Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 2 चार मित्र Text Book Questions and Answers and Summary
BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 2 चार मित्र
Bihar Board Class 4 Hindi चार मित्र Text Book Questions and Answers
चार मित्र (कहानी)
- विष्णु शर्मा ( पंचतंत्र के रचयिता)
अभ्यास
कहानी में से-
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution प्रश्न 1.
बताइए, बाकी तीनों मित्रों में से किसने क्या किया जब-
(क) बहेलिए ने हिरण को पकड़ा।
(ख) बहेलिए ने कछुए को पकड़ा ।
उत्तर –
(क) बहेलिए ने जब हिरण को पकड़ा तो अन्य तीनों मित्रों में चूहा ने चिन्ता जाहिर की, कौवा खोजकर पता लगाया कि हिरण जाल में फँस गया । पुनः वह कछुआ के पास आकर
चूहा को जाल काटने का सुझाव दिया। पुनः चूहा को अपने पीठ पर बैठाकर हिरण के पास ले गया। चुहा जाल काटा। कछुआ भी बाद में वहाँ आया ।
(ख) बहेलिय ने जब कछुआ को पकड़ा तो कौवा ने चूहा और हिरण से कछुआ को बचाने का उपाय पूछा । हिरण उपाय बताता है। बहेलिए के आगे जाकर घास चरने लगता है। जब
बहेलिए ने कछुआ सहित जाल को धरती पर रखकर हिरण को मारने के लिए दौड़ा तो चूहा ने जाल काटा । हिरण तेजी से भाग गया ।
चार मित्र Question Answer प्रश्न 2.
बहेलिया क्या काम करता है ?
उत्तर- बहेलिया जंगल में जाकर पशु-पक्षियों का शिकार करता है।
चार मित्र Bihar Board Class 4 Hindi Solutions प्रश्न 3.
क्या आपके गाँव में बहेलिया है ? वे चिड़ियाँ पकड़कर क्या करते होंगे ? वे कैसी चिड़ियाँ पकड़ते होंगे ?
उत्तर – हमारे गाँव में भी बहेलिए हैं। वे चिड़ियाँ पकड़कर उसे बेच डालते हैं तथा कुछ चिड़िया को मारकर खाते भी हैं। प्रायः वे वैसी चिड़िया पकड़ते हैं जो पाले जाते हैं जैसे- सुग्गा,
कबूतर, मैना आदि। कुछ ऐसे चिड़िया को भी पकड़ते हैं जिसको खाया जाता है। जैसे—बटेर, पंडुक, बगुला, सारस इत्यादि ।
Char Mitra Class 4 Solutions Bihar Board प्रश्न 4.
अपने मित्र को देख जाल में फँसे हिरण की आँखों में आँसु क्यों आ गए ?
उत्तर – अपने मित्र कौवा को देख जाल में फँसे हिरण के आँखों में प्रेम के आँसू आ गये । मित्र हो तो ऐसा जो किसी मित्र को विपत्ति में फँसा देखकर विपत्ति से निकालने के लिए
प्रयत्नशील हो। धन्य है वह मित्र। इस भावनावश हिरण के आँखों में आँसू आ गये ।
खराब दिन-
" आज तो दिन ही खराब है।" बहेलिए ने सोचा जब उसके हाथ कोई शिकार नहीं लगा ।
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions प्रश्न 1.
आपके लिए स्कूल में अच्छा कब होता है और कौन-सा दिन बुरा होता है ?
उत्तर – हमारे लिए स्कूल में अच्छा दिन वह होता है जिस दिन हम होमवर्क बनाकर ले जाते हैं और बुरा दिन वह होता है जिस दिन हम होमवर्क पूरा नहीं करते हैं ।
Bihar Board Class 4 Hindi Chapter 2 Question Answer प्रश्न 2.
किसी खराब दिन को अच्छा दिन कैसे बनाया जा सकता है ?
उत्तर – किसी खराब दिन को अच्छा दिन बनाने के लिए सबसे पहले तो हमें अपने कार्य को भलीभाँति कर लेना चाहिए। इसके लिए हमें अपने मित्रों से भी सहायता प्राप्त करना चाहिए। या अपने से बड़े बुजुर्गों से सहायता लेकर खराब दिन को अच्छा दिन में बदला जा सकता है।
क्या होता अगर–
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution Chapter 2 प्रश्न 1.
कौवे को हिरण दिखाई न देता ।
उत्तर – कौवे को हिरण दिखाई न देता तो. हिरण शिकारी के हाथों मारा जाता और कौवा चूहा तथा कछुआ को अपने मित्र से हाथ धोना पड़ता ।
Bihar Board Class Four Hindi प्रश्न 2.
