Type Here to Get Search Results !

Bihar board Class 6 Atit se Vartman Chapter 5 प्रारंभिक शहर : प्रथम नगरीकरण Solutions

Hello Students, Are You looking for Bihar Board Class 6 History Atit Se Vartman Bhag 1 Book Solutions ? If yes then you are at the right place. In this article, we will share BSEB Board अतीत से वर्तमान कक्षा 6 Solution Chapter 5 प्रारंभिक शहर : प्रथम नगरीकरण Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

Bihar Board Class 6 Atit Se Vartman Chapter 5  Prarambhik Sahar Pratham Nagrikaran Questions and Answers

अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
 
(क) निम्नलिखित में से कौन हड़प्पाकालीन स्थल नहीं है ?
(i) मोहनजोदड़ो
(ii) कालीबंगा
(iii) लोथल
(iv) हस्तिनापुर

(ख) किस शहर से बन्दरगाह के अवशेष मिले हैं ?
(i) लोथल
(ii) रोपड़
(iii) कालीबंगा
(iv) धौलावीरा

(ग) निम्न में से कौन हड़प्पा सभ्यता की विशेषता नहीं है ?
(ii) ग्रामीण जीवन
(i) शहरी जीवन
(iii) विदेशों के साथ व्यापार 
(iv) सुनियोजित नगर निर्माण

(घ) हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई थी ?
(i) 1921
(ii) 1925
(iii) 1927
(iv) 1940

(ङ) महास्नानागार किस नगर से प्राप्त हुआ है ?
(i) हड़प्पा
(ii) लोथल
(iii) मोहनजोदड़ो
(iv) कालीबंगा
उत्तर – (क) → (iv), (ख) → (i), (ग) →(ii), (घ) → (i), (ङ)→(iii).

2. निम्नलिखित को सुमेलित करें :

सोना – गुजरात
फिरोजा – कर्नाटक
चाँदी – मध्य एशिया
सीपियाँ – ईरान
उत्तर : 
सोना – कर्नाटक
फिरोजा – मध्य एशिया
चाँदी – ईरान
सीपियाँ – गुजरात

3. आइए विचार करें :
 
(i) हड़प्पा सभ्यता के नगरीय जीवन पर प्रकाश डालें ।
उत्तर – हड़प्पा सभ्यता नगरीय सभ्यता थी । सुनियोजित व्यवस्था इस तथ्य को उजागर करती है कि हड़प्पा के नगरों की योजना में कुशल शासक वर्ग का हाथ रहा होगा । यहाँ के लोग व्यापक पैमाने पर ईंटें बनाने का काम करते थे। इन नगरों में लिपिक भी होते थे जो भोज पत्र अथवा कपड़े प
लेखन कार्य करते थे। इसके अलावा नगरों में सोनार, पत्थर काटनेवाले, बुनकर, नाव-निर्माता जैसे शिल्पकार निवास करते थे जो अपने घरों अथवा उद्योग-स्थल पर तरह-तरह की चीजों का निर्माण करते थे। कपड़ों का इस्तेमाल करते थे।
हड़प्पाई नगरों के लोग सूती एवं गरम स्त्री-पुरुष हार, अंगूठी, बाजूबन्द, नूड़ी, कमरबन्द, कान की बाली तथा पायल जैसे गहने का प्रयोग करते थे। लोग चाक पर बने आग में पके हुए मिट्टी के सादा एवं चित्रकारी वाले बर्तन का उपयोग करते थे । लोग वस्तुओं को तौलने में कड़े पत्थर के बने बाट का उपयोग करते थे । गहने के निर्माण में सामान्यतः सोना, चाँदी, हाथी- दाँत तथा ताम्बा का प्रयोग होता था । गहनों के निर्माण में गोमेद, स्फटिक जैसे बहुमूल्य पत्थर का भी प्रयोग होता था।
लोग पासे का खेल भी खेलते थे ।

(ii) हड़प्पा संस्कृति को हड़प्पा सभ्यता क्यों कहा जाता है ?
उत्तर – पूर्वपाषाणकाल, मध्यपाषाणकाल एवं नवपाषाणकाल में मानव ने.रहने का तरीका सीखा। जब मानव सामूहिक रूप से रहना प्रारंभ किया तब मानव के समूह में रहने की संस्कृति की शुरुआत हुई। आग के आविष्कार से मानव समूह में रहना सीखा। नवपाषाणकाल में घुमंतू मानव स्थायी ग्रामवासी बन गए । खाद्य संग्राहक मानव, अन्न उत्पादक बन गए । पत्थर
के औजार की जगह धातु के औजार बने । अतः इन कालों के साथ संस्कृति खंड जुड़ा है। ऐसा इसलिए कि लोग नये-नये तरीकों से रहना सीख रहे थे। किन्तु, किसी भी क्षेत्र की संस्कृति को सभ्यता का आकार ग्रहण करने के लिए कुछ मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होता है, जैसे- वह क्षेत्र शहर
में परिवर्तित हो गया हो, शहर के लोगों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आवश्यक व्यापार-कार्य चीजों की आपूर्ति होती हो, लेखन कला विकसित हो गई हो, विकसित हो गया हो तथा कारीगरी, विज्ञान, कला आदि का विकास हो गया हो । हड़प्पा संस्कृति इन सभी मानदंडों को पूरा करती थी । यही वजह है कि हड़प्पा संस्कृति को हड़प्पा सभ्यता भी कहा जाता है।

4. आइए चर्चा करें :
 
(i) किसी समाज का नगरीकरण होने के लिए जिन तत्त्वों की
आवश्यकता होती है, उन तत्वों की एक सूची बनाइए ।
उत्तर – किसी समाज का नगरीकरण होने के लिए जिन तत्त्वों की आवश्यकता होती है, वे हैं
1. सुव्यवस्थित सड़कें और गलियाँ ।
2. जल निकासी का उचित प्रबन्ध ।
3. नाली-नाले तथा सफाई के उचित प्रबन्ध ।
4. शहरी आबादी के पालन-पोषण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से जरूरी चीजों की आपूर्ति का प्रबन्ध ।
5. कारीगरी, कलाकारी तथा विज्ञान के विकास को बढ़ावा दिए जाने हेतु अच्छे विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की उपस्थिति ।
6. बिजली, पानी, आदि का उचित प्रबन्ध ।
7. व्यापारिक विकास के पर्याप्त साधन, आदि ।

(ii) हड़प्पाई लोग देवी-देवता, पशु आदि की पूजा करते थे, उनकी
सूची बनाइए ।
उत्तर – हड़प्पाई लोग जिन देवी-देवता, पशु आदि की पूजा करते थे,
उनके नामों की सूची नीचे दी जा रही है—
1. मातृदेवी
2. स्त्री मूर्तिकाएँ
3. पशुपति महादेव
4. एक सींग वाला जानवर (संभवतः गैंडा) ।
5. कूबड़ वाला साँड़
6. वृक्ष
(iii) हड़प्पा के लोग जिन फसलों से परिचित थे, उनकी सूची
बनाइए | उन फसलों में से आज आप किन-किन को जानते हैं।
उत्तर – हड़प्पाई लोग निम्न प्रकार के फसलों से परिचित थे1. गेहूँ, 2. जौ, 3. मटर, 4. धान, 5 तिल और 6, सरसों ।
आज हम उन सभी फसलों को जानते हैं, जिनसे हड़प्पाई लोग परिचित थे।

5. आइए करके देखें :
 
(i) हड़प्पा शहर जिस तरह बसा हुआ था, उसका एक नक्शा
बनाओ और तुम अपने गाँव या शहर का एक नक्शा बनाओ। दोनों नक्शों में समानता और असमानता को चिह्नित करें ।
संकेत : यह कार्य छात्र को स्वयं करना है।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads