Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 3 मेरा गाँव Text Book Questions and answers and Summary
Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 3 मेरा गाँव
Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 3 मेरा गाँव Text Book Question Answer
प्रश्नोत्तर
1. आइए बातें करें-
मेरा गाँव Question Answer (क)
आपके गाँव का क्या नाम है ?
उत्तर – हमारे गाँव का नाम मंझौल है ।
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions (ख)
आपको अपने गाँव में क्या अच्छा लगता है ?
उत्तर – हमको अपने गाँव में लोगों का मेल-जोल अच्छा लगता ।
Kopal Hindi Book Class 3 Solutions (ग)
अपने गाँव या शहर के आस-पास की नदी, तालाब या झील के नाम बताएँ ।
उत्तर – हमारे गाँव में गंडक नदी बहती है तथा वहाँ कावर झील प्रसिद्ध है।
2. पाठ में वर्णित गाँव के बारे में नीचे कुछ बातें लिखी गई हैं। उनमें कुछ सही हैं तथा कुछ गलत । उन्हें पढ़कर सामने दिए गए कोष्ठक में सही या गलत लिखें-
उत्तर –
(क) गाँव तक सड़क बनी हुई है। (सही)
ख) गाँव नदी किनारे है। (सही)
(ग) गाँव में सिनेमा हॉल है। (गलत)
(घ) गाँव में बगान नहीं मिलता है । (गलत)
(ङ) गाँव में मेला भी लगता है । (सही)
3. एक जैसे अर्थ वाले शब्दों को मिलाइए-
पाँव छाँव बगान छाया
छाँव ठहराव पड़ाव पैर
उत्तर –
पाँव - पैर
बगान - बागीचा
छाँव - छाया
पड़ाव - ठहराव
4. दिए गए शब्दों के आगे समान ध्वनि वाले शब्द लिखिए-
उत्तर –
(क) नाव चाव दाव भाव
(ख) काम दाम शाम
(ग) शहर सहर कहर नहर
(घ) चल बल दल कल
(ङ) जब अब तब कब
(च) आना जाना खाना दाना
5. अपने दोस्तों के नाम बताएँ-
उत्तर –
कवीन्द्र
चुन्नु
मुन्नु
बलदेव
कमलेश
मदन
रीता
राकेश
श्याम
तान्या
सोनाली
बबीता
आपके दोस्तों के नाम भी संज्ञा के उदाहरण हैं, किन्तु जब आप इनमें से कोई एक नाम लेते हैं तो कोई एक खास दोस्त ही आता है आपके सभी दोस्त नहीं । इसी प्रकार गाँव, शहर, प्रान्त या देश के नाम से भी उस खास स्थान का बोध होता है । अतः जिस नाम से किसी विशेष व्यक्ति या स्थान का बोध होता हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-राम, पटना, रहीम, बिहार, भारत इत्यादि ।
मेरा गाँव Class 3 Solutions Bihar Board
6. कौन-सा पेड़ आपको अच्छा लगता है और क्यों ?
उत्तर–आम का पेड़ हनको अच्छा लगता है क्योंकि आम छाया देता है। फल देता है तथा आम की लकड़ी भी उपयोग में लायी जाती है।
7. अपने शिक्षक एवं बड़े बुजुर्गों से पूछकर पता करें कि गाँव में पहले के समय में किसी काम के लिए क्या-क्या साधन थे और अभी के समय में क्या-क्या साधन हैं ?
प्रश्न सहित उत्तर—
काम
खेती के काम के लिए
पानी निकालने के लिए
आने-जाने के लिए
रहने के लिए
पहले के समय
बैल,हल,बैलगाड़ी
राहट, बाल्टी, रस्सी
बैलगाड़ी, घोड़ा गाड़ी
झोपड़ी, मिट्टी के मकान
अभी के समय
ट्रैक्टर
पम्प सेट
बस, मोटर, रेल,वायुयान
पक्का मकान