Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 5 खूब मजे हैं मौसम के

Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 5 खूब मजे हैं मौसम के Text Book Questions and Answers and Summary

Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 5 खूब मजे हैं मौसम के

Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 5 खूब मजे हैं मौसम के Text Book Question Answer

प्रश्नोत्तर

1. आइए बातचीत करें
 
खूब मजे हैं मौसम के Question Answer ( क ) 
आप अपनी मर्जी से क्या-क्या करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं सकते ?
उत्तर – हम अपनी मरजी से छुट्टी मनाना चाहते हैं, वर्षा बरसाना चाहते हैं, फूल खिलाना चाहते हैं लेकिन कर नहीं सकते।

Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 5 Question Answer (ख) 
आपको कौन-सा मौसम अच्छा लगता है और क्यों ?
उत्तर - बसंत का मौसम हमें अच्छा लगता है। क्योंकि इस मौसम में फूल खिलते हैं पेड़-पौधे हरे-हरे पत्तों से लद जाते हैं ।

Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions (ग) 
अपने घर को सजाने के लिए आप क्या करते हैं ?
उत्तर – अपने घर को सजाने के लिए अल्पना बनाते हैं, फूल सजाते हैं और गुलदस्ता बनाते हैं ।

2. अपनी समझ से बताएँ-
 
Class 3 Hindi Bihar Board (क) 
मौसम अपनी मर्जी से क्या कर सकता है ?
उत्तर— मौसम अपनी मर्जी से सरदी लाकर कुल्फी जमा सकता है, फूल खिलाकर धरती सजा सकता है। पतझड़ लाकर खड़-खड़ की तान सुना सकता है। वर्षा बरसाकर फसल उगा सकता है और गरमी लाकर छुट्टी खूब मनवा सकता है ।

Kopal Class 3 Solutions (ख) 
वर्षा लाकर मौसम क्या-क्या काम कर सकता है ? किन्हीं चार कामों के बारे यें लिखें ।
उत्तर – वर्षा लाकर मौसम धरती को सींच देता है। (ii) फसलें उगा देता है। (iii) धरती पर हरियाली ला देता है। (iv) नदी-नाला तालाब - झीलों को पानी से भर देता है।

Bseb Class 3 Hindi Solution (ग) 
अभी कौन-सा मौसम है ? पहले कौन-सा मौसम था ? और आगे कौन-सा मौस आनेवाला है ?
उत्तर – अभी गरमी का मौसम है। इसके पहले बसंत का मौसम था। आगे वर्षा का मौसन आयेगा ।

3. पाठ से बताएँ
 
(क) मौसम धरती को कैसे-कैसे सजाता है ?
उत्तर- मौसम वसंत में फूल खिलाकर पेड़-पौधों में नये-नये पत्ते लाकर तथा वर्षा में अन्न उपजाकर फसल उगाकर तथा खेतों में हरियाल लाकर धरती को सजा देता है ।

(ख) किस मौसम में सबसे अधिक दिनों तक लगातार छुट्टी होती है ?
उत्तर – गरमी के मौसम में

(ग) किस मौसम में फसलें खूब उगती हैं और पेड़-पौधों पर हरियाली छा जाती है ?
उत्तर – वर्षा ऋतु में ।

4. मिलते-जुलते अर्थों वाले शब्दों को मिलाइए
उत्तर- 
धरती=जमीन
ग्रीष्म = गर्मी
सर्दी = जाड़ा
पुष्प= फूल 
ज्यादा=खूब
घटा = बादल

5.(क) किस मौसम में क्या-क्या उगते हैं ?


गर्मी मे
सर्दी मे 
फसल  
गेहूँ, चना
 धान ,बाजरा
सब्जी  
बैंगन, कद्दू, करैला
 आलू ,गोबी ,टमाटर 
 फल   
आम, बेल, खीरा,
 सेव,संतरा ,अंगूर 

(ख) किस मौसम में कौन-सा रोग फैलता है ?.

उत्तर
गर्मी में
हैजा
चेचक
अनपच

सर्दी में
सर्दी
खांसी
बुखार

वर्षा में
फलेरिया
मलेरिया
डायरिया 
फसलों, सब्जियों, फलों, रोगों के नाम सभी जातिवाचक संज्ञा " के उदाहरण हैं।

6. किस मौसम में क्या-क्या ?
उत्तर- 
           अच्छा लगता है 
गर्मी में – कुल्फी खाना
सर्दी में – दूध पीना
वर्षा में – मिठाई खाना
            अच्छा नहीं लगता है
गर्मी में – खाना
सर्दी में – कुल्फ खाना
वर्षा में – फल खाना

7. समझकर लिखिए–
उत्तर-
सूखे पत्ते करते – खड़-खड़
नदियाँ करती – कल कल
झरने करते – झड़-झड़
हवा करती – साँय - साँय

Top Post Ad

Below Post Ad

ads