Type Here to Get Search Results !

Bihar board Class 6 Hamari Duniya Solutions Chapter 4 पृथ्वी के प्रमुख स्थल रूप

Hello Students, Are You looking for Bihar Board Class 6 Geography Hamari Duniya Bhag 1 Book Solutions ? If yes then you are at the right place. In this article, we will share BSEB Board हमारी दुनिया : भाग – 1 कक्षा 6 Solution Chapter 4 पृथ्वी के प्रमुख स्थल रूप Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

Bihar Board Class 6 Hamari Duniya Chapter 4 Prithvi ke Pramukh Asthal Roop Questions and Answers


पाठ्यपुस्तक के प्रश्न तथा उनके उत्तर
Bihar Board Class 6 Hamari Duniya Solution प्रश्न 1.
भारत के नक्शे से पता कीजिए कि कौन-कौन-सा राज्य उपजाऊ मैदान के क्षेत्र में आता है ? (पृष्ठ: 34 )
उत्तर – हमारे देश में उपजाऊ मैदान का क्षेत्र पश्चिम में पंजाब से लेकर पूरब में असम तक फैला हुआ है, जैसे— पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार एवं पश्चिम बंगाल । ये क्षेत्र सतलज, गंगा और ब्रह्मपुत्र का मैदान कहलाते हैं । यह पूरा मैदानी क्षेत्र अन्न उत्पादन
के लिए प्रसिद्ध है।

प्रश्न 2. छोटानागपुर के पठार में कौन-कौन से खनिज मिलते हैं ? ये खनिज हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं? 
(पृष्ठ : 35 )
उत्तर – छोटानागपुर पठार में लोहा, तांबा, अभ्रक, बॉक्साइट, यूरेनियम आदि खनिज प्राप्त होते हैं। इनके परिष्कृत उत्पाद मानव जीवन जीने की पद्धति को आसान बनाते हैं ।

प्रश्न 3. हिमालय पर बर्फ जमती है, लेकिन अरावली पर क्यों
नहीं ? (पृष्ठ: 36)
उत्तर – हिमालय की कुछ चोटियाँ अत्यधिक ऊँचाई पर स्थित हैं, अतः वहाँ तापक्रम अत्यंत कम रहने के कारण बर्फ जम जाती है, जबकि अरावली पर्वत की ऊँचाई कम रहने के कारण वहाँ तापक्रम अधिक रहता है तथा वहाँ बर्फ नहीं जमती है।

प्रश्न 4. भारत में कौन-कौन सा स्थान पर्वतीय पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है ? (पृष्ठ: 38)
उत्तर – भारत में शिमला, मसूरी, नैनीताल, रानीखेत, देहरादून, दार्जिलिंग, माउंट आबू, गुलमर्ग, शिलांग तथा ऊटी इत्यादि प्रमुख पर्वतीय पर्यटन स्थल हैं ।

प्रश्न 5. पर्वतों की विभिन्न चोटियों के नाम पता कीजिए । ये
चोटियाँ किस पर्वत पर एवं किस राज्य में हैं? (पृष्ठ: 39)
उत्तर :
क्र. पर्वत - पर्वत शिखर - संबद्ध राज्य
1. मैकाल - अमरकंटक - मध्य प्रदेश
2. अरावली - गुरुशिखर - राजस्थान
3. पश्चिमी घाट (सहयाद्रि) - अन्नमुदी - तमिलनाडु
4. नीलगिरि - दोदाबेटा - तमिलनाडु
5. पूर्वी घाट - महेन्द्रगिरि - उड़ीसा

अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न 1. उचित विकल्प पर ✓ का चिह्न लगाएँ :
(i) बिहार में सोन नदी किस तरह के क्षेत्रों से होकर गुजरती है ?
(क) पहाड़ी क्षेत्र
(ख) पठारी क्षेत्र
(ग) मैदानी क्षेत्र

(ii) बाल्मीकिनगर बिहार के किस क्षेत्र में अवस्थित है ?
(क) पश्चिमी क्षेत्र
(ख) पूर्वी क्षेत्र
(ग) दक्षिणी क्षेत्र

(iii) धान की फसल के लिए उपयुक्त मिट्टी है :
(क) बलुआही मिट्टी 
(ख) चिकनी मिट्टी
(ग) दोमट मिट्टी

(iv) पठार के ऊपर की सतह होती है
(क) नुकीला
(ख) सपाट
(ग) संक्रिन

(v) पर्वतों के कितने प्रकार होते हैं ?
(क) चार
(ख) पाँच
(ग) तीन
उत्तर : (i) (क), (ii) (क), (iii) (ख), (iv) (ख), (v) (ग)।


Hamari Duniya Class 6 Bihar Board Solution प्रश्न 2.
खाली स्थानों को भरें :
(i) बिहार का अधिकतर भाग…..नदी के दोनों ओर मैदानी भाग के रूप में फैला है।
(ii)......को संसार का छत कहा जाता है।
(iii) पहाड़ों की लम्बी श्रृंखला को….श्रेणी कहते हैं।
(iv) शिमला और कश्मीर देश के प्रमुख…..पर्यटन स्थल के
उदाहरण हैं ।
(v) प्राकृतिक वातावरण के बदलते स्वरूप के मुख्य कारण बढ़ती…….है।
उत्तर – (i) गंगा, (ii) पामीर के पठार, (iii) पर्वत, (iv) पर्वतीय, (v) प्रदूषण ।

प्रश्न 3. बताइए :
प्रश्न 1. मैदानी क्षेत्र की क्या-क्या विशेषताएँ होती हैं ?
उत्तर – मैदानी क्षेत्र की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं :
(a) मैदान स्थल भाग की निम्नभूमि है जो प्रायः समतल होती है।
(b) अधिकांश मैदान नदियों द्वारा लाए गए मिट्टी से बने होने के कारण बहुत उपजाऊ होती है। ऐसे क्षेत्र में गेहूँ, चना, ईख आदि फसलें खूब उपजती हैं ।
(c) समतल भूमि होने कारण यहाँ परिवहन की सुविधाएँ होती हैं । सड़कों और रेलमार्गों का जाल बिछाना यहाँ आसान होता है ।
(d) मैदान समतल होने से नदियाँ मंद गति से बहती हैं ।
(e) समतल मैदान में घनी जनसंख्या मिलती हैं। यहाँ बड़े-बड़े गाँव और शहर बसे होते हैं

प्रश्न 2. सड़क निर्माण का कार्य किस क्षेत्र में आसान होगा और क्यों ?
उत्तर – सड़क निर्माण का कार्य मैदानी क्षेत्र में आसान होगा क्योंकि जमीन समतल होता है जिससे आवागमन में सुविधा होती है। मजदूर, जल और अन्य जरूरी सुविधायें भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

प्रश्न 3. पर्वत, पठार और मैदान के दोहन से इस पर क्या प्रभाव पड़ा है ?
उत्तर – पर्वत, पठार और मैदान प्रकृति की देन हैं। किन्तु, ये पहले जैसे नहीं रह गए हैं। बढ़ती जनसंख्या के लिए भोजन, वस्त्र, आवास की जरूरतें बढ़ी हैं। पहाड़ों पर लोगों के बसने, पर्यटक के पहुँचने तथा वनों के काटे जाने से यहाँ प्रदूषण बढ़ा है। मैदानी क्षेत्रों में कल-कारखाने लगने से आबादी बढ़ी है। पठार से कल-कारखानों के लिए खनिज निकाले जा रहे हैं। इसलिए इनका दोहन हो रहा है जिससे पर्यावरण (वातावरण) का संतुलन बिगड़ा है जिसका मानव जीवन एवं अन्य जीवों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।

प्रश्न 4. मैदान में ही अधिक लोग क्यों बसते हैं?
उत्तर – ये सामान्यतः बहुत उपजाऊ होते हैं और इसमें तरह-तरह की फसलें उगायी जाती हैं। यहाँ परिवहन की सुविधाएँ होती हैं और बड़े-बड़े गाँव और शहर बसे होते हैं । यहाँ जीवन-यापन की जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध होती हैं। इन कारणों से मैदान में ही अधिक लोग बसना पसन्द करते हैं ।

प्रश्न 5. पर्वत कितने प्रकार के होते हैं? सभी के नाम लिखें ।
उत्तर – पर्वत तीन प्रकार के होते हैं— 1. वलित, 2. भ्रंशोत्थ एवं 3. ज्वालामुखी ।

1. वलित पर्वत (Folded Mountains) – इस पर्वत को मोड़दार पर्वत भी कहा जाता है। इनका निर्माण चट्टानों के मुड़ने से होता है । इस पर्वत के उदाहरण हैं : हिमालय, आलप्स, एंडीज और रॉकी ।

2. भ्रंशोत्य पर्वत ( Block Mountains) – इस पर्वत को खंड पर्वत भी कहा जाता है। पृथ्वी के आंतरिक हलचलों के कारण पृथ्वी पर दरारें पड़ जाती हैं, दो दरारें के बीच के भाग के ऊपर उठ जाने से भ्रंशोत्थ पर्वत का निर्माण होता है। उदाहरण — नीलगिरी पर्वत (भारत) ।

3. ज्वालामुखी (Volcanic Mountains) – इन पर्वतों का निर्माण ज्वालामुखी से निकले लावा एवं अन्य गर्म पदार्थों के ठंढ़ा होकर जम जाने और पर्वत रूप लेने से होता है। उदाहरण- माउंट विसुवियस (इटली), किलिमंजारो (अफ्रीका), कोटोपैक्सी (अमेरिका) आदि ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads