In
this article, we will share MP Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 9 लालबहादुर शास्त्री Pdf, These solutions are solved subject experts from
the latest edition books.
MP Board Class 3rd Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 9 लालबहादुर शास्त्री
अभ्यास
बोध प्रश्न
lal bahadur shastri Class 3 Questions and Answers Q.1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) लालबहादुर शास्त्री का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
उत्तर- लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय उत्तर प्रदेश के समीप एक छोटे से गांव रामनगर में हुआ था।
(ख) लालबहादुर शास्त्री के माता-पिता का नाम लिखिए ?
उत्तर- लाल बहादुर शास्त्री के पिता का नाम शारदा प्रसाद एवं माता का नाम रामदुलारी था।
(ग) लालबहादुर शास्त्री की प्रारम्भिक शिक्षा कहाँ हुई थी ?
उत्तर- लाल बहादुर शास्त्री की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई थी।
(घ) लालबहादुर जी तैरकर किस नदी को पार करते थे ?
उत्तर- लाल बहादुर शास्त्री जी तरकर गंगा नदी को पार करते थे।
(ङ) लाल बहादुर शास्त्री को प्रारम्भिक शिक्षा के लिए किन-किन बाधाओं का सामना करना पड़ा ?
उत्तर- लाल बहादुर शास्त्री के पास नव वाले की मजदूरी देने के लिए भी पैसे नहीं थे। अतः गंगा नदी रोज तरकर पर करनी पड़ती थी।
(च) लाल बहादुर शास्त्रीजी के चरित्र की दो विशेषताएँ
लिखिए।
उत्तर- लाल बहादुर शास्त्री अत्यधिक हिम्मत वाले कुशल तैराक एवं होनहार विद्यार्थी थे।
(छ) लाल बहादुर शास्त्री ने रेल दुर्घटना होने पर क्या किया ?
उत्तर- लाल बहादुर शास्त्री जी ने रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
2. दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए -
1. लाल बहादुर जी बचपन में__शाला जाते थे।
(तैरकर/चलकर)
2. लाल बहादुर जी तैरने में ही नहीं__में भी अव्वल थे।
(पढ़ाई / खेल )
3. शास्त्रीजी को इलाहाबाद के__ में रखा गया।
( जेल / रेल )
4. देश स्वतंत्र होने पर वे__बनाए गए।
(रेलमंत्री / खेल मंत्री )
5. जय जवान जय किसान' __का नारा था।
(शास्त्री जी / नेहरू जी )
उत्तर-
1. तैरकर
2. पढ़ाई
3. जेल
4. रेलमंत्री
5. शास्त्री जी
भाषा अध्ययन
Lal bahadur shastri Question Answer Q.2.
यह भी जानिए
क्रम - कर्म
क्रम = क + र् + म है। कर्म में 'र' आधा है और इसका उपयोग 'I' होता है। इसे रकार कहते है ।
कर्म = क् + र + म, क्रम में 'क' आधा है और 'र' पूरा है उसका उपयोग (--) होता है। इसे रेफ कहते है।
पढ़िए समझिए और लिखिए
(प्रसाद, प्रारम्भिक, सिर्फ, प्रशंसा, विद्यार्थी, आशीर्वाद, उत्तीर्ण, संग्राम, वर्दी, अंग्रेज, दुर्घटना, निर्णय, प्रधानमंत्री, प्रार्थना )
उत्तर –
प्रसाद — सिर्फ
प्रारम्भिक प्रशंसा,
विद्यार्थी, आशीर्वाद,
उत्तीर्ण, संग्राम,
वर्दी, अंग्रेज,
दुर्घटना, निर्णय,
प्रधानमंत्री, प्रार्थना
समझिए और लिखिए
स् + व + त + न् + त्र + ता
प् + रा + र+ म् + भि + क
वि + द् + या + र् + थी
दु + र् + घ+ ट + ना
उत्तर –
स् + व + त + न् + त्र + ता = स्वतंत्रता
प् + रा + र+ म् + भि + क = प्रारम्भिक
वि + द् + या + र् + थी = विद्यार्थी
दु + र् + घ+ ट + ना = दुर्घटना
3. कुछ शब्दों में 'अ' लगाने से विलोम (विपरीत अर्थ ) शब्द बनते हैं, जैसे शान्त = अशान्त । 'अ' जोड़कर इन शब्दों के विलोम शब्द बनाइए।
नैतिक
निर्णय
दृश्य
सफल
उत्तर –
नैतिक - अनैतिक
निर्णय - अनिर्णय
दृश्य - अदृश्य
सफल - असफल
4. निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखिए -
गुदड़ी का लाल
दाँतो तले उँगली दबाना
हँसी खेल न होना
खून बहाना
पसीना बहाना
मुँह की खाना
उत्तर –
गुदड़ी का लाल- साधारण घर में जन्मा असाधारण गुणी व्यक्ति।
दाँतों तले उंगली दबाना- दंग हो जाना।
हँसी खेल न होना- आसान काम न होना।
खून बहाना- बलिदान देना।
पसीना बहाना- मेहनत करना।
मुँह की खाना- बुरी तरह हारना।
(योग्यता विस्तार)
* शिक्षक की सहायता से लालबहादुर शास्त्री के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर चर्चा कीजिए ।
* यदि लालबहादुर जी की जगह तुम होते तो तुम शाला कैसे जाते ?
* लाल बहादुर जी के बारे में पुस्तकालय से पुस्तकें प्राप्त कर पढ़ो और उनके जीवन की जानकारी संकलित कीजिए |