Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 8 रक्षाबंधन (राखी का त्योहार ) Text Book Questions and Answers and Summary
Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 8 रक्षाबंधन (राखी का त्योहार )
Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 8 रक्षाबंधन (राखी का त्योहार ) Text Book Question Answer
प्रश्नोत्तर
1. अपने बारे में बताएँ
8. रक्षाबंधन (राखी का त्योहार ) Question Answer (क)
आप कितने भाई बहन हैं ?
उत्तर- हम एक भाई और छः बहनें हैं।
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions (ख)
आपने राखी का त्योहार मनाया तो क्या-क्या किया था ?
उत्तर - प्रातःकाल ही स्नान किया, नये-नये कपड़े पहने तथा कुछ उपहार लेकर बैठ गये ।
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Chapter 8 (ग)
आपके घर पर राखी के दिन और कौन-कौन आता है राखी बाँधने या बँधवाने ?
उत्तर- राखी के दिन हमारे घर चन्दा बहन भी हमें राखी बाँधने आती है। हमारे मित्र राजेश भी हमारे घर आकर हमारे बहनों से राखी बँधवाता है ।
Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 8 Question Answer (घ)
राखी के त्योहार की तैयारी आप दोनों भाई-बहन कैसे करते हैं ?
उत्तर – बहनें राखी बनाती हैं। भाई मिठाई लाते हैं। बहनें थाली सजाती हैं जिसमें राखी, चन्दन-दही, अरवा चावल, दीपक तथा मिठाई होती हैं ।
2. अपनी समझ से बताएँ-
Kopal Class 3 Solutions ( क )
रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाई के लिए क्या-क्या खरीदती हैं ?
उत्तर - राखी, मिठाईयाँ और कपड़े खरीदती हैं ।
रक्षाबंधन (राखी का त्योहार ) Class 3 Solutions ( ख )
रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन को क्या-क्या उपहार देते हैं ?
उत्तर – रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन को कपड़े, गहने और रुपये उपहार में देते हैं।
Bseb Class 3 Hindi Solution (ग)
रक्षाबंधन के अलावा और कौन-कौन पर्व हैं, जो भाई-बहन द्वारा मनाये जाते हैं ?
उत्तर – भैया दूज, कर्मा-धरमा ।
3. पाठ से बताएँ-
(क) रक्षाबंधन का त्योहार कब मनाया जाता है ?
उत्तर – रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है ।
( ख ) बहन भाई को राखी क्यों बाँधती है ?
उत्तर – बहन भाई को राखी उसकी लम्बी आयु और सुखी जीवन की कामना से बाँधती है।
(ग) भाई को राखी बाँधते समय बहन क्या प्रार्थना करती है ?
उत्तर- भाई को राखी बाँधते समय बहन भाई की लम्बी आयु और सुखी जीवन की प्रार्थना करती है।
(घ) बहन से राखी बँधवाते समय भाई क्या प्रण करता है ?
उत्तर – बहन से राखी बँधवाते समय भाई बहन की रक्षा तन-मन और धन से करने का प्रण करता है ।
4. राखी के दिन के लिए जो सही है उसके आगे (✓) चिह्न तथा जो गलत है उसके आगे (x) चिह्न लगाएँ
उत्तर- (क) दीपं जलाते हैं और पटाखे चलाते हैं। (x)
(ख) बहन अपने भाई को राखी बाँधती है। (✓)
(ग) भाई बहन को तिलक करता है। (x)
(घ) बहन भाई को तिलक करती है। (✓)
(ङ) भाई अपनी बहन को पैसे देता है। (✓)
5. उल्टे अर्थ वाले शब्द से मिलाइए-
उत्तर-
शत्रु-मित्र
धरती-आकाश
अधिक- कम
मेहनती- आलसी
बेचना- खरीदना
जल्दी - धीरे
पुराना - नया
6. सजाकर सही शब्द बनाइए -
(क) का दा न र दु
(ख) घई र सो र
(ग) म र ज द शे पु
(घ) द ह शा बा
(ङ) ब मु ला का
उत्तर- (क) दुकानदार
(ख) रसोईघर
(ग) जमशेदपुर
(घ) बादशाह
(ङ) मुकाबला
7. दिये गये शब्दों को वाक्य में प्रयोग कीजिए
( क ) दुकान (ख) माँ (ग) गाड़ी (घ ) जरूर (ङ) सड़क (च) थाली ।
उत्तर- (क) दुकान- दुकान खोलो, सामान बेचो ।
(ख) माँ- माँ हम सबको पालती हैं ।
(ग) गांड़ी- गाड़ी खुल गई ।
(घ) जरूर- जरूर से जरूर आना ।
(ङ) सड़क- सड़क पर लोग चलते हैं।
(च) थाली - थाली फूट गई ।
8. कुछ त्योहारों के दो-दो नाम होते हैं उन्हें ढूँढ़कर बताएँ-
उत्तर–
राखी- रक्षाबंधन
दीपावली- लक्ष्मीपूजा
जन्माष्टमी - कृष्णाष्टमी
दुर्गा पूजा- दशहरा
सरस्वती पूजा- वसंत पंचमी
9. लड़का, लड़की तथा शहर के नामों को लिखिए-
लड़का | लड़की | शहर | |
---|---|---|---|
नाम जो | प्रभात | उषा | जमशेदपुर |
इस पाठ | हुमयू | कर्मबती | चित्तौड़ |
में हैं – | दुकानदार | मां | दिल्ली |
अन्य नाम | श्याम | गीता | पटना |
जो आप | मनोहर | मीता | गया |
जानते हैं– | रमेश | सरिता | बेगुसराय |
जितने नाम हैं सभी व्यक्तिवाचक संज्ञा तथा लड़का-लड़की, शहर ये जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं।
10. दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर वाक्यों को पूरा करें-
संकेत– बाँधने, बाँधती, बँधवाई, बँधवाता, बाँधुँगी ।
उत्तर –
(क) राखी के दिन बहन अपने भाई को राखी बाँधती है ।
(ख) आज मुझे राखी बाँधने जाना है।
(ग) यदि भैया न आया तो मैं किसे राखी बाँधुँगी ?
(घ) भाई ने बहन से राखी बँधवाई और उसे रुपये दिये ।
(ङ) भाई बहन से राखी बँधवाता है।
11. पढ़िए, समझिए और लिखिए-
उत्तर-
एक सहेली दो सहेलियाँ तीन सहेलियाँ
एक राखी दो राखियाँ तीन राखियाँ
एक थाली दो थालियाँ तीन थालियाँ
एक कुर्सी दो कुर्सियाँ तीन कुर्सियाँ.
एक बकरी दो बकरियाँ तीन बकरियाँ
एक गिलहरी दो गिलहरियाँ तीन गिलहरियाँ
12. अपने मनपसंद रंग-रूप की राखी का चित्र बनाइए-
उत्तर-