Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 7 Hindi Kisalya Solutions Chapter 10 कुंभा का आत्मबलिदान

Bihar Board Class 7 Hindi Kisalya Solutions Chapter 10 कुंभा का आत्मबलिदान Text Book Questions and Answers and Summary

Bihar Board Class 7 Hindi Solutions Chapter 10 कुंभा का आत्मबलिदान

प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से :

Kumbha ka atambalidan Question Answer प्रश्न 1.

दिए गए शब्दों को उपयुक्त स्थान पर भरिए ।
( बूँदी, चित्तौड़, नकली, सैनिक, मंत्री )

(क) राणा ......... 
का रहने वाला था ।
(ख) बूँदी का ....... किला बनाया जाने लगा ।
(ग) कुछ हाड़ा राजपूत राणा की सेना में ........थे ।
(घ) ........ने सुझाव दिया कि बूँदी का एक नकली किना बनाया जाए । 
(ङ) वीर कुंभा........ का सपूत था ।

उत्तर –  (क) चित्तौड़, (ख) नकली, (ग) सैनिक, (घ) मंत्री, (ङ) बूँदी । 

Bihar Board Class 7 Hindi Book Solutions प्रश्न 2.

हाड़ा राजपूतों की राणा से नाराजगी का क्या कारण था ? 
उत्तर- हाड़ा राजपूतों की राणा से नाराजगी का मुख्य कारण था कि राणा अपनी प्रचंड सैन्य के बल पर बूंदी को अपने अधीन करना चाहते थे। हाड़ा राजपूतों के लिए यह असहा था । 

Bihar Board Class 7 Hindi Book PDF प्रश्न 3.

अपनी हार से क्रोधित हुए राणा ने अचानक क्या प्रतिज्ञा कर डाली ?
उत्तर- अपनी हार से तिलमिलाये राणा ने यह प्रतिज्ञा कर डाली कि जबतक बूँदी पर अपना झंडा नहीं फहरा दूंगा, तबतक एक बूँद पानी भी नहीं पीऊँगा । 
 

Kislay class 7 solutions प्रश्न 4.

राणा की प्रतिज्ञा तुरंत पूरी किए जाने में क्या कठिनाई
उत्तर- राणा की प्रतिज्ञा पूरी करने में यह कठिनाई थी कि बूंदी छोटा- सा राज्य अवश्य था, लेकिन आसानी से उसे जीता नहीं जा सकता था। क्योंकि हाड़ा राजपूत बड़े वीर थे। बिना पूरी तैयारी किए उस पर चढ़ाई करने पर पराजय का मुँह देखना पड़ता। पूरी तैयारी और युद्ध में काफी समय लगने की भी संभावना थी। 

Bseb Class 7 Hindi Solutions प्रश्न 5.

बूँदी का नकली किला क्यों बनाया गया ?
उत्तर— बूं
दी का नकली किला इसलिए बनाया गया कि राणा उसे जीतकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी कर सके। अन्न-जल ग्रहण कर सकें।

प्रश्न 6. 
प्रस्तुत पाठ से हाड़ा कुंभा के किन-किन गुणों का पता चलता है ?
उत्तर— प्रस्तुत पाठ में हाड़ा कुंभा के आदर्श चरित्र का वर्णन किया गया | कुंभा स्वाभिमानी, वीर, मातृभूमि प्रेमी, परमस्वामिभक्त, त्यागी, निर्भीक, कर्मनिष्ठ था। इन्हीं गुणों के कारण उसने कहा- "सेनापतिजी पीछे हटिए । हमारे जीते जी आप बूंदी के किले में पैर नहीं रख पाएँगे। अंदर आने के लिए आपको बूंदी के वीरों की लाशों पर से गुजरना होगा।" अर्थात् मेरे मरने के बाद ही आप इस किले में प्रवेश कर पाएँगे । पाठ से आगे :

प्रश्न 1. 
हाड़ा कुंभा की हार, राणा की जीत से शानदार थी। कैसे? 
उत्तर- हाड़ा कुंभा की हार, राणा की जीत से इसलिए शानदार थी, क्योंकि इसमें कुंभा के आत्मबलिदान से यह सिद्ध होता है कि स्वाभिमानी किसी तैयारी अथवा संख्या पर ध्यान नहीं देते। अर्थात् जो सच्चे देश-प्रेमी होते हैं, वह अपनी मातृभूमि की आन-बान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर देते हैं। राणा को नकली किला जीतकर प्रतिज्ञा पूरी करना ठीक नहीं था। अपनी प्रतिज्ञा पर दृढ रहने वाले ही महान होते हैं। इस दृष्टि से कुंभा हारकर जीता हुआ था, जबकि राणा जीतकर भी हारे हुए थे, क्योंकि उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा गलत ढंग से पूरी करने का प्रयास किया था।

प्रश्न 2. 
आप अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए क्या-क्या कर सