Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 7 फुलवारी (बागीचा)

Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 7 फुलवारी (बागीचा)
Text Book Questions and Answers and Summary

Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 7 फुलवारी (बागीचा)

Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 7 फुलवारी (बागीचा) Question Answer

प्रश्नोत्तर
1. आइए बातें करें-
 
फुलवारी (बागीचा) Question Answer ( क ) 
फुलवारी का क्या अर्थ है ?
उत्तर- बागीचा ।

Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions (ख) 
आपने फुलवारी देखी है ? यदि हाँ, तो संक्षेप में बताएँ ।
उत्तर- हाँ हमने फुलवारी देखी है- फुलवारी में फूल लगे होते हैं। उसमें माली प्रतिदिन पानी देता है। क्यारी की सफाई करता है और फूलों को तोड़ता है

Bihar Board Class 3 Hindi Solution (ग) 
आपको फुलवारी में जाना कैसा लगता है और क्यों ?
उत्तर- फुलवारी में हमें जाना अच्छा लगता है क्योंकि वहाँ का दृश्य मनमोहक होता है।

2. पाठ से बताएँ-

Kopal Class 3 Solutions ( क ) 
फुलवारी किस कारण इतनी सुगंधित होती है ?
उत्तर – फुलवारी में अनेक प्रकार के फूल होते हैं उनके सुगन्ध से फुलवारी सुगन्धित होती है।

Bseb Class 3 Hindi Solution ( ख ) 
फुलवारी में कौन-कौन फूल खिले हैं ?
उत्तर – फुलवारी में गेंदा, गुलाब, चमेली, जुही, रंग-बिरंग के फूल खिले हैं।

Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 7 Question Answer (ग) 
तितलियाँ यहाँ क्या करती हैं ?
उत्तर – तितलियाँ यहाँ फूलों के रस को चुसती हैं।

Phulbari bagicha Prasn uttar Bihar Board (घ) 
फुलवारी हमें क्या सीख देती है ?
उत्तर – फुलवारी हमें आपस में मिल-जुलकर रहने की सीख देती है।

3. यहाँ कविता की जिन पंक्तियों का अर्थ / भाव दिया जा रहा है, उन्हें कविता में से ढूँढ़कर लिखिए-
 
(क) अलग-अलग रंगों के फूल एक साथ मिल-जुलकर खिले हैं।
उत्तर – वर्ण वर्ण के फूल खिले हैं। आपस में सब घुले-मिले हैं।

( ख ) तितलियाँ उड़ती हुई आती हैं और फूलों के मीठे रस को पीकर चली जाती हैं।
उत्तर – चुपके चुपके तितली आती, गंध चुरा के घर को जाती।

(ग) फूल हमें एक साथ मिल-जुलकर रहने की शिक्षा देते हैं ।
उत्तर - सबक सिखाते सारे फूल आपस में रहना मिल-जुल ।

4.समान अर्थ वाले शब्दों को मिलाइए
प्रश्न – फुलवारी - राग 
महक - रंग 
वर्ण - शिक्षा
सबक - गंध 
तान- बागीचा 
उत्तर- फुलवारी -बागीचा 
महक -गंध 
वर्ण- रंग
सबक -शिक्षा
तान -राग 
5. आपने कौन-कौन फूल देखे हैं? उनके नाम और रंग बताएँ-
फूल के नाम – रंग
गुलाब – लाल सफेद
चमेली –सफेद
चम्पा –सफेद
गेंदा – भूरा
कनेर – पीला 
उरहुल – लाल पीला
जुही – सफेद

6. आपने फुलवारी में फूलों और तितलियों के अलावा और क्या-क्या देखा है ?
उत्तर – फुलवारी में फूलों और तितलियों के अलावा हमने भौंरों, मधुमक्खियों को देखा है।

7. हमलोग कई कामों के लिए फूलों का उपयोग करते हैं। उनके बारे में लिखें
उत्तर – देवता पर चढ़ाते हैं । लदस्ता सजाते हैं। माला बनाते हैं। घर सजाते हैं।

8. कविता में खाली स्थानों को भरें
( क ) वर्ण वर्ण के…खिले हैं,
…में सब…मिले हैं ।
हँस-हँसकर मुझे…हैं ।
झुक झुक कर मुझे…हैं ।

उत्तर - वर्ण-वर्ण के फूल खिले हैं,
आपस में सब घुले-मिले हैं ।
हँस-हँस कर मुझे लुभाते हैं,
झुक झुक कर मुझे बुलाते हैं ।

(ख)..आता…बजाता,
मोहक...सुनाके जाता।
चुपके-चुपके…आती,
…चुराके…को जाती ।
 
उत्तर- भौंरा आता बीन बजाता,
मोहक तान सुना के जाता ।
चुपके-चुपके तितली आती,
गंध चुराके घर को जाती ।

9. सोचकर बताएँ कि यदि फूल बोलने लग जाएँ, तो वे आपस में क्या बातचीत करेंगे ?
उत्तर – यदि फूल बोलने लग जाएँ तो वे आपस में बातचीत करेंगे—मैं सुन्दर हूँ, मनमोहक हूँ। हँसता रहता हूँ, सुगन्ध देता हूँ और मिल-जुलकर रहता हूँ। लोगों को हमसे सीख लेना चाहिए कि आपस में सभी मिल-जुलकर रहें ।

10. वाक्य पढ़ें और लिखें कि ये कौन हैं ?
(क) जो पौधों को सींचते हैं
उत्तर–माली ।
 
(ख) जो इलाज करते हैं
उत्तर- डॉक्टर ।
 
(ग) जो कपड़ा धोते हैं
उत्तर – धोबी ।
 
(घ) जो सबकी डाक/चिट्ठी-पत्री लाते हैं
उत्तर- डाकिया ।
 
(ङ) जो न्यायालय में फैसला करते हैं.
उत्तर- जज ।
 
(च) जो विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते हैं
उत्तर – शिक्षक ।

11. समाचार पत्र या बाल पत्रिका से फूलों के बारे में कोई दूसरी कविता ढूंढ़कर उसकी चार पंक्तियों को लिखें-
उत्तर- रंग-बिरंगे फूल खिले हैं
कहीं गुलाब कहीं चमेली
झूम-झूमकर हँस-हँसकर
हमें सिखाती है हँसना ।

12. ( क ) आपका मनपसन्द फूल कौन-सा है ?
चित्र बनाकर नाम लिखें
 
( ख ) यह फूल आपको इतना क्यों पसन्द है ? अपने वाक्यों में लिखें-
उत्तर – गुलाब सुन्दर, मनमोहक और सुगन्धित फूल होता है। चाचा नेहरू गुलाब को अपने कोट में लगाते थे । इसलिए हम गुलाब को बहुत पसन्द करते हैं ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads