Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 6 जंगल में सभा Text Book Questions and Answers and Summary
Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 6 जंगल में सभा
Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 6 जंगल में सभा Text Book Question Answer
प्रश्नोत्तर
1. अपने बारे में बताएँ
जंगल में सभा Question Answer ( क )
आप अपनी साफ-सफाई के लिए किन-किन बातों पर ध्यान देते हैं ?
उत्तर – हम अपनी साफ-सफाई के लिए पैखाना जाते हैं ? दाँत साफ करते हैं, स्नान करते हैं। अपने कपड़े भी धो लेते हैं। जूते साफ कर लेते हैं।
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions (ख)
आप अपने घर की साफ-सफाई में क्या सहयोग करते हैं ?
उत्तर – हम अपने घर की साफ-सफाई में सहयोग करने के लिए कूड़ा को बाहर करते हैं। गन्दी जगहों को पानी से धोकर साफ कर लेते हैं। कचरे जहाँ-तहाँ नहीं फेंकते हैं।
2. पाठ से बताएँ-
Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 6 Question Answer (क)
खरगोश जंगल छोड़कर जाने की बात क्यों कर रहा था?
उत्तर - खरगोश के बील के पास भालू अपने घर का कचरा डाल देता था, सभी जहाँ-तहाँ थूकते हैं। बन्दर केला खाकर वहीं फेंक देता था। पानी भी गंदा हो गया था। इसलिए खरगोश वन छोड़कर जाने की बात करता है।
Bihar Board Class 3 Hindi Solution (ख)
सभा का सभापति कौन था ?
उत्तर – हाथी ।
Bseb Class 3 Hindi Solution (ग)
सभा क्यों की गई ?
उत्तर – जंगल गन्दे हो रहे थे।
Kopal Hindi Book Class 3 Solutions (घ)
सभा अचानक क्यों रोक दी गई ?
उत्तर–आँधी- वारिश के कारण।
3. दिये गये शब्दों के सामने मिलते-जुलते ( समान ध्वनि वाले) शब्द लिखें-
कूड़ा चूड़ा भूरा
केला वेला मेला चेला
जंगल मंगल दंगल अंकल
जीना सीना मीना रीना
पानी दानी हानि कहानी
भालू आलू सालू दयालु
शेर वेर पेड़ भेड़
4. सात जंगलों और सात पालतू जानवरों के नाम लिखें-
जंगली जानवर
शेर, चिता, भालू, गाय,
बाघ, हिरण, बन्दर, खरगोश
पालतू जानवर
भैंस, बकरियाँ
भेड़, ऊँट, कुत्ता, गदहा
ऊपर सभी जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं।
5."जंगल में सभा " यहाँ 'सभा' शब्द से कई लोगों के समूह का बोध होता है। ऐसे अन्य शब्द ढूँढ़कर लिखें, जिनसे एक से अधिक व्यक्ति, प्राणी या वस्तु का बोध होता है।
उत्तर-संघ, सेना, वर्ग, गुच्छा
6. अधूरे वाक्यों को मिलाकर सही एवं पूरा वाक्य बनाएँ-
उत्तर-
(क) मच्छरों से – बीमारी फैलती है।
(ख) पेड़-पौधों से - हवा शुद्ध होती है ।
(ग) साफ परिवेश से - शरीर स्वस्थ रहता है।
(घ) खुली नालियों से - दुर्गंध आती है।
(ङ) कूड़ेदान में कचरा नहीं डालने से- गंदगी फैलती है।
7. साफ -सफाई पर चार पंक्तियों की एक कविता बनाकर या ढूँढ़कर लिखें-
उत्तर – शीर्षक–अपनी सफाई आप करो ।
सबेरे उठकर मल त्याग करो।
दतवन से दाँत साफ करो ।
रगड़-रगड़ स्नान करो।
अपनी सफाई आप करो ।