In
this article, we will share MP Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 3 सीखो Pdf, These solutions are solved subject experts from
the latest edition books.
MP Board Class 4th Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 3 सीखो
अभ्यास
बोध प्रश्न
Sikho Class 4 Questions and Answers Q.1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
1. लता और पेड़ों से क्या सीख मिलती है?
उत्तर- सबको गले लगाना।
2. स्वदेश के लिए तड़पकर मरने से कवि का क्या आशय है?
उत्तर- अपने देश के लिए की रक्षा करना।
3. सच्ची सेवा की भावना किससे मिलती है ?
उत्तर- सच्ची सेवा की भावना पृथ्वी से मिलती है
4. धुआँ हमें क्या सिखाता है?
उत्तर- दुआ हमें ऊंचाई पर चढ़ना सिखाता है।
Sikho Question Answer Q.2.
सही उत्तर चुनिए और सही का चिह्न लगाइए
1. फूलों से क्या सीखना चाहिए?
(क) चिल्लाना
(ख) रोना
(ग) हँसना
(घ) सोना
उत्तर- (ग) हँसना
3. कौन क्या सिखाता है, बताइए -
जैसे- अँधेरा हरना दीपक
(क) स्वदेश के लिए मरना
(ख) आगे बढ़ना
(ग) दुःख में धीरज रखना
(घ) सबको गले लगाना
(ङ) सेवा करना
उत्तर –
(क) मछली
(ख) जलधारा
(ग) पतझड़ के पेड़
(घ) लता और पेड़
(ङ) पृथ्वी
भाषा अध्ययन
1. निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध उच्चारण कीजिए
शीश, शीशम, शील, शीतल,
किरण, गण, तृण, प्राणी, ऋण, रण,
पतझड़, झाड़, झाड़ी, झड़प
2. निम्नलिखित शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द लिखिए
जैसे:तरु- पेड़ वृक्ष
फूल
पानी
हवा
उत्तर –
फूल पुष्प कुसुम
पानी जल नीर
हवा वायु समीर
आपस में चर्चा कीजिए और लिखिए
(क) सूरज नहीं निकलता तो
(ख) बादल रंग-बिरंगे होते तो
(ग) पेड़-पौधे चलते-फिरते तो
(घ) हवा दिखाई देती तो
उत्तर –
(क) सूरज नहीं निकलता तो चारों और अंधेरा छाया रहता
(ख) बादल रंग-बिरंगे होते तो रंगीन प्रकाश फैलता
(ग) पेड़-पौधे चलते-फिरते तो हम भी उनके सहारे एक जगह से दूसरी जगह जा सकते
(घ) हवा दिखाई देती तो चारों ओर धुंध सी रहती
आम के चित्र में कुछ शब्द छिपे हैं, उदाहरण के अनुसार उन्हें खोजकर लिखिए ।
कच्चा
पक्की नन्हीं
अच्छा पक्का
खट्टी डण्डा, नन्हा
अच्छी खट्टा
डण्डी कच्ची
कच्चा - कच्ची
नन्हीं
अच्छा
खट्टा
डण्डा
पक्का
उत्तर –
नन्हीं - नन्हा
अच्छा - अच्छी
खट्टा - खट्टी
डण्डा - डण्डी
पक्का - पक्की
योग्यता विस्तार
1. रंग-बिरंगी तितलियों के चित्र संग्रह कर एलबम में सजाइए।
2. बाग-बगीचे में जाकर तरह-तरह के फूल और पत्तियों का संग्रह कर एलबम में लगाइए ।
3. फूल का चित्र बना कर उसमें रंग भरिए ।
इस कविता को गाकर सुनाइए
फूल कहीं जो मैं बन जाता।
खुशबू अपनी खूब लुटाता ।।
तितली को मैं पास बुलाता ।
भँवरे के संग-संग मैं गाता ।।
रंगों- सी मुस्कान छोड़ता।
फिर कोई न मुझे तोड़ता ।।
कई नाम मेरे हो जाते।
'पुष्प' 'सुमन' या 'कुसुम' कहाते ।।