Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 3 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 6 पत्ता हूँ मैं हरा-हरा

Bihar Board Class 3 Paryavaran aur Hum Solutions Chapter 6 पत्ता हूँ मैं हरा-हरा Text Book Questions and Answers and Summary

Bihar Board Class 3 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 6 पत्ता हूँ मैं हरा-हरा

पर्यावरण और हम : भाग - 1 
पाठ-6
पत्ता हूँ मैं हरा-हरा

पाठ का सारांश — पत्तों की हरियाली बाग-बगीचे एवं आँगन में हरे-भरे नजर आती है। पत्तों की हरियाली से चारों तरफ का वातावरण बहुत ही सुन्दर लगता है। हमलोग जानते हैं कि जबवसंत ऋतु आती है तो पेड़-पौधे के पत्ते हरे-हरे हो जाते हैं। फिर पुराने पत्ते नीचे गिरकर सूख जाते हैं। जब हवा चलती है तो पत्ते हिलते हैं। पत्ते कई प्रकार के होते हैं। जब पेड़ में पानी दिया जाता है तो पत्ते हरे हो जाते हैं और धूप लगने पर मुरझा जाते हैं । तुलसी के पत्ते से सर्दी, खाँसी ठीक होता है और पुदीने के पत्ते से प्यास बुझती है जिससे लू नहीं लगती है। ऐसे बहुत सारे पौधे होते हैं जिनसे कई तरह की दवाइयाँ बनाई जाती हैं। नीम के पत्तों को पीसकर जख्मों पर लगाया जाता है। यह बहुत ही कड़वा होता है। यह छोटे-छोटे आकार के होते हैं। हमलोगों को पत्ते को हरा रखने के लिए हमेशा पेड़-पौधे में पानी डालना चाहिए जिससे स्वच्छ हवा हमलोगों को मिलता है। जिस प्रकार मनुष्य, जीव-जन्तु खुले वातावरण में साँस लेते हैं। उसी प्रकार पत्ते भी साँस लेते हैं। पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं तथा ऑक्सीजन
छोड़ते हैं। उसी ऑक्सीजन को हमलोग ग्रहण करते हैं (साँस लेते हैं)। मनुष्य जीव-जन्तुओं के लिए पत्ते आवश्यक हैं। वर्षा से चारो ओर हरियाली अधिक बढ़ जाती है। केले के पत्ते लगाकर पूजा किया जाता है। तुलसी का पत्ता आम का पत्ता भी पूजा में काम आता है। बहुत सारे ऐसे पत्ते हैं जो हमारे काम के होते हैं। पहले लोग केले के पत्ते पर खाना खाते थे । पत्ते के हरे रंग होने के कारण हमलोग इसे बहुत पसंद करते हैं। फूलों में हरे-हरे पत्ते लगे होते हैं जिससे फूलों की खूबसुरती अधिक बढ़ जाती है। पत्तों को लोग सुखाकर खाना बनाते हैं। पता से घर को सजाया जाता है। घर के छत पर लोग गमले में पौधे लगाकर उसमें पानी डालते हैं जिससे पत्ता हरा-भरा रहता है। मेहन्दी का पत्ता भी हरा होता है जिसे हमलोग हाथों पर लगाते हैं। पत्ता देखने में हरा-हरा
होता है लेकिन ये सूखने पर लाल रंग का हो जाता है। जब पतझड़ का महीना आता है तो पत्ते सड़ने लगते हैं। फिर वह नया पत्ता तैयार होता है। इस प्रकार पत्ते सड़ते हैं और नया हरा-हरा पत्ता तैयार होता रहता है। पत्तों की बसूरती चारों ओर दिखाई देती है। हमलोग जानते हैं कि पत्ते हमारे लिए अधिक लाभदायक है। कुछ पत्ते लम्बा, गोल, छोटा होता है ।

प्रश्न एवं उत्तर
पत्ता हूँ मैं हरा-हरा Question Answer प्रश्न 1. 
इस कविता में किन-किन पत्तों की बात की गई है ? उनके नाम लिखिए ।
उत्तर- इस कविता में पीपल, आम, तुलसी, पुदीना पत्तों की बात की गई है ।

Bihar Board Class 3 Paryavaran aur Hum Book Chapter 6 Solutions प्रश्न 2. 
इसी तरह के बहुत सारे पत्ते आपके आस-पास भी पाए जाते होंगे। उन्हें इकट्ठा करके नामों की सूची बनाइए। यदि नाम नहीं जानते तो पता करने की कोशिश कीजिए ।
उत्तर
पीपल का पत्ता,
आम का पत्ता,
केला का पत्ता
नीम का पत्ता,
कमल का पत्ता,
बरगद का पत्ता,
कटहल का पत्ता,
गुलाब का पत्ता
पपीता का पत्ता

Bihar Board Class 3 Paryavaran Book Solution प्रश्न 3. 
आपने जो पत्ते इकट्ठे किये हैं, आकार और किनारे के आधार पर उनके नाम लिखिए।
उत्तर-

क्र.सं. नोक वाले पत्ते  गोल पत्ते 
 1  पीपल  बरगद 
 2 पपीता  कमल
 3  आम  ऊरहुल 
 4  नीम  कोहड़ा/कदीमा 
 5  गुलाब  पाटागोभी 
 6  सेब  नेनुआ 

पत्ता हूँ मैं हरा-हरा Class 3 Question Answer प्रश्न 4. 
कौन-कौन से पत्तों के किनारे फटे-फटे हैं ?
उत्तर – गुलाब, नीम, केला के पत्ते किनारे कटे-फटे हैं।

Bihar Board Class 3 Paryavaran aur Hum book solution प्रश्न 5. 
कौन-कौन से पत्तों के किनारे फटे-फटे नहीं है ?
उत्तर – बरगद, कमल, उड़हुल के पत्ते के किनारे कटे-फटे नहीं हैं ।

प्रश्न 6. नीचे दी गई जगह में अपने पसंद के किन्हीं दो पत्तों के चित्र बनाइए ।
उत्तर- छात्र चित्र स्वयं बनाएँ ।

प्रश्न 7. आप भी अपनी कॉपी में अलग-अलग पत्तों की छाप बनाइए । मोम कलर न हो तो पेन्सिल का उपयोग कर सकते हैं ।
उत्तर- छात्र शिक्षक की मदद से स्वयं करें ।

प्रश्न 8. ऐसी कौन-कौन से पत्ते हैं जिन्हें आपके घर में खाने में इस्तेमाल किया जाता है ?
उत्तर – धनिया का पत्ता, पुदीना का पत्ता, तुलसी का पत्ता, मूली का पत्ता इन सब पत्तों का हमारे घर में खाने में इस्तेमाल किया जाता है।

प्रश्न 9. खाने के अलावा पत्तों को और किस-किस तरह के कामों में उपयोग किया जाता है ?
उत्तर- खाने के अलावा पत्तों को पूजा-पाठ, शादी-विवाह, सजावट के कामों में उपयोग किया जाता है

प्रश्न 10. नीचे कुछ पत्तों के नाम दिये जा रहे हैं? उनके उपयोग के बारे में पता करके लिखिए।
उत्तर-
मेंहदी का पत्ता - हाथ, पैर, बाल में लगाते हैं।
सहजन का पत्ता - औषधि और खाने के काम आते हैं।
तुलसी का पत्ता - दवाइयाँ और पूजा में काम आता है।
गेंदा का पत्ता - औषधि में काम आता है ।
नीम का पत्ता - औषधि में काम आता है
केले का पत्ता- सजावट और खाना खाने में प्रयोग करते हैं।

प्रश्न 11. पत्तियों से जानवर बनाइएविभिन्न आकार प्रकार की पतियों को एकत्रित कीजिए। उसके डंठल को निकालकर
सूखने दीजिए। चार्ट पेपर पर चिपकाकर जानवर का आकार दीजिए।
उत्तर- छात्र शिक्षक की मदद से स्वयं करें।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads