Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 6 मैना

Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 6 मैना Text Book Questions and Answers and Summary

BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 6 मैना

Bihar Board Class 4 Hindi मैना Text Book Questions and Answers


पाठ- 6

मैना

-सतीशचन्द्र सत्संगी 'नवीन'


अभ्यास
कहानी से-
 
मैना Question Answer Class 4 प्रश्न 1. 
मैना कौन थी ?
उत्तर – मैनी नाना साहब की इकलौती बेटी थी ।


Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions प्रश्न 2. 
मैना अपने पिता की तलवारों को बार-बार हाथ क्यों लगाना चाहती थी ?
उत्तर— मैना को तलवारबाजी का बड़ा शौक था। इसलिए वह बार-बार अपने पिता की तलवारों को हाथ लगाना चाहती थी।


Kopal Hindi Book Class 4 Solutions प्रश्न 3. 
मैना अंग्रेजों को कुछ भी नहीं बताई । क्यों ?
उत्तर - यदि मैना अंग्रेजों के सामने भारतीय सेना के अन्य ठिकाने के बारे में बता देती तो भारतीय सैनिक के कई अड्डे अंग्रेज तुरंत समाप्त कर सकते थे। मैना का मुख खोलना देशद्रोह होता । सच्चा देशभक्त मर सकता है लेकिन देश की हानि को बर्दास्त नहीं कर सकता। अतः मैना देश के लिए शहीद हो गई लेकिन कुछ भी नहीं बोली ।


Bihar Board Class 4 Hindi Chapter 6 Question Answer प्रश्न 4. 
तात्या टोपे ने मैना को अकेला क्यों छोड़ दिया ?
उत्तर – तात्या टोपे मैना को छोड़ने को तैयार नहीं थे, लेकिन मैना के बार-बार आग्रह पर नाना साहब को अंग्रेजों के बारे में जानकारी देने हेतु उन्हें मैना को अकेला छोड़ना पड़ा ।


Maina Class 4 Question Answer Bihar Board प्रश्न 5. 
भारतीय सैनिक अंग्रेजों से क्यों हार गए ?
उत्तर – भारतीय सैनिक तलवार से लड़ाई लड़ते थे। अंग्रेजी सेना तोप, बन्दुकें और बारूद से लड़ रही थी । दूसरी बात यह भी था कि अंग्रेजों की सेना विशाल थी। भारतीय सैनिकों की संख्या कम थी । इसलिए भारतीय सैनिक अंग्रेजों से हार गये।


आजादी की लड़ाई
पता कीजिए ।
 
Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution Chapter 6 प्रश्न 1. 
भारत पर अंग्रेजों ने कितने साल कज्जा बनाए रखा ?
उत्तर - लगभग 300 वर्षों तक ।


Kopal Class 4 Solutions प्रश्न 2. 
अंग्रेजों के खिलाफ पहली बड़ी लड़ाई कब हुई ? उस लड़ाई में किस-किस ने हिस्सा लिया ?
उत्तर – अंग्रेजों के खिलाफ पहली बड़ी लड़ाई 1857 में हुई जिसे सिपाही विद्रोह के नाम से भी जाना जाता है । उस लड़ाई में बिहार के बाबू वीर कुंवर सिंह, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई और कानपुर के महान वीर नाना साहब ने मुख्य रूप से भाग लिया ।
 
Bseb Class 4 Hindi Solution प्रश्न 3. 
भारत को आजादी कब मिली ?
उत्तर – 1947 ई. में
 
मैना Class 4 Solutions प्रश्न 4. 
भारत की आजादी में भाग लेने वाले कुछ स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखिए ।
उत्तर – भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों में कुछ के नाम निम्नलिखित हैं(i) महारानी लक्ष्मीबाई, (ii) नाना साहब, (iii) मैना, (iv) तात्या टोपे, (v) वीर कुंवर सिंह, (vi) वीर सरदार वल्लभ भाई पटेल, (vii) महात्मा गाँधी, (viii) राजेन्द्र प्रसाद, (ix) पंडित जवाहरलाल नेहरू, (x) खुदीराम बोस, (xi) भगत सिंह, (xii) चन्द्रशेखर आजाद, (xiii)सुभाषचन्द्र बोस इत्यादि।
 
Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 6 प्रश्न 5. 
अपने गाँव-मोहल्ले के किसी बुजुर्ग व्यक्ति से अंग्रेजों के शासन वाले समय के बारे में बातचीत कीजिए।
(i) आप कितने वर्ष के हुए ?
उत्तर – कालीकान्त झा – मैं 93 वर्ष का हूँ ।
 
(ii) आप अंग्रेजी शासनकाल के कुछ अनुभव बताइए ।
उत्तर – कालीकांत झा – मैंने जो देखा उस समय में बोलने की आजादी थी और न सभा मिटिंग करने की । लिखने की भी आजादी नहीं थी। कोई भी लेखक सरकार के खिलाफ यदि लिख देते तो जेल जाना पड़ता था। भारत का कोई कानून नहीं था। हम विदेशी कानून को मानते थे । विदेशी कपड़े ही लोगों को पहनना पड़ता था क्योंकि भारत में कोई सामान बनता ही नहीं था। सम्पूर्ण भारत के बाजारों पर अंग्रेजी सामान ही दिखते थे । देशभक्त को शासनद्रोही बताकर सजा दी जाती थी। जनता स्वतंत्र होना चाहती थी ।

