Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 4 बिल्ली का पंजा Text Book Questions and Answers and Summary
Bseb Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 4 बिल्ली का पंजा
Bihar Board Class 4 Hindi बिल्ली का पंजा Text Book Questions and Answers
पाठ- 4
बिल्ली का पंजा
अभ्यास
कहानी में से
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions प्रश्न 1.
चारों मित्रों ने बिल्ली क्यों पाली ?
उत्तर – चारों मित्र चूहे से परेशान होकर उसके खातमें का सरल उपाय मानकर बिल्ली पाली ।
Kopal Hindi Book Class 4 Solutions प्रश्न 2.
चारों मित्र पंचायत में क्यों पहुँचे ?
उत्तर – जब बिल्ली का आगे का दायाँ पंजा के कारण गोदाम में आग लग गई तो गंगाधर के अतिरिक्त अन्य तीनों मित्रों ने गंगाधर को दोषी मानकर हर्जाना माँगा तो गंगाधर उलझ जाता है। चारों में झगड़े आरम्भ हो जाती। झगड़े के निबटारा हेतु चारों मित्र पंचायत में पहुँचे।
Bihar Board Class 4 Hindi Chapter 4 Question Answer प्रश्न 3.
तीनों मित्रों को नुकसान की भरपाई क्यों करनी पड़ी ?
उत्तर – पंचों के निर्णय के अनुसार नुकसान की भरपाई तीनों मित्रों को करनी पड़ेगी ।
आपके विचार
बिल्ली का पंजा Question Answer प्रश्न 1.
आपके विचार से पंचायत ने सही फैसला किया या गलत ? अपने उत्तर के कारण भी बताइए ।
उत्तर- हमारे विचार से पंचायत का फैसला गलत नहीं था। फैसले में गंगाधर को दोषी मानकर चारों को नुकसान का भरपाई करने को कहा जाता तो चारों अपना-अपना नुकसान सहकर अलग-अलग व्यापार करना चाहते तो व्यापार सम्भव नहीं था। अतः पंचों ने खूब विचार कर निर्णय दिया जिससे कि पुनः व्यापार प्रारम्भ हो जाय। यदि केवल गंगाधर को दोषी करार दिया जाता तो एक आदमी से व्यापार आरम्भ नहीं हो सकता था अतः व्यापार के नुकसान में तीनों को दोषी मानकर फैसला दिया गया जिससे व्यापार आरम्भ हो जाय तथा चारों की मित्रता बनी रहे।
बिल्ली का पंजा Class 4 Question Answer Bihar Board प्रश्न 2.
क्या चारों ने चूहों की समस्या का सही हल सोचा था ? अपने उत्तर के कारण बताइए ।
उत्तर – चारों मित्रों ने चूहों की समस्या का सही हल नहीं सोचा। क्योंकि गलत हल सोचने के कारण ही तो गोदाम में आग लगी।
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution Chapter 4 प्रश्न 3.
अगर आप उन चारों के साथ होते तो चूहों से छुटकारा पाने के लिए क्या उपाय करते ?
उत्तर – हम उन चारों के साथ होते तो चूहों से छुटकारा पाने के लिए चूहों की दवा गोदाम में डलवाकर चूहे से छुटकारा दिलवा सकते थे।
व्यापार-
चारों मित्र रूई का व्यापार करते थे ।
Kopal Class 4 Solutions प्रश्न 1.
व्यापार क्या होता है ?
उत्तर – किसी सामान को खरीदकर लाभ के लिए कुछ अधिक दाम पर बेचना व्यापार कहलाता है
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution प्रश्न 2.
व्यापार करने वाले को क्या कहते हैं ?
उत्तर – व्यापार करने वाले को व्यापारी कहते हैं ।
BSEB Class 4 Hindi Solution प्रश्न 3.
आपके मोहल्ले या गाँव में भी अनेक लोग व्यापार करते होंगे ? वे कौन-कौन से व्यापार करते हैं ?
उत्तर – हमारे गाँव में अनेक लोग व्यापार करते हैं। उसमें से कुछ लोग छड़, कुछ लोग गिट्टी, बालू, सिमेन्ट का व्यापार, कुछ लोग ईंट का व्यापार, कुछ कोयले, लकड़ी का व्यापार, कुछ लोग कपड़े के व्यापारी हैं तो कुछ लोग चावल, दाल, आँटा, तेल इत्यादि का व्यापार करते हैं ।
लड़ाई के कारण
Billi Ka Panja Question Answer प्रश्न 1.
चारों बहुत पुराने और गहरे मित्र थे। फिर उनमें इतनी जल्दी लड़ाई क्यों हो गई ? आपस में बातचीत करके पता लगाइए ।
उत्तर – चारों बहुत पुराने और गहरे मित्र थे। फिर भी उनमें इतनी जल्दी लड़ाई इसलिए हो गई क्योंकि उनलोगों ने जो चूहे से होने वाले नुकसान से बचने के लिए बिल्ली पालने का निर्णय लिया वह निर्णय ही गलत था। गलत निर्णय से अधिक नुकसान हो जाता है। वही हुआ भी पूरे गोदाम बिल्ली पालने के फेर में जल गया ।
Bihar Board Class 4 Hindi प्रश्न 2.
आपकी अपने मित्रों से किन बातों पर अनबन होती है ? फिर सुलह कैसे होती है ?
उत्तर – हम अपने मित्रों से बात-बात पर अनबन कर लेते हैं। जैसे—खेलने के समय में विशेष रूप से अनबन हो जाती है। लेकिन हमारे खेल के निर्णायक (कैप्टन या एम्पायर) अपने
निर्णय से खेल को निर्णायक मोड़ पर ला देते हैं और पुनः खेल आरम्भ हो जाता है।
कहानी में बदलाव-
प्रश्न – इस कहानी में कोई एक व्यक्ति या वस्तु हटा दें ताकि चारों मित्रों में लड़ाई न हो ।
उत्तर – इस कहानी से अगर एक बिल्ली को हटा देते हैं तो चारों मित्र में लड़ाई नहीं होगी ।
घर के प्राणी
प्रश्न 1. घर में रहने वाले वैसे जीव-जन्तुओं की सूची बनाएँ जिनसे आप छुटकारा पाना चाहते हैं ।
उत्तर—घर में रहने वाले वैसे जीव-जन्तुओं की सूची निम्नलिखित हैं जिनसे हम छुटकारा पाना चाहते हैं ।
1. चूहे, 2. चीटियाँ, 3. मकड़ी, 4. तिलचट्टे, 5. मच्छर, 6. गिरगिट, 7. मक्खियाँ इत्यादि ।
प्रश्न 2. उनसे छुटकारा पाने के लिए लोग क्या करते हैं ?
उत्तर– उनसे छुटकारा पाने के लिए लोग दवाई का प्रयोग करते हैं। कुछ के लिए रासायनिक द्रव पदार्थों का उपयोग करते हैं। सफाई कर के भी मच्छर, मक्खियों से छुटकारा पाया जाता है । कुछ लोग पंखे चलाकर, बिजली जलाकर भी मच्छर-मक्खी से बचते हैं। धुआँ जलाने से भी मच्छर भागता है। चूहे को पकड़ने के लिए पिंजरे का भी उपयोग करते हैं इत्यादि ।
रूई-
Class Four Hindi Bihar Board प्रश्न 1.
रूई कैसे बनती है ? रूई किस-किस काम में आती है ?
उत्तर – रूई कपास से धुनकर तैयार किया जाता है। कपास की खेती होती है। रूई से सूता बनता है और सूता को कपड़े बनाने के काम में लाया जाता है । इसके अतिरिक्त रूई रजाई, तोसक, तकिया बनाने के काम में आती है।
Class 4th Hindi प्रश्न 2.
क्या आप धुनिया के बारे में जानते हैं ? वे क्या काम करते हैं ? क्या उनकी जगह किसी और ने ले ली है ?
उत्तर – हाँ, हम धुनिया के बारे में जानते हैं। वे रूई को धुनने का काम करते हैं, रजाई, तोसक, तकिया बनाते हैं। हाँ, धुनिया की जगह आजकल मशीन ले लिया है जहाँ कपास धुनने का काम होता है।
भाषा की बात
प्रश्न 1. रूई शब्द में "र" के साथ ऊ की मात्रा लगी है। कभी-कभी र के साथ उ की मात्रा भी लगाई जाती है। दोनों मात्राओं की आवाज और लिखने के तरीके में अंतर होता
है। कई बार जल्दबाजी में हमारा ध्यान इस अंतर पर नहीं जा पाता ।
उत्तर- ऊ की मात्रा जबर में लगती है तो "रू" लिखा जाता है तथा ऊ की ध्वनि देर तक होती है। उदाहरण- रूई, अमरूद ।
"उ" की मात्रा जब र में लगाते हैं तो रु बनता है।
उदाहरण- रुपया, रुद्र इत्यादि ।
उ की मात्रा बोलने में कम समय लगता है।
प्रश्न 2. नीचे लिखे शब्दों में "उ" या "ऊ" की मात्रा लगानी है। सही मात्रा सही जगह पर लगाइए
उत्तर – रूई । रुपया। रूस्तम । बारूद, शुरू मारूँ । अमरूद | गुरु | जरूर | तरु |
प्रश्न 3. चूहे बिल्ली पर लिखी कविता को पूरा करें।
उत्तर-
आगे चूहा पीछे बिल्ली
उड़ा रही थी उसको खिल्ली ।
बिल्ली जब बढ़ाई अपना पैर,
बचा न अब चुहे का खैर।
बिल्ली ने मारा पंजा जब,
चूहे का हो गया अन्त तब