Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 8 फूलों से जान पहचान

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 8 फूलों से जान पहचान is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 8 फूलों से जान पहचान

Bihar Board Class 6 Vigyan Adhyaya 8 फूलों से जान पहचान Solutions


BSEB Bihar Board Class 6 Science Book Solutions Chapter 8 फूलों से जान पहचान


अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर
 
प्रश्न 1. सही उत्तर को चुनिए :
(क) फूल का नर भाग है :
(i) अंखुड़ी (ii) पंखुड़ी (iii) पुंकेसर (iv) स्त्रीकेसर

(ख) फूल का मादा भाग है :
(i) पुंकेसर (ii) स्त्रीकेसर (iii) अंखुड़ी (iv) पंखुड़ी

(ग) ऐसा फूल जिसमें केवल पुंकेसर होते हैं, स्त्रीकेसर नहीं होते हैं, कहलाते हैं:
(i) नर फूल
(ii) मादा फूल
(iii) अलिंगी फूल
(iv) इनमें से कोई नहीं

(घ) ऐसा फूल जिसमें पुंकेसर और स्त्रीकेसर दोनों उपस्थित होते हैं।
(i) एकलिंगी
(ii) द्विलिंगी फूल
(iii) अलिंगी फूल
(iv) इनमें से कोई नहीं

(ङ) पूर्ण फूल के कितने भाग होते हैं ?
(i) दो 
(ii) तीन
(iii) चार
(iv) पाँच
उत्तर : (क) →(iii), (ख) →(ii), (ग) →(i), (घ)→(ii), (ङ)→(iii) 

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर सही और गलत का निशान
लगाएँ ।
(क) सभी द्विलिंगी फूल पूर्ण फूल होते हैं ।
(ख) सभी पूर्ण फूल द्विलिंगी होते हैं । ।
(ग) फूलों की अंखुड़ियाँ आपस में जुड़ी हों, तो पंखुड़ियाँ भी
आपस में जुड़ी होती हैं ।
उत्तर : (क) सही, (ख) गलत, (ग) सही ।

प्रश्न 3. धतूरा, बैगन, लौकी के फूलों में से कौन-से फूल पूर्ण हैं तथा कौन-से अपूर्ण? पता करके कारणसहित लिखें।
उत्तर – धतूरा तथा बैगन के फूल पूर्ण फूल होते हैं, क्योंकि इसमें पुष्प के चारों ओर चक्र उपस्थित होते हैं अर्थात् इस फूल में अंखुड़ी, पंखुड़ी, स्त्रीकेसर तथा पुंकेसर उपस्थित हैं, जबकि लौकी के फूल अपूर्ण फूल है, क्योंकि इसमें चारों ओर चक्र उपस्थित नहीं होते हैं ।

प्रश्न 4. क्या आपने पीपल, बरगद या गूलर के फूल देखे हैं ? यदि नहीं देखे हैं, तो अब इनके फूल खोजें ।
उत्तर – नहीं

परीक्षोपयोगी अन्य प्रश्न
अति लघूत्तरीय प्रश्न
 
प्रश्न 1. फूल के डंठल को क्या कहते हैं?
उत्तर – वृंत ।

प्रश्न 2. वृंत के सिरे पर स्थित चपटा भाग क्या कहलाता है?
उत्तर – पुष्पासन ।

प्रश्न 3. एक फूल में सामान्यतः कितने चक्र होते हैं ?
उत्तर – चार चक्र (Whirl)।

प्रश्न 4. फूल के सबसे बाहरी चक्र को क्या कहते हैं?
उत्तर – बाह्यदल ।

प्रश्न 5. फूल के द्वितीय चक्र को क्या कहते हैं?
उत्तर – दलपुंज ।

प्रश्न 6. फूल के नर जनन अंग को क्या कहते हैं?
उत्तर – पुमंग ।

प्रश्न 7. फूल के सबसे भीतरी चक्र का नाम बताइए ।
उत्तर – जायांग (Gynoecium)।

प्रश्न 8. फूल के मादा जनन अंग को क्या कहते हैं?
उत्तर — जायांग ।

प्रश्न 9. जायांग में कितने स्त्रीकेसर हो सकते हैं?
उत्तर – एक या दो स्त्रीकेसर हो सकते हैं ।

प्रश्न 10. स्त्रीकेसर के शीर्ष भाग को क्या कहते हैं ?
उत्तर – वर्तिकाग्र ।

लघूत्तरीय प्रश्न
 
प्रश्न 1. अवृंत किसे कहते हैं?
उत्तर – जिन फूलों में वृंत नहीं होते हैं, उन्हें अवृंत कहते हैं 1

प्रश्न 2. पुष्पासन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर- वृंत के सिरे पर स्थित चपटा भाग पुष्पासन कहलाता है। पुष्पासन पर ही फूल के अन्य भाग एक विशेष प्रकार के चक्र में सजे होते हैं।

प्रश्न 3. नर फूल किसे कहते हैं?
उत्तर—वैसे फूल जिनमें केवल पुंकेसर होते हैं, स्त्रीकेसर नहीं होते, उन्हें नर-फूल कहते हैं।

प्रश्न 4. अलिंगी फूल किसे कहते हैं ?
उत्तर – जिन फूलों में स्त्रीकेसर और पुंकेसर दोनों नहीं होते हैं, उन्हें अलिंगी फूल कहते हैं ।

प्रश्न 5. परागण - क्रिया क्या है ? यह किनके द्वारा होती है?
उत्तर – परागकोश से परागकण के स्त्रीकेसर पर गिरने की क्रिया परागण कहलाती है। यह क्रिया कीट, वायु या जल के द्वारा हो सकती है।

प्रश्न 6. निषेचन किसे कहते हैं ?
उत्तर – परागकण का बीजांड के साथ संयोजन निषेचन कहलाता है।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
 
प्रश्न 1. एक फूल के विभिन्न अंगों को नामांकित किरण आरेख से दर्शाइए ।
उत्तर :
पुष्प (Flower)
पुष्पवृन्त (Pedicel)
मुख्य अक्ष (Main Axis or Peduncle)

प्रश्न 2. निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए:
1. पंखुड़ी, 2. अंखुड़ी, 3. वर्तिकाग्र, 4. वर्तिका, 5. अंडाशय, 6. बीजाण्ड ।
उत्तर :
1. पंखुड़ी – यह फूल का द्वितीय चक्र होता है। इसमें कई पत्रों जैसी रचनाएँ होती हैं जो पंखुड़ी या दलपुंज (Petals) कहलाती हैं।

2. अंखुड़ी— यह फूल का सबसे बाहरी चक्र है । इसमें कई पत्तियों जैसी रचनाएँ होती हैं जो अंखुड़ी या बाह्यदल (Sepal) कहलाती हैं ।

3. वर्तिकाग्र – स्त्रीकेसर का शीर्षभाग वर्तिकाग्र कहलाता है।

4. वर्तिका – स्त्रीकेसर के बीच का लंबा तंतु-जैसा भाग वर्तिका कहलाती है।

5. अंडाशय—स्त्रीकेसर के नीचे का कुछ फूला हुआ भाग अंडाशय कहलाता है।

6. बीजाण्ड–अंडाशय के भीतर कई छोटी-छोटी गोलाकार रचनाएँ होती हैं, जो बीजाण्ड कहलाती हैं ।


प्रमुख पारिभाषिक शब्द
 
* पुष्पासन (Thalamus)—डंठल के सिरे पर फूल के सभी अंग जहाँ जुड़े हों, उसे पुष्पासन कहते हैं ।

* पुंकेसर (Stamen) — फूल का नर भाग ।

* स्त्रीकेसर (Pistil) — फूल का मादा भाग ।

* परागकोश (Anther) — वैसा कोश जिसमें परागकण रहते हैं।
* द्विलिंगी फूल (Bisexual flower) — इसमें पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर दोनों उपस्थित होते हैं।

* एकलिंगी फूल (Unisexual flower) — ऐसा फूल जिसमें पुंकेसर या स्त्रीकेसर में से केवल एक ही उपस्थित हो।

* प्रकोष्ठ (Chamber ) – जिस कोश में बीजाण्ड रहता है ।

* पूर्ण फूल (Complete flower) — वह फूल जिसमें ये चारों अंग अंखुड़ी, पंखुड़ी, पुंकेसर एवं स्त्रीकेसर उपस्थित हों।

* अपूर्ण फूल (Incomplete flower) — वह फूल जिसमें अंखुड़ी, पंखुड़ी, पुंकेसर एवं स्त्रीकेसर में से कोई भी अंग उपस्थित नहीं हो।

* अलिंगी फूल (Asexual flower) — जिन फूलों में स्त्रीकेसर तथा पुंकेसर.दोनों अनुपस्थि हों।

* वर्तिका ( Style) – स्त्रीकेसर के बीच का लंबा तंतु- जैसा भाग ।
* वर्तिकाग्र ( Stigma) — स्त्रीकेसर का शीर्ष भाग ।

* बीजाण्ड (Ovule) — अंडाशय के भीतर कई छोटी-छोटी गोलाकार रचनाएँ ।

* अंडाशय (Ovary) — स्त्रीकेसर के नीचे का कुछ फूला हुआ भाग ।

* परागकण (Pollengrain)– परागण की क्रिया में भाग लेने वाले कण ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads