Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 3 घर प्यारा

Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 3 घर प्यारा Text Book Questions and Answers and Summary

BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 3 घर प्यारा

Bihar Board Class 4 Hindi घर प्यारा Text Book Questions and Answers

पाठ-3
घर प्यारा
-दिविक रमेश
 
अभ्यास
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions प्रश्न 1. 
कविता के अनुसार घर में कौन-कौन से जीव-जंतु रहते हैं ?
उत्तर - कविता के अनुसार घर में चूहे, मच्छर, मकड़ी, छिपकली, चिटियाँ, तिलचट्टे तथा पंक्षी रहते हैं ।

घर प्यारा Question Answer प्रश्न 2. 
इसके अलावे और कौन-कौन से जीव-जन्तु आपके घर में रहते हैं। उनमें से किसी एक का चित्र बनाकर उसके बारे में कुछ बताइए । ध्यान रहे, कहीं कुछ छूट न जाए।
उत्तर – कविता में जितने जीव-जन्तु के नाम आये हैं उसके अलावा हमारे घर में एक कुत्ता भी रहता है।
मेरा कुत्ता बहुत ही सुन्दर है । वह प्रायः सम्पूर्ण रात्रि जगता है। किसी को आहट पाकर वह तुरन्त सतर्क होकर भूँकने लगता है जिससे हमलोग भी जग जाते हैं। मेरा कुत्ता बड़ा ही सुन्दर नश्ल का कुत्ता है। उसकी आवाज बहुत बुलन्द है। जब कभी मैं या मेरे परिवार के लोग उसे पुकारते हैं तो वह निकट आकर पूँछ हिलाने लगता है। वह तब तक वहाँ खड़ा रहता है जब तक मैं या मेरे परिवार के अन्य लोग उसके शरीर को सहलाते नहीं। शरीर को सहलाने पर वह शांतचित्त होकर
बैठ जाता है। कुछ देर के बाद ही वह उठकर अन्यत्र जाता है।
एकबार मेरे घर में चोर आया । हमलोग सोये थे । कुत्ता भौंकने लगा । लेकिन हमने उसकी आदत मानकर नहीं उठे । वह कुता मेरे पास आकर भौंकने लगा। जब मैंने बिछावन नहीं छोड़ा, तो वह मेरे शरीर पर चढ़कर मेरे मुँख के पास मुझे देख-देखकर भौंकने लगा। मैंने समझा कि यह कुत्ता मुझे काटना चाहता है। मैं शीघ्रता से उठकर उसे पीटने की इच्छा से डण्डा निकालने के लिए अपने घर में घुसा। चोर उसी घर में थे। मुझे देखते ही चोर सामान छोड़कर भाग खड़े हुए। तब
मैं समझा कि यह कुत्ता मेरे साथ इस प्रकार क्यों भौंक रहा था। मैं कुत्ता को प्यार से सहलाने लगा । कुत्ता शांत होकर मेरे पलंग के नीचे लेट गया ।

अनुमान लगाइए
Class 4 Hindi Bihar Board प्रश्न 1. 
आपको कैसे पता चलता है कि घर में चूहे हैं ।
बिल से ।
मकड़ियाँ हैं—मकरी के जाल से ।
पक्षी हैं— घोंसले से ।
मच्छर हैं—घूमने से ।

Bihar Board Class 4 Hindi Book Question Answer प्रश्न 2. 
चीटियाँ कतार बाँधकर कहाँ जाती होंगी ?
उत्तर- अपने बिल में ।

Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution Chapter 3 प्रश्न 3. 
छिपकली गश्त क्यों लगा रही होगी ?
उत्तर – मच्छर, मक्खी को खाने के लिए।

Kopal Hindi Book Class 4 Solutions प्रश्न 4. 
तिलचट्टे घर में कहाँ रहते होंगे ?
उत्तर- नाले आदि गन्दी जगहों में ।

Kopal Class 4 Solutions प्रश्न 5. 
पक्षी किस चीज पर झपट रहे होंगे ?
उत्तर – खाने की चीज पर ।


बातचीत के लिए
Ghar Pyara Class 4 Solutions प्रश्न 1. 
घर में चींटियाँ, मच्छर और चूहे क्या हानि पहुँचाती हैं ?
उत्तर – चींटिया हमारे घर के खाने की वस्तु में लग जाते हैं। दूध में मिठाई में प्राय: चींटियाँ लगकर उसे खराब कर देती हैं।

मच्छर - हमारे घर में मच्छर होने से हमें सोना मुश्किल हो 
जाता है मच्छर के काटने से मलेरिया आदि रोग हो जाते हैं।

चूहे- हमारे घर के कपड़े काट देते हैं। हमारी किताबें काट देते हैं। खाना भी लेकर भाग जाता है।

Bihar Board Class Four Hindi प्रश्न 2. 
क्या चूहे हमेशा नुकसान पहुँचाते हैं? क्या इनसे कोई फायदा भी है ? घर में पिताजी, अम्माँ से बात करके पता कीजिए।
उत्तर- हाँ, चूहे सदैव नुकसान ही पहुँचाते हैं। घर में पिताजी और अम्माँ जी से भी पूछा । दोनों ने बताए कि चूहे से कभी फायदे नहीं हैं।