चूहे से बहेलिया का थैला न कटता ।
उत्तर-चूहे से बहेलिया का थैला न कटता तो कछुआ मारा जाता तथा अन्य तीनों को मित्र कछुआ से हाथ धोना पड़ता ।
कौवे की बात-
"कौवे ने हिरण को खोज निकालने और उसके जाल में फँसे होने की सारी कहानी अपने मित्रों से कह सुनाई" उसने क्या-क्या बताया होगा ? लिखिए ।
उत्तर – कौवे ने बताया होगा कि-"मैं उड़ते हुए मित्र हिरण को पुकार भी रहा था, "मित्र हिरण तुम कहाँ हो, प्यारे मित्र हिरण तुम कहाँ हो तो मैंने एक जगह हल्को आवाज सुनी तो मुझे
लगा कि मेरा मित्र हिरण ही पुकार कर कह रहा है- "मैं यहाँ हूँ मुझे बचाओ। मुझे बचाओ। मैं उसे आश्वासन देकर आया हूँ कि अपने मित्र के साथ विचार-विमर्श कर शीघ्र तुझे जाल से
छुड़ाता हूँ। मित्र जल्दी करो ।
मित्रता-
Class 4 Hindi Bihar Board प्रश्न 1.
चारों मित्र मिलकर क्या करते होंगे ? अपनी कल्पना से बताइए।
उत्तर – चारों मित्र मिलकर एक-दूसरे की सहायता करते होंगे। जब कोई मित्र विपत्ति में पड़ जाता होगा, तो परस्पर बैठकर निदान के उपाय सोचकर बचाने का उपाय करते होंगे। क्योंकि एकता में इतना बल है कि मुश्किल काम भी सिद्ध हो जाता है।
Class 4 Hindi Bihar Board प्रश्न 2.
आप अपने मित्रों के साथ मिलकर क्या-क्या काम करते हैं ? लिखिए ।
उत्तर – हम अपने मित्रों के साथ मिलकर खेलते हैं। मित्रों के साथ मिलकर पढ़ते हैं। परस्पर मिलकर हमलोग कुछ मनोरंजक हँसी-मजाक कर लेते हैं। मित्रों के साथ मिलकर खाते हैं। गीत गाते हैं। नाचते भी हैं। कभी-कभी मित्रों के साथ मिलकर सहभोज का आयोजन भी करते हैं । इत्यादि ।
Kopal Hindi Book Class 4 Solutions प्रश्न 3.
आपको अपने दोस्तों की जरूरत कब-कब पड़ती है ?
उत्तर – हमें अपने दोस्तों की जरूरत तब पड़ती है जब खेलते हैं। स्कूल में जब कोई प्रोग्राम होता है तथा जब हम किसी विपत्ति में पड़ जाते हैं तब हमें अपने मित्रों की जरूरत पड़ती है। विवाह आदि शुभ-समयों में भी हमें मित्रों की जरूरत पड़ती है।
Bseb Class 4 Hindi Solution प्रश्न 4.
ऐसे कौन-कौन से काम हैं जो आप अपने दोस्तों के साथ करना पसंद करते हैं ?
उत्तर – हम अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेलना, खाना, नाचना, गाना, बात करना स्कूल में होने वाले प्रोग्राम आदि को करना पसन्द करते हैं ।
आपकी कहानी-
मान लीजिए बहेलिया दूसरी बार भी हिरण को पकड़ लेता, फिर कहानी आगे कैसे बढ़ती ? अपने मन से कहानी लिखिए
उत्तर – यदि बहेलिया के द्वारा दूसरी बार भी हिरण पकड़ लिया जाता तो कहानी आगे बढ़ सकती थी—
बुद्धि को बलिहारी
कौवा, हिरण चूहा और कछुआ में सबसे तेज बुद्धि वाला कौवा होता है। जब उसका मित्र हिरण पुनः शिकारी के हाथ पकड़ा जाता है, तो हिरण निराश हो गया। अब कौन बचायेगा। कौवा बार-बार हिरण से कह रहा था मित्र हिरण धैर्य धरो! धैर्य धारण करो। कौवे की आवाज को बहेलिया तो समझ नहीं रहा था लेकिन हिरण अपने मित्र की बात बड़ी सावधानीपूर्वक सुन रहा था। उड़ते हुए कौवा ने कहा- मित्र हिरण ! अपना श्वास रोककर पेट फूला तुम्हारा पेट फूला देखकर तुझे मरा मानकर धरती पर रखेगा और जब मैं आवाज करूँगा तो तुम तेजी पेट से उठकर भाग जाना । हिरण अपने बुद्धिमान मित्र कौवे की बात मानकर वैसा ही किया । फूलाकर श्वास रोक लिया। बहेलिया अपने घर जाकर उस हिरण को मरा मानकर आंगन में रखकर हिरण को काटने का औजार लाने के लिए जब अपने घर में प्रवेश कर जाता है तो कौवा ने आवाज लगाई, मित्र भागो । बस क्या था, उसी समय हिरण लम्बी छलांग लगाकर भाग निकला। बहेलिया हिरण को भागते देखकर भी कुछ नहीं कर सका। ठीक कहा गया है कि जो काम उपाय से होता है। उसमें सफलता अवश्य मिलती है।
कुछ मजे के लिए –
यह कहानी पंचतंत्र नाम की पुस्तक से ली गई है। इस पुस्तक में और भी कई कहानियाँ हैं । इस पुस्तक से और कहानियाँ पढ़िए और कक्षा में सुनाइए-
सबसे ज्यादाइस कहानी में कौन सबसे
* तेज – हिरण ।
* बहादुर – चूहा ।
* समझदार – कौवा ।
* लालची – बहेलिया ।
* मूर्ख – बहेलिया ।
* मिलनसार – कछुआ ।