री करता करती है ? फूलों से बनी विभिन्न चीजों के मूल्य क्या हैं ?

उत्तर :

क्र. स. फूल से बनी सामग्री  मूल्य 
 1.  बेला  2 रुपया लड़ी 
 2.  गेंदा  5 रुपया लड़ी 
 3.  गुलाब  5 रुपया पीस 
 4.  चमेली  3 रुपया लड़ी 
 5.  बुके  100 रुपया एक

एश्न 9. (i) क्या आपके गाँव में फूलों की खेती होती है ?

उत्तर- नहीं, मेरे गाँव में फूलों की खेती नहीं होती ।


प्रश्न (ii) इससे क्या लाभ होता है ?

उत्तर- फूलों की खेती जहाँ होती है, वहाँ अनेक लाभ हैं। वहाँ का पर्यावरण स्वच्छ रहता है और सभी जगह हरियाली दिखती है । फूल उपजाने वालों को काफी आर्थिक लाभ होता है।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads