Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 4 बब्बन बंदर

Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 4 बब्बन बंदर Text Book Questions and Answers and Summary

Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 4 बब्बन बंदर

Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 5 बब्बन बंदर Text Book Question Answer

प्रश्नोत्तर—

आइए बातचीत करें-

बब्बन बंदर Question Answer ( क ) 
जंगल में कौन-कौन-सी चीजें होती हैं ?
उत्तर- जंगल में हाथी, भालू, लोमड़ी, हिरण, बन्दर तथा पेड़-पौधे इत्यादि होते हैं।
 
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions ( ख ) 
यदि आपको अवसर मिले तो आप जंगल देखना क्यों चाहेंगे ?
उत्तर – जंगल में विभिन्न तरह के जानवर देखने को मिलते हैं जो खुले हुए स्वतंत्रतापूर्वक विचरण करते हैं जिसे हमें अवसर मिले तो जंगल जाकर देखना चाहेंगे।
 
Kopal Hindi Book Class 3 Solutions (ग) 
यदि आपका छोटा भाई या छोटी बहन विद्यालय नहीं जाना चाहे तो आप क्या करेंगे ?
उत्तर – छोटे भाई-बहन यदि स्कूल नहीं जाना चाहे तो हम उसे प्यार से समझा-बुझाकर, पढ़ने से होने वाले फायदा को बताएँगे तो वह स्कूल जरूरी जायेगा ।
 
2. पाठ से बताइए–
 
Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 4 Question Answer (क) 
जंगल का राजा कौन था ?
उत्तर- गब्बर शेर ।
 
Class 3 Hindi Bihar Board (ख) 
लल्ली बच्चों को कैसे पढ़ाती थी ?
उत्तर - नाच-गाकर वह बच्चों को पढ़ाती थी ।
 
Kopal Class 3 Solutions (ग) 
बब्बन स्कूल से भागकर कहाँ गया ?
उत्तर – बब्बन स्कूल से भागकर जंगल में गया ।

Bseb Class 3 Hindi Solution (घ) 
बब्बन ने शेर से क्या बहाना बनाया ?
उत्तर- बब्बन ने शेर से लल्ली लोमड़ी के लिए बेल लाने का बहाना बनाया।
 
Baban Bandar Class 3 Bihar Board (ङ) 
गब्बर शेर ने बब्बन को क्यों इनाम दिया ?
उत्तर- बब्धन बंदर रोज दिन स्कूल जाने लगा तथा पढ़ाई में वह सबसे अब्बल हो गया इसलिए गब्बर शेर ने उसे इनाम दिया।
 

3. पाठ के आधार पर सही वाक्य के सामने (✓) चिह्न तथा गलत वाक्य के सामने (x) चिह्न लगाइए ।

(क) लल्ली लोमड़ी पढ़ाती हुई नाचती और गाती । (✓)

(ख) बच्चों को स्कूल में पढ़ना बहुत अच्छा लगता । (✓)

(ग) बब्बन को स्कूल से भागते हुए सबों ने देख लिया। (×)

(घ) शेर के डाँटने पर भी बब्बन को डर नहीं लगा। (×)

(ङ) शेर के समझाने के बाद बब्बन पुनः स्कूल गया। (✓)

4. समान अर्थ वाले शब्दों को मिलाइए–

प्रश्न–
आदेश – बुद्धि
पेड़ – पुरस्कार 
पूँछ – आज्ञा 
अकल – वृक्ष
इनाम – दुम 
 
उत्तर 
आदेश– आज्ञा
पेड़ – वृक्ष
पूंछ – दुम 
अकल – बुद्धि 
इनाम – पुरस्कार 
 

5. दिए गए शब्द सामने उनके समान ध्वनि वाले शब्द लिखिए

प्रश्नोत्तर–
(क) राजा - प्रजा, बाजा
(ख) जाता - लाता, खाता
(ग) खुल - मूल, भूल
(घ) बेल - तेल, जेल

6. नीचे दिये गये शब्दों के सामने उनके उल्टे अर्थ वाले शब्द लिखिए

प्रश्नोत्तर– 
राजा – प्रजा
इनाम – दण्ड
ऊपर – नीचे
सच्चा – झूठा
डरपोक – निडर

7.आप कौन-कौन से फल एवं सब्जी के नाम जानते हैं जो पेड़ों पर फलते हैं उनके नाम

नीचे दिए गए खानों में लिखें

उत्तर-
(फल)
आम
केला
बेल
लीची
सेब
(सब्जी)
भिण्डी
कछु
करैला
बैगन 
गोभी
 
8.दोस्तों के साथ मिलकर आप विद्यालय में क्या-क्या करते हैं ?
उत्तर – दोस्तों के साथ मिलकर हम विद्यालय में पढ़ते हैं। हँसते हैं, गाते हैं और नाचते हैं।

9. जानवर किसी काम को कैसे सीख पाते हैं ? इसके बारे में अपने माता-पिता या अन्य लोगों से जानकारी प्राप्त कर लिखें ।
उत्तर - जानवर किसी काम को अभ्यास से सीख जाते हैं। मनुष्य को कोई काम करते देख जानवर भी वैसा ही देखकर करने लगते हैं।

10. नियमित रूप से स्कूल जाने के बाद बब्बन को आगे और क्या-क्या लाभ हुआ होगा ? कोई पाँच लाभ बताइए।
उत्तर – नियमित रूप से स्कूल जाने के बाद बब्बन को आगे निम्नलिखित लाभ हुआ होगा
(क) वह स्कूल में प्रथम स्थान पाया होगा।
(ख) बब्बन को शिक्षक का प्यार लाभ में मिला होगा।
(ग) माता-पिता की प्रसन्नता और प्यार लाभ में मिला होगा।
(घ) वह सभ्य और पढ़ा-लिखा अपने समाज में गिना जाता होगा।
(ङ) वह समाज में सम्मानित माना जाता होगा ।

बच्चे और कच्चे आम
एक आम के पेड़ में कच्चे आम खूब लगे थे। कुछ बच्चों ने उस आम को तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गये। पेड़ की डाली में एक मधुमक्खियों के छत्ते भी थे। छत्ता पर एक पत्ता गिरते ही काली काली मक्खियाँ उड़ने लगी। मक्खियों को देख बच्चे डर गये। उनके हाथ से डाली छूट गई। सभी बच्चे धड़ाम-धड़ाम कर गिर गये। कच्चे आम लटके ही रह गये। अतः बच्चो ! जिस काम को करो उससे डरो मत । डरने से कार्य में सफलता नहीं मिलती है ।


Top Post Ad

Below Post Ad

ads