Class 4 Hindi Bihar Board प्रश्न 3. 
बच्चा जीव-जन्तुओं को उनका घर मानने के लिए क्या कारण बताता है ?
उत्तर – बच्चा माँ से कहता है कि मेरा घर सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि अन्य जितने जीव इस घर में हैं उन सबों का यह घर है। क्योंकि इस घर को वे अपना ही घर मानकर रहते हैं ।

Bihar Board 4th Class Hindi प्रश्न 4. 
आपके घर में कौन-कौन रहते हैं ? परिवार के सदस्यों का नाम लिखिए ।
उत्तर – हमारे घर में हमारे 
दादाजी - श्री चक्रधर झा
दादीजी - श्रीमती अहिल्या देवी
पिताजी - श्री नूनूलाल झा
माताजी - श्री विन्दवासिनी देवी
बड़े भाई - श्री राम बालक झा
बड़ी भाभी - श्रीमती उषा देवी
बहनें - सीता, गीता, मीता, सरिता ।

Class 4 Chapter 3 Hindi Bihar Board प्रश्न 5. 
अपने घर के बारे में कुछ बताइए ।
उत्तर – मेरा घर मंझौल ग्राम में है। मेरा घर पक्का है। मेरे घर में चार कमरे हैं। रसोईघर और स्नानघर अलग-अलग हैं। आँगन में एक नलकूप गड़ा है जिसके पानी का उपयोग हमलोग करते हैं। मेरा घर स्वच्छ और सुन्दर डिजायन में बना है। घर में एक पूजा घर भी है। हमलोग अपने घर में खुशी से रहते हैं|

तरह-तरह के घर
प्रश्न 1. बताइए, इनके घर को क्या कहते हैं ?
(i) चूहा के घर को बिल कहते हैं ।
(ii) मकरी के घर को जाल कहते हैं ।
(iii) चीता के घर को बारा कहते हैं ।
(iv) गाय के घर को गोशाला कहते हैं ।

प्रश्न 2. पता कीजिए, ये जीव-जंतु कहाँ रहते हैं—
उत्तर-
चीटियाँ — बिल में ।
दीमक — मिट्टी में ।
मछली — पानी में ।
चीता — बारे में ।
खरगोश — झाड़ी में ।

कतार ही कतार
Ghar Pyara Bihar Board Class 4 Hindi प्रश्न 1. 
आपने कतार कहाँ-कहाँ देखी है ?
उत्तर – हमने कतार विद्यालय में स्टेशन टिकट की खिड़की पर बैंक में, धार्मिक स्थलों पर इत्यादि ।

Bihar Board Solution Class 4 Hindi प्रश्न 2. 
आप कब-कब कतार में खड़े हुए हैं? आपको कतार में खड़ा क्यों किया जा है ? आपको कतार में खड़ा होना कैसा लगता है ?
उत्तर – विद्यालय में प्रार्थना के समय, स्टेशन पर टिकट कटाते समय और मंदिर में देव दर्शन के समय में हम कतार में खड़े हुए हैं। हमें कतार में इसलिए खड़ा किया जाता है कि कार्य सुचारू रूप से हो सके | लोग झगड़े नहीं। अथवा कोई वंचित न रह जाएँ। हमें कतार में खड़ा होना अच्छा लगता है ।

प्रश्न 3. कतार के लिए एक और शब्द बताइए ।
उत्तर – पंक्तिबद्ध ।

भाषा की बात
प्रश्न 1. उदाहरण की तरह शब्द लिखिए ।
उत्तर- 
मच्छर = अच्छा
गस्त = दुरूस्त ।
मस्त = आनन्द ।
प्यारा = बहुत ।

प्रश्न 2. उदाहरण की तरह वाक्यों को दूसरे तरीके लिखिए ।
उदाहरण- 
सबका ही है घर यह प्यारा
यह सबका ही प्यारा घर है।

(क) देखो तो कैसे ये चूहे
खेल रहे हैं पकड़म पकड़ी।
उत्तर – देखो तो ये चूहे पकड़म-पकड़ी कैसे खेल रहे हैं ।

(ख) अरे कतारें बाँधे-बाँधे
कहाँ चींटियाँ दौड़ी जाती ।
उत्तर – अरे चींटियाँ कतारें बाँधे-बाँधे कहाँ दौड़ी जातीं ।

प्रश्न 3. इन शब्दों में अंतर समझते हुए वाक्य बनाइए

झपटना - कौवा बच्चा के हाथ से रोटी झपट लिया ।
पकड़ना - बिल्ली चूहा को पकड़ लिया ।
खींचना - वह सीता की बाल खींच रही है
छीनना - उच्चके रुपये छीन लेते हैं ।
लपकना - मिठाई देख बच्चे उस पर लपकते हैं।

प्रश्न 4. कविता के लिए दो शीर्षक लिखिए। आपने ये शीर्षक क्यों चुना ? कारण भी बताइए ।
उत्तर –
(i) 'सबका घर' यह शीर्षक इसलिए चुन लिया, क्योंकि हमारे घर में जितने जीव-जन्तु हैं, उनका यह अपना ही घर है।
(ii) 'अपना घर सबको है प्यारा'—यह शीर्षक इसलिए रखा गया क्योंकि अगर हमारे घर में कोई अपना घर बनाते हैं तो उस घर को छोड़ना नहीं चाहते।


Top Post Ad

Below Post Ad

ads