Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 7 सीखो Text Book Questions and Answers and Summary
BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 7 सीखो
Bihar Board Class 4 Hindi सीखो Text Book Questions and Answers
पाठ-7
सीखो-श्रीधर पाठक
आइए बातचीत करें-
सीखो Question Answer Bihar Board प्रश्न 1.
आप कैसे सीखते हैं ?
उत्तर- हम अपने से बड़े, बुजुर्गों से गुरु से तथा प्रकृति के सारे वस्तुओं से कुछ-न-कुछ सीखते हैं।
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions प्रश्न 2.
जब आप कोई नई बात सीखते हैं तो आपको कैसा लगता है ?
उत्तर – जब हम कोई नई बात सीखते हैं तो हमें प्रसन्नता होती है तथा अन्य नई बातों को जानने की प्रवृत्ति जगती है।
Bihar Board Class 4 Hindi Chapter 7 Question Answer प्रश्न 3.
आपको कौन-कौन-सा काम सीखने में मजा आता है ? या आया ।
उत्तर – हमें खाना बनाने के काम को सीखने में मजा आया। कम्प्यूटर सीखने में मजा आया। संगीत और नाच सीखने में भी मजा आता है।
पाठ से बताइए-
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution Chapter 7 प्रश्न 1.
हमें जगने और जगाने की सीख किससे मिलती है ?
उत्तर – हमें जगने और जगाने की सीख सूरज की किरणों से मिलती है ।
Kopal Hindi Book Class 4 Solutions प्रश्न 2.
दीपक से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर – अपने ज्ञान रूपी प्रकाश से अधिक-से-अधिक लोगों की अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर करने की सीख दीपक से मिलती है।
Sikho Class 4 Hindi Solutions Bihar Board प्रश्न 3.
पृथ्वी से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर – पृथ्वी से हमें सभी प्राणियों की सेवा करने की सीख मिलती है।
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution Chapter 7 प्रश्न 4.
कविता की पंक्तियों को पूरा करें-
उत्तर-
(क) फूलों से नित हँसना सीखो,
भौंरो से नित गाना |
तरु की झुकी डालियों से नित
सीखो शीश झुकाना ।
(ख) जलधारा से सीखो आगे,
जीवन-पथ पर बढ़ना।
और धुएँ से सीखो हरदम,
ऊँचे ही पर चढ़ना ।
प्रश्न 5. पाठ में आपको निम्नलिखित की सीख जिससे मिलती है उसे सीख के सामने लिखें ।
उत्तर –
(क) हमेशा प्रसन्न रहना = फूलों से ।
(ख) सबको प्यार करना = बेल (लतियों) से ।
(ग) विनयशील होना = पेड़ की डालियों से ।
(घ) आगे बढ़ते रहना = जलधारा से ।
(ङ) सदा ऊपर उठना = धुएँ से।
भाषा की बात-
प्रश्न 1. नीचे दिए गए शब्दों के समान अर्थ वाले दो-दो शब्द लिखिए ।
उत्तर - तरु= पेड़, वृक्ष
बेला, लत्तर ।
जीव = प्राणि, भूत ।
धरा, धरातल ।
शीश = सिर्, माथा ।
लता = बेला, लतर
पृथ्वी= धारा, धरातल
प्रश्न 2. नीचे दिए गए शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करें-
भौंरा = भौंरा गुनगुनाता है।
किरण = किरण अंधकार को दूर कर देता है।
अँधेरा = रात में अँधेरा छा जाता है।
सेवा = मानव सेवा परम धर्म है।
धुआँ= धुआँ ऊपर उठता है।
प्रश्न 3. पढ़िए और समझकर लिखिए-
उदाहरण- पृथ्वी -पृथ्वी
उत्तर =
सच्ची = सच्ची
शब्द = शब्द
प्रसन्न = प्रसन्न
वाक्य = वाक्य
खोजबीन-
पाठ में अनेक चीजों से सीख मिलने की बात कही गई है। इनके अलावे आप किन-किन चीजों से क्या-क्या सीख सकते हैं ?
सूची बनाइए-
नाम - सीख
(क) समुद्र - गंभीर होना ।
(ख) झरना - आगे बढ़ना ।
(ग) पहाड़ - कर्म में डटे रहना ।
(घ) चन्द्रमा - क्रोध नहीं करना ।
(ङ) मेघ - परोपकार करना ।