Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 10 टी० वी० की पटकथा (एकांकी)

Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 10 टी० वी० की पटकथा (एकांकी) Text Book Questions and Answers and Summary

Bseb Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 10 टी० वी० की पटकथा

Bihar Board Class 4 Hindi Path 10 10 टी० वी० की पटकथा Text Book Question Answer

पाठ - 10

टी० वी० की पटकथा (एकांकी)

अभ्यास

बातचीत के लिए

Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions प्रश्न 1. 

आपके घर में यदि टी०वी० न हो तो आप टी०वी० देखने के लिए कहाँ-कहाँ जा सकते हैं ?

उत्तर – हमारे घर यदि टी०वी० न हो तो हम अपने मोहल्ले के किसी परिचित के घर जा सकते हैं।


टी० वी० की पटकथा (एकांकी) Question Answer प्रश्न 2. 

कभी-कभी आप या आपके मित्र किसी बात के लिए कसम खाते हैं । कब-कब ? बताएँ ।

उत्तर – जब हमें अपने माता-पिता से चुपके कोई काम करना हो तो हम अपने मित्रों को कम-से-कम खिलाते हैं कि यह जानकारी किसी को नहीं हो तथा जब हम स्कूल का होमवर्क नहीं करते तो शिक्षक से पिटे जाते हैं। उस समय भी हम अपने मित्रों को कसम खिलाते हैं कि पिट जाने की बात को घर पर नहीं बोलेंगे ।


Kopal Hindi Book Class 4 Solutions प्रश्न 3. 

हमलोग कसम क्यों खाते हैं ?

उत्तर- किसी बात को गुप्त रखने के लिए हमलोग कसम खाते हैं ।


Bihar Board Class 4 Hindi Book Solution Chapter 10 प्रश्न 4. 

क्या कसम खाने वाला हमेशा सच बोलता है ?

उत्तर – कसम खाने वाला व्यक्ति सदैव वहीं बोलता है जिसके लिए उसने कसम खाई है। कोई जरूरी नहीं कि वह बात सच हो ।


पाठ में से-

Bihar Board Class 4 Hindi Chapter 10 Question Answer प्रश्न 1. 

बच्चों को कैसे पता चला कि टावर से उनके गाँव में प्रसारण नहीं आता ?

उत्तर- गोपू के बाबा ने बताया था कि टावर से उनके गाँव में टी०वी० प्रसारण नहीं आता तथा चुन्नी के बापू ने भी टी०वी० एंटीना सब लाया, परन्तु टी०वी० नहीं चला। इससे बच्चों को पता चल गया ।

 

Bseb class 4 Hindi Solutions प्रश्न 2. 

गोपू ने चुन्नी को किसकी कसम खिलाई ?

उत्तर- गोपू ने चुन्नी को तितली की कसम खिलाई।


Class 4 Hindi Bihar Board प्रश्न 3. 

बस वालों ने बच्चों पर गुस्सा क्यों किया ?

उत्तर – बच्चे सड़क पर बिना देखे पार कर गये थे। चुन्नी बच गई उसे धक्का भी लग सकता था। इसलिए बस ड्राइवर ने बच्चों पर गुस्सा किया।


Kopal Class 4 Solutions प्रश्न 4. 

तीनों बच्चे मनोहर चाचा के घर क्यों जा रहे थे ?

उत्तर- बच्चों को मनोहर चाचा ने बताया था कि हमारे गाँव में टी०वी० चलता है। जबकि बच्चे के गाँव में टी०वी देखने की ललक से तीनों मनोहर चाचा के घर जा रहे थे।


प्रश्न 5. सही कथन के आगे (1) तथा गलत कथन के आगे (x) का निशान लगाइए

प्रश्नोत्तर-

(क) टी०वी० देखने जाने का कार्यक्रम भोलू ने बनाया ।

(ख) गोपू पहले से टी०वी० देख रहा था ।

(ग) मनोहर चाचा दूसरे गाँव में रहते थे।

(घ) गोपू ने मनोहर चाचा का घर ढूँढ़ लिया।

(ङ) तीनों बच्चे टी०वी० पर कार्यक्रम नहीं देख सके ।


प्रश्न 6. नीचे लिखे वाक्यों को ध्यान से पढ़कर बताएँ कि किसने कहा, किससे कहा, क्यों कहा ।

(क) यही वह टावर है जिससे टी०वी० आता है।

उत्तर – यह वाक्य गोपू ने भोलू से कहा तथा टावर दिखाने के लिए कहा।


(ख) बाबा यह आवाज कहाँ से आ रही है ?

उत्तर – यह वाक्य गोपू ने बाबा से कहा क्योंकि वह बाबा के साथ पहली बार टी०वी० देख रहा था उसे लग रहा था कि जादू से आवाज हो रही है।


(ग) अरे, देख के चलो।

उत्तर—ड्राइवर ने चुन्नी से कहा क्योंकि चुन्नी सड़क को दोनों ओर बिना देखे सड़क पार कर गई थी ।


(घ) गोपू नटखट है, यह सबको पता है। पर इतना नटखट हमने सोचा नहीं था। 

उतर –बाबा ने गोपी से कहा क्योंकि वह बच्चो के साथ पहाड़ी पर कर दूसरे गांव टी ०बी ०देखने पहुँच गये ।


पाठ से आगे-

प्रश्न 1. इस पाठ में टी०वी० की चर्चा है। टी०वी० बिजली से चलता है। आप बिजली से चलने वाली किन-किन चीजों के नाम जानते हैं उनके नाम लिखिए

उत्तर – बिजली से टी०वी० के अलावा वासींग मशीन, फ्रीज, मिक्सी, आयरन, मोटर, आटा मशीन, तेल मशीन, कम्प्यूटर, पंखा इत्यादि चलते हैं।


प्रश्न 2. पाठ में ट्रक, बस, कार आदि की चर्चा है । ये यातायात के साधन हैं । सड़क मार्ग के अलावा जलमार्ग एवं वायुमार्ग से भी यातायात होता है । इन मार्गों पर यातायात के

साधनों के नाम लिखिए ।

उत्तर

सड़क मार्ग - जल मार्ग - वायुमार्ग 

साइकिल    नाव    वायुयान

रिक्शा   स्टीमर    रॉकेट

टेम्पु     जहाज   उपग्रह

बैलगाड़ी   बेड़ा   हेलीकॉप्टर


आपकी बात-

प्रश्न 1. टी०वी० देखना मनोरंजन का एक साधन है। आप मनोरंजन के लिए क्या-क्या करते हैं ?

उत्तर – टी०वी० के अलावा मनोरंजन के लिए हमलोग रेडियो सुनते हैं, नाटक देखते हैं, सरकस देखते हैं। फिल्म देखते हैं इत्यादि ।


प्रश्न 2. टी०वी० के बारे में पता करें ।

प्रश्नोत्तर-

* टी०वी० के आविष्कारक का नाम

उत्तर- जॉन एल० बेयर्ड ।

* भारत में टी०वी० का प्रसारण की शुरुआत-

उत्तर- 1956।


प्रश्न 3. टी०वी० पर आप कौन-कौन से कार्यक्रम देखते हैं ? उनके नाम बताएँ ।

उत्तर — टी०वी० पर हम फिल्म, सिरियल, समाचार, कार्टुन और गीत का कार्यक्रम देखते हैं।


प्रश्न 4. आपको सबसे अच्छा कार्यक्रम कौन-सा लगता है और क्यों ?

उत्तर- हमको सबसे अच्छा कार्टुन कार्यक्रम देखना अच्छा लगता है। क्योंकि यह कार्यक्रम बच्चों के मनोरंजन हेतु स्पेशल कार्यक्रम है।


प्रश्न 5. टी०वी० पर प्रसारित होने वाले किसी कार्यक्रम के बारे में कक्षा में बताइए ।

उत्तर – मित्रो ! टी०वी० पर कृषि बागवानी सम्बन्धित कार्यक्रम देखना चाहिए क्योंकि इस कार्यक्रम में पौधों को लगाने की विधि, उसके संरक्षण की विधि इत्यादि सुन्दर एवं सरल ढंग से बताए जाते हैं। जिसको देखकर हम अपने घरों में, स्कूल में सुन्दर सुन्दर फूलों को लगाने की विधि, संरक्षण की विधि और रोग से बचाव के उपाय जान सकते हैं ।


चुपके से -

प्रश्न 1. बच्चे चुपके से टी०वी० देखने गए। आप चुपके से कौन-कौन से काम करते हैं ?

उत्तर- हम चुपके से खेलने चले जाते हैं। घर में मिठाई भी चुपके से खा जाते हैं।


प्रश्न 2. ये चुपके से क्या काम करते हैं ?

प्रश्नोत्तर 

बिल्ली – बिल्ली चुपके से आती है। दूध पी जाती है और चूहे को मार डालती है

चोर-चुपके से घर में घुसता है और चोरी करके भाग जाता है।

भाई — भाई चुपके से मिठाई खा जाता है ।

दोस्त – दोस्त चुपके से मेरे घर आ जाता है |

बहन – चुपके से अपने दोस्त के घर चली जाती है ।


भाषा की बात-

प्रश्न 1. पाठ से कम-से-कम पाँच ऐसे शब्द ढूँढ़कर लिखिए जिनसे काम का करना या होने का पता चले ।

उत्तर – (i) तितली का पकड़ना । (ii) कसम खाना । (iii) माँ का सोना । (iv) तितली को उड़ाना । (v) देर होना । (vi) अंधेरा का होना ।


प्रश्न 2. इन शब्दों में अन्तर बताइए ।

सड़क,पगडंडी, फुटपाथ, गली ।

उत्तर – 

सड़क— सड़क चौड़ी, पक्की होती है इस पर बस, ट्रक, कार, बैलगाड़ी इत्यादि चलते हैं ।

पगडंडी― पैर से चलने वाले रास्ते को पगडंडी कहते हैं। इस पर केवल आदमी चलता है।

फुटपाथ – सड़क के दोनों ओर आदमी को चलने के लिए फुटपाथ बनाया जाता है जिससे लोग चलकर, सुरक्षित रहते हैं।

गली — गाँव में या शहर में पतली सड़क को गली कहा जाता है जिसमें बस, ट्रक आदि नहीं जा पाते हैं। किसी-किसी गली में कार भी जाना मुश्किल हो जाता है।


प्रश्न 3. ट्रक साइकिल से जुड़े शब्द लिखिए, जैसे टायर आदि ।

उत्तर-टूक-टायर, ट्यूब, चेचिस, इंजन आदि । साइकिल–चक्का, पैडिल, टायर, ट्यूब, हेन्डिल, घंटी, ब्रेक इत्यादि ।


प्रश्न 4. बताइए, इन शब्दों में क्या अंतर है और वाक्य बनाइए ।

प्रश्नोत्तर ---

देखना – हमलोग टी०वी० देखते हैं ।

टकटकी लगाना– हम शाम में पिताजी को आने के इंतजार में टकटकी लगाये रहते हैं।

निहारना – हमने गोलघर को अच्छे ढंग से निहारा था।

घूरना – माता गुस्सा में पुत्र को घूर रही थी।


प्रश्न 5. इनमें क्या अंतर है

प्रश्नोत्तर

मोहल्ला - शहर को मोहल्ला में बाँटा जाता है और गाँव को टोला में

कस्बा – छोटे गाँव को कस्बा कहा जाता है।

गाँव —गाँव में किसान लोग रहकर खेती करते हैं वहाँ की आबादी लगभग 5000 हजार तक होती है। गाँव में हाट लगता है। कच्चे मकान अधिक होते हैं ।


शहर - शहर में बाजार स्थाई होते हैं। शहर बड़ा होता है शहर की आबादी लाखों में होती है। यहाँ की जनता को बहुत सुविधा प्राप्त होती है। शहर में पक्के मकान अधिक होते हैं।

राज्य – देश को सही ढंग से चलाने के लिए राज्यों में बाँटा जाता है। जैसे--बिहार, बंगाल इत्यादि ।

देश – कई राज्यों को मिलाकर एक देश बनता है। जैसे—भारत 28 राज्यों का एक देश है।


पाठ में से पाँच-पाँच शब्द खोजिए

प्रश्नोत्तर-

* संज्ञा – गोपू, भोलू, चुन्नी, मनोहर- चाचा, बाबा ।

* सर्वनाम शब्द – तेरी, इसकी, मैं, यह, मेरे ।

* क्रिया शब्द — पकड़ना, कसम खाना, मुस्कुराना, जाना,देखना ।

* विशेषण शब्द — प्यारी, तेजी, गुस्सा, हल्की-हल्की, जल्दी 


1. अपने घर से अपने दोस्त के घर तक जाने का नक्शा बनाइए-

उत्तर – छात्र शिक्षक की मदद से सवयं करें ।


Top Post Ad

Below Post Ad

ads