नाटक—अपनी कक्षा में इस कहानी के आधार पर एक नाटक प्रस्तुत कीजिए। सभी बच्चे अपने-अपने मन से संवाद बोलेंगे।

नाटक सन् 1857

(राकेश नाना साहब) के सामने एक सैनिक (दिनेश) प्रवेश कर कहता है ।

सैनिक– नाना साहब की जय हो। महाराज महारानी लक्ष्मीबाई आपसे सहायता की इच्छा लेकर आपके पास भेजी हैं ।

नाना साहब ( राकेश ) – मैं शीघ्र अपनी सेना के साथ झाँसी पहुँचता हूँ। (जोर से मैना को पुकारते हैं)

नाना साहब ( राकेश ) – मेरी दोनों तलवार कहाँ है । (मैना आरती का प्रवेश ) ।

मैना – बाबा आपकी दोनों तलवार मैंने यहाँ रख दी है।

नाना साहब – तुम अभी से कानपुर और सेनापति तात्या टोपे जो तुम्हारे साथ रहेंगे। शासन संभालो मैं झाँसी जा रहा हूँ। तुम्हारे अंगरक्षक

मैना – जो आज्ञा !

( नाना साहब निकल जाते हैं) बाहर से कुछ लोगों का आगमन ।

मैना जी! कानपुर पर अंग्रेजों का आक्रमण हो गया ।

(मैना तात्या टोपे (अशोक) को आदेश देती है।)

भैना -- सेनापति जी शीघ्र सेना को साथ लेकर युद्ध के मैदान में आइए, मैं भी चलती हूँ।

तात्या टोपे-मैना जी आप तो अभी छोटी हैं।

मैना – सेनापति जी ! क्या देश को दुश्मनों से बचाना बच्चे का कर्त्तव्य नहीं हैं ?

तात्या टोपे–हाँ बेटी! भारत के हर व्यक्ति का कर्त्तव्य है कि वह दुश्मनों से लड़कर मातृभूमि की रक्षा करे ।

मैना - तो चलें ।

( युद्ध का मैदान, मैदान अंग्रेजी सैनिक से घिर जाता है । तब तात्या से बोली ।)

मैना – सेनापति जी ! आप निकल भागिए हमलोग सभी मारे जाएँगे। आपका जिन्दा रहना जरूरी है। मैं अंग्रेजी सेना का मुकाबला करूँगी ।

(तात्या का प्रस्थान)

( दृश्य परिवर्तन - गंगा के किनारे )

मैना अंग्रेजी सेना से बंदी बना ली जाती है।

आउट्रम (असलम ) – मैं पूछता हूँ - भारतीय सैनिक कहाँ-कहाँ आक्रमण करने वाले हैं, यदि तुम बता देगी तो तुझे छोड़ देंगे अन्यथा तुझे जिंदा जला देंगे ।

(मैना चुप रहती है, आउट्रम गुस्सा में) ।

'आउट्रम— सैनिकों इसे जला दो ।

बदलता भारत-

यह कहानी आज से लगभग 150 साल पहले के समय के बारे में है । उस समय ऐसी कौन-कौन-सी चीजें नहीं होगी जो आज़ मौजूद हैं ? सूची बनाइए ।

उत्तर - आज से 150 वर्ष पहले उस समय नहीं होने वाली चीजों मेंरेल, टेलीफोन, रेडियो, टी.वी., मोटर हवाई जहाज या पानी वाले जहाज इत्यादि ।


नए शब्द-

इस कहानी के ऐसे शब्दों की सूची बनाइए जिनका अर्थ आपको बिल्कुल समझ में नहीं आया । इनका अर्थ खोजकर लिखिए। अर्थ खोजने में आपको अध्यापक, माता-पिता, मित्र और शब्दकोश आपकी मदद करेंगे।

उत्तर- कूच करना = सेना के साथ चलना । छक्के छुड़ाना =परास्त करने की स्थिति में ला देना । भगदड़ = इधर-उधर भागना । टुकड़ी = कुछ सैनिक । यातनाएँ = कष्ट | जबान = मुख । 

लड़ाई के शब्द-

इस कहानी में ऐसे कई शब्द आए हैं जो लड़ाई से जुड़े हुए हैं। जैसे-तलवार, युद्ध, मोर्चा आदि । 

प्रश्न 1. ऐसे शब्दों की सूची बनाइए ।

उत्तर – खदेरना, क्रांति, सैनिक, भीड़ंत, तलवार, गुलामी, मुक्ति, लड़ाई, मोर्चा, सेनापति, कूच, घमासान, गोला, बारूद, बंदूक, हथियार, शत्रु मुकाबला, रणनीति, टुकड़ी, ठिकाने, शहीद इत्यादि ।

प्रश्न 2. इन शब्दों को वर्णमाला के क्रम में लिखिए

उत्तर – (क) क्रांति, कूच, (ख) खदेरना, (ग) गोला, गुलामी, (घ) घमासान, (ङ)टुकड़ी, (च) ठिकाने, (छ) तलवार, (ज) भीडंत, (झ) मोरचा, मुकाबला, मुक्ति, (ज) रणनीति (ट) लड़ाई, (ठ) शत्रु, शहीद, (ड) सैनिक, सेनापति, (ढ) हथियार |


Top Post Ad

Below Post Ad

ads