Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 1 प्रार्थना

Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 1 प्रार्थना Text Book Questions and Answers and Summary

Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 1 प्रार्थना

Bihar Board Class 3 Hindi path 1 प्रार्थना Text Book Question Answer


प्रश्नोत्तर

1. आइए बात करें-


प्रार्थना Question Answer प्रश्न (क) 

आपके गाँव की मिट्टी का रंग कैसा है ?

उत्तर – हमारे गाँव की मिट्टी का रंग काला है।


Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions प्रश्न (ख) 

आपके यहाँ की मिट्टी में कौन-कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं ?

उत्तर – हमारे यहाँ को मिट्टी में धान, गेहूँ, मकई, चना, अरहर आदि फसलें उगाई जाती हैं।


Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 1 Question Answer प्रश्न (ग) 

आपके घर में मिट्टी से बनी कौन-कौन-सी चीजें काम में लाई जाती हैं ?

उत्तर- हमारे घर में मिट्टी से बनी–घड़ा, फूल का गमला, दीपक, इत्यादि चीजें काम में लाई जाती हैं ।


2. पाठ की बात-

 

Class 3 Hindi Bihar Board प्रश्न ( क ) 

भगवान से किन-किन चीजों को सरल बनाने की प्रार्थना की गई है ?

उत्तर – भगवान से देश के हरेक घर, देश की नदियों का हरेक घाट, देश का वन और देश के हरेक रास्ता को सरल बनाने की प्रार्थना की गई है।


कोपल Class 3 solutions प्रश्न ( ख ) 

भगवान से किन-किन चीजों को विमल बनाने की प्रार्थना की गई है ?

उत्तर – भगवान से देशवासियों का शरीर, मन तथा हरेक भाई बहन को विमल बनाने की प्रार्थना की गई है।


Bseb Class 3 Hindi Solutions प्रश्न (ग) 

भगवान से किन-किन चीजों को एक बनाने की प्रार्थना की गई है ?

उत्तर – भगवान से देशवासियों की इच्छा, आशा, कर्म और भाषा को एक बनाने की प्रार्थना की गई है।


Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Chapter 1 प्रश्न (घ) 

भगवान से इन्हें एक बनाने की प्रार्थना क्यों की गई है ?

उत्तर – भगवान से इन्हें एक बनाने की प्रार्थना इसलिए की गई है कि हम सभी एकता के सूत्र में बँधे रहें। सभी समान रूप से सुख-दुःख का अनुभव करें



3. यहाँ कविता की जिन पंक्तियों का अर्थ दिया जा रहा है, उन्हें लिखिए-

(क) हे प्रभु ! मेरे देश के घर, यहाँ की नदियों के किनारे, यहाँ के वन और यहाँ के रास्ते ऐसे सुगम बनें कि सभी आसानी से वहाँ आ-जा सकें।

उत्तर – 

देश के घर और देश के घाट

देश के वन और देश के बाट

सरल बने प्रभु, सरल बने ।

 

( ख ) हे प्रभु ! सभी देशवासी अपने शरीर और मन से स्वच्छ एवं निर्मल बनें । मेरे देश के सभी भाई-बहन किसी भी प्रकार के छल-कपट से दूर ही रहें।

उत्तर – 

देश के तन और देश के मन

देश के घर के भाई-बहन

विमल बनें प्रभु, विमल बनें ।


4. कविता में आए एक जैसी आवाज वाले शब्दों के जोड़े बनाएँ 

जैसे- 

जल - फल

घाट - बाट

तन - मन

आशा - भाषा 

सरल  विमल 

इच्छा आशा 


5. रिक्त स्थानों को भरें

(क) देश के…और…..के घाट

देश के…औ देश के.. 

सरल बनें प्रभु, सरल बनें ।

उत्तर- 

देश के घर और देश के घाट

देश के वन और देश के बाट

सरल बने प्रभु, सरल बनें ।

(ख) देश की….,देश की आशा

….. देश का, देश की

……बनें प्रभु, एक बनें। ।

उत्तर- देश की इच्छा, देश की आशा

काम देश का देश की भाषा

एक बनें प्रभु, एक बनें ।


6. आपके विद्यालय या घर में कोई प्रार्थनाएँ की जाती होंगी। उनमें से जो आपको याद हो, उसकी चार पंक्तियाँ लिखें।

उत्तर – तुम हीं हो माता पिता तुम हीं हो।

तुम हीं हो बन्धु सखा हमारे ।

जो खिल सकें न वह फूल हम हैं ।

तुम्हारी चरणों के धूल हम हैं ।


7. अपने देश के बारे में पाँच वाक्य लिखें

उत्तर- हमारा देश भारत स्वर्ग से भी प्यारा है। हमारे देश के उत्तर में हिमालय है। पूर्व दक्षिण और पश्चिम तीनों ओर समुद्र है। भारत देश में गंगा-यमुना आदि पवित्र नदियाँ बहती हैं। भारत की भाषा हिन्दी है।



Top Post Ad

Below Post Ad

ads