Type Here to Get Search Results !

Bihar board Class 6 Hamari Duniya Solutions Chapter 3 पृथ्वी के परिमंडल

Hello Students, Are You looking for Bihar Board Class 6 Geography Hamari Duniya Bhag 1 Book Solutions ? If yes then you are at the right place. In this article, we will share BSEB Board हमारी दुनिया : भाग – 1 कक्षा 6 Solution Chapter 3 पृथ्वी के परिमंडल Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

Bihar Board Class 6 Hamari Duniya Chapter 3 Prithvi ke Parimandal Questions and Answers


अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
Bihar Board Class 6 Hamari Duniya Solution प्रश्न 1.
उचित विकल्प पर सही / का निशान लगाएँ :
(i) जीवन पनपता है :
(क) स्थलमंडल पर
(ख) जलमंडल पर
(ग) वायुमंडल पर
(घ) जैवमंडल पर

(ii) अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे :
(क) अशोक शर्मा
(ख) राकेश शर्मा
(ग) रमेश वर्मा
(घ) रवीश मलहोत्रा

(iii) जलडमरुमध्य जोड़ता है :
(क) दो बड़े भू-स्थलों को
(ख) दो बड़े जल-भागों को
(ग) दो झीलों को
(घ) दो नदियों को

(iv) समतापमंडल होता है :
(क) जलमंडल में
(ख) स्थलमंडल में
(ग) वायुमंडल में
(घ) जैवमंडल में
उत्तर : (i) (घ), (ii) (ख), (iii) (ख), (iv) (ग) ।

Hamari Duniya Class 6 Bihar Board Solution प्रश्न 2.
खाली स्थानों को भरिये :
(क) स्थल का एक संकरा भाग जो दो बड़े स्थलीय भागों को जोड़ता…..कहलाता है।
(ख) पानी का संकरा भाग जो दो बड़ी जलराशियों को एक-दूसरे से जोड़ता है .... कहलाता है ।
(ग) चंद्रमा पर हवा और पानी नहीं होने से वहाँ….संभव नहीं है ।
उत्तर – 1. स्थल - संधि, 2. जल-संधि, 3. जीवन ।

प्रश्न 3. बताइये :
प्रश्न (i) पृथ्वी पर जीवन का क्या कारण है ?
उत्तर – हमारी पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन पाया जा है । जीवों के जीवित रहने के लिए भोजन, पानी और हवा आवश्यक है। भोजन और पानी के बिना हम कुछ दिनों तक जीवित रह सकते हैं किन्तु हवा के बिना तो हम कुछ क्षण भी जीवित नहीं रह सकते हैं। इन तीनों चीजों की उपस्थिति के कारण पृथ्वी पर जीव-उत्पन्न हुए ।

प्रश्न (ii) पृथ्वी पर प्रमुख परिमंडल कौन-कौन से हैं?
उत्तर - पृथ्वी पर प्रमुख परिमंडल निम्नलिखित हैं – 
1. स्थलमंडल (Lithosphere), 2. जलमंडल (Hydrosphere), 3. वायुमंडल (Atmosphere), 4. जैवमंडल (Bisophere)।

प्रश्न (iii) पृथ्वी के प्रमुख महाद्वीपों के नाम लिखिये ।
उत्तर – पृथ्वी के प्रमुख महाद्वीपों के नाम निम्नलिखित हैं:
1. एशिया (Asia)
2. उत्तर अमेरिका (North America)
3. दक्षिण अमेरिका (South America)
3. यूरोप (Europe)
4. अंटार्कटिका (Antarctica)
5. अफ्रीका (Africa)
7 ऑस्ट्रेलिया (Australia)


प्रश्न (iv) पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहते हैं ?
उत्तर – हम जानते हैं कि भूतल का 71% भाग जल से ढँका है । वायुमंडल में प्रकाश किरणें परावर्तित होती हैं तथा समुद्र की सतह से नीले रंग का परावर्तन सर्वाधिक होती है, अतः पृथ्वी अंतरिक्ष से 'नीला' दिखाई पड़ता है। इसलिए पृथ्वी को नीला ग्रह ( Blue planet) कहते हैं ।

प्रश्न (v) पृथ्वी के प्रमुख महासगारों के नाम लिखिये ।
उत्तर – पृथ्वी पर महासागरों की संख्या चार है जो निम्नलिखित हैं:
1. प्रशांत महासागर (Pacific Ocean)।
2. हिंद महासागर ( Indian Ocean ) |
3. अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean)।
4. आर्कटिक महासागर ( Arctic Ocean)।

प्रश्न (vi) जैव मंडल किसे कहते हैं ? इसका विस्तार कहाँ है?
उत्तर – सभी जीवों की आवश्यकताएँ भोजन, पानी और हवा हैं। इन्हें ये तीनों चीजें स्थलमंडल, जल-मंडल तथा वायुमंडल से मिलती हैं। हमारी पृथ्वी पर जहाँ ये तीनों मंडल उपस्थित होते हैं वहीं जीवन पनपता है । इन तीनों के संपर्क में जीवन के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ मिल जाती हैं और यही कारण है कि वहाँ पेड़-पौधे तथा जीव-जंतुएँ पाये जाते हैं। यह जगह
सीमित है । इसे हम जैवमंडल कहते हैं। यह जैवमंडल पृथ्वी की विलक्षण विशेषता है। यह विशेषता अन्य किसी ग्रह पर नहीं मिलती है ।

कीजिए
प्रश्न 4. विश्व के मानचित्र पर स्थलमंडल एवं जलमंडल को
उपयुक्त रंगों से रंग कर दिखाइए ।
संकेत: छात्र स्वयं करें ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads