Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 6 मैना Text Book Questions and Answers and Summary
BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 6 मैना
Bihar Board Class 4 Hindi मैना Text Book Questions and Answers
पाठ- 6
मैना
-सतीशचन्द्र सत्संगी 'नवीन'
नाटक—अपनी कक्षा में इस कहानी के आधार पर एक नाटक प्रस्तुत कीजिए। सभी बच्चे अपने-अपने मन से संवाद बोलेंगे।
नाटक सन् 1857
(राकेश नाना साहब) के सामने एक सैनिक (दिनेश) प्रवेश कर कहता है ।
सैनिक– नाना साहब की जय हो। महाराज महारानी लक्ष्मीबाई आपसे सहायता की इच्छा लेकर आपके पास भेजी हैं ।
नाना साहब ( राकेश ) – मैं शीघ्र अपनी सेना के साथ झाँसी पहुँचता हूँ। (जोर से मैना को पुकारते हैं)
नाना साहब ( राकेश ) – मेरी दोनों तलवार कहाँ है । (मैना आरती का प्रवेश ) ।
मैना – बाबा आपकी दोनों तलवार मैंने यहाँ रख दी है।
नाना साहब – तुम अभी से कानपुर और सेनापति तात्या टोपे जो तुम्हारे साथ रहेंगे। शासन संभालो मैं झाँसी जा रहा हूँ। तुम्हारे अंगरक्षक
मैना – जो आज्ञा !
( नाना साहब निकल जाते हैं) बाहर से कुछ लोगों का आगमन ।
मैना जी! कानपुर पर अंग्रेजों का आक्रमण हो गया ।
(मैना तात्या टोपे (अशोक) को आदेश देती है।)
भैना -- सेनापति जी शीघ्र सेना को साथ लेकर युद्ध के मैदान में आइए, मैं भी चलती हूँ।
तात्या टोपे-मैना जी आप तो अभी छोटी हैं।
मैना – सेनापति जी ! क्या देश को दुश्मनों से बचाना बच्चे का कर्त्तव्य नहीं हैं ?
तात्या टोपे–हाँ बेटी! भारत के हर व्यक्ति का कर्त्तव्य है कि वह दुश्मनों से लड़कर मातृभूमि की रक्षा करे ।
मैना - तो चलें ।
( युद्ध का मैदान, मैदान अंग्रेजी सैनिक से घिर जाता है । तब तात्या से बोली ।)
मैना – सेनापति जी ! आप निकल भागिए हमलोग सभी मारे जाएँगे। आपका जिन्दा रहना जरूरी है। मैं अंग्रेजी सेना का मुकाबला करूँगी ।
(तात्या का प्रस्थान)
( दृश्य परिवर्तन - गंगा के किनारे )
मैना अंग्रेजी सेना से बंदी बना ली जाती है।
आउट्रम (असलम ) – मैं पूछता हूँ - भारतीय सैनिक कहाँ-कहाँ आक्रमण करने वाले हैं, यदि तुम बता देगी तो तुझे छोड़ देंगे अन्यथा तुझे जिंदा जला देंगे ।
(मैना चुप रहती है, आउट्रम गुस्सा में) ।
'आउट्रम— सैनिकों इसे जला दो ।
बदलता भारत-
यह कहानी आज से लगभग 150 साल पहले के समय के बारे में है । उस समय ऐसी कौन-कौन-सी चीजें नहीं होगी जो आज़ मौजूद हैं ? सूची बनाइए ।
उत्तर - आज से 150 वर्ष पहले उस समय नहीं होने वाली चीजों मेंरेल, टेलीफोन, रेडियो, टी.वी., मोटर हवाई जहाज या पानी वाले जहाज इत्यादि ।
नए शब्द-
इस कहानी के ऐसे शब्दों की सूची बनाइए जिनका अर्थ आपको बिल्कुल समझ में नहीं आया । इनका अर्थ खोजकर लिखिए। अर्थ खोजने में आपको अध्यापक, माता-पिता, मित्र और शब्दकोश आपकी मदद करेंगे।
उत्तर- कूच करना = सेना के साथ चलना । छक्के छुड़ाना =परास्त करने की स्थिति में ला देना । भगदड़ = इधर-उधर भागना । टुकड़ी = कुछ सैनिक । यातनाएँ = कष्ट | जबान = मुख ।
लड़ाई के शब्द-
इस कहानी में ऐसे कई शब्द आए हैं जो लड़ाई से जुड़े हुए हैं। जैसे-तलवार, युद्ध, मोर्चा आदि ।
प्रश्न 1. ऐसे शब्दों की सूची बनाइए ।
उत्तर – खदेरना, क्रांति, सैनिक, भीड़ंत, तलवार, गुलामी, मुक्ति, लड़ाई, मोर्चा, सेनापति, कूच, घमासान, गोला, बारूद, बंदूक, हथियार, शत्रु मुकाबला, रणनीति, टुकड़ी, ठिकाने, शहीद इत्यादि ।
प्रश्न 2. इन शब्दों को वर्णमाला के क्रम में लिखिए
उत्तर – (क) क्रांति, कूच, (ख) खदेरना, (ग) गोला, गुलामी, (घ) घमासान, (ङ)टुकड़ी, (च) ठिकाने, (छ) तलवार, (ज) भीडंत, (झ) मोरचा, मुकाबला, मुक्ति, (ज) रणनीति (ट) लड़ाई, (ठ) शत्रु, शहीद, (ड) सैनिक, सेनापति, (ढ) हथियार |