Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 7 Hindi Kisalya Solutions Chapter 8 बचपन के दिन

Bihar Board Class 7 Hindi Kisalya Solutions Chapter 8 बचपन के दिन Text Book Questions and Answers and Summary

Bihar Board Class 7 Hindi Solutions Chapter 8 बचपन के दिन - ए० पी० जे० अब्दुल कलाम

प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर

पाठ से :

Bachpan ke din Question Answer प्रश्न 1.

सही विकल्प चुनकर लिखिए :

(अ) भूतपूर्व राष्ट्रपति ए० पी० जे० अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था:

(क) बिहार में

(ख) उड़ीसा में

(ग) तमिलनाडु में

(घ) कर्नाटक में


(ब) रामानन्द के पिता थे :

(क) सरकारी सेवक

(ख) मन्दिर के पुजारी

(ग) किसान

(घ) व्यवसायी


(स) अब्दुल कलाम के बचपन में कितने पक्के मित्र थे ?

(क) दो

(ख) तीन

(ग) चार

(घ) पाँच

उत्तर– (अ) → (ग), (ब) →(ख), (स) → (ख) ।


Bihar Board Class 7 Hindi Book Solutions प्रश्न 2.

ए० पी० जे० अब्दुल कलाम को शिक्षा ग्रहण करने में किनकिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?

उत्तर – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को शिक्षा ग्रहण करने में जातीय भेदभाव का शिकार होना पड़ा । जब ये रामेश्वरम् की प्राथमिक पाठशाला की पाँचवीं कक्षा में थे तो मुसलमान होने के कारण हिन्दू लड़कों के साथ बैठने से मनाकर दिया गया । कक्षा में आए नए शिक्षक ने इन्हें पीछेवाली बेंच पर बैठने को कहा । तात्पर्य यह कि कलाम को सामाजिक असमानता

एवं सांप्रदायिकता जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।


Bihar Board Class 7 Hindi Book PDF प्रश्न 3.

रामानन्द के पिता ने दोनों दोस्तों के प्रति भेद-भाव का व्यवहार करने वाले शिक्षक से क्या कहा और ऐसा उन्होंने क्यों कहा ?

उत्तर—रामानन्द के पिता लक्ष्मण शास्त्रीजी (जो रामेश्वरम् मंदिर के मुख्य पुजारी थे) ने उन शिक्षक महोदय को कहा कि आपने निर्दोष बच्चों के दिमाग में सामाजिक असमानता तथा सांप्रदायिकता का विष घोलने का प्रयास किया है। विद्यालय में हर धर्म के बच्चे पढ़ते हैं । विद्यालय धर्मनिरपेक्ष संस्था है। ऐसी स्थिति में किसी धर्मविशेष के प्रति रुचि अथवा अरुचि से ज्ञान का केन्द्र कलंकित होता है ।


पाठ से आगे :

Kislay class 7 solutions प्रश्न 4.

डॉ० अब्दुल कलाम के विज्ञान शिक्षक की पत्नी की सोच में क्या परिवर्तन हुआ? इस परिवर्तन के क्या कारण रहे होंगे?

उत्तर – डॉ. अब्दुल कलाम के प्रति विज्ञान शिक्षक की पत्नी की सोच में इस कारण परिवर्तन हुआ होगा कि छात्र किसी जाति विशेष का ही नहीं होता। विद्यालय में पढ़नेवाले सभी छात्र कहलाते हैं। इसलिए छात्र के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करना उचित नहीं होता है। दूसरी बात विज्ञान

शिक्षक स्वयं रुढ़िवाद के खिलाफ थे। इसी कारण शिक्षक की पत्नी की सोच में बदलाव आ गया होगा ।


Bseb Class 7 Hindi Solutions प्रश्न 1.

नए शिक्षक के द्वारा डॉ० अब्दुल कलाम को उनके मित्र रामानन्द से अलग हटकर बैठने को कहा गया । शिक्षक के इस व्यवहार पर अपनी राय तर्क सहित दीजिए ।

उत्तर – नए शिक्षक का व्यवहार सर्वथा अनुचित था । शिक्षक को गुरु कहा जाता है। गुरु भगवान् के दूसरे रूप होते हैं। विद्यालय ज्ञान का केन्द्र होता है। ज्ञान की देवी सरस्वती होती है। सरस्वती उसी पर प्रसन्न होती है जो उनकी साधना सच्चे दिल एवं लगन से करता है। शिक्षक के लिए सभी बच्चे समान होते हैं और बच्चों के पूज्य शिक्षक होते हैं। शिक्षक (गुरु) का काम बच्चों को समार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना होता है, न कि जाति-वर्गभेद जैसे कुसंस्कारों के कीचड़ में धकेलना । अतः शिक्षक ने डॉ. कलाम को मित्र रामानंद से अलग बैठाकर घोर अपराध किया था ।


व्याकरण:

प्रश्न 1. वाक्य बनाइए :

गली, पाठशाला, शिक्षक, इच्छा, तीव्र

उत्तर :

गली - मस्जिदवाली गली में श्याम बाबू का घर है ।

पाठशाला - आजकल प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक जनगणना कार्य में व्यस्त हैं।

शिक्षक - अच्छे शिक्षक छात्र के असली भाग्य निर्माता होते हैं।

इच्छा - घर के बच्चों ने मंदिर जाने की तीव्र इच्छा प्रकट की ।

तीव्र - तीव्र गति से जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।


प्रश्न 2. पर्यायवाची शब्द लिखिए :

धनी, घर, व्यक्ति, दिन, पत्नी

उत्तर : धनी — अमीर, घर — गृह, व्यक्ति — आदमी, दिन— दिवस, पत्नी — स्त्री, भार्या

Top Post Ad

Below Post Ad

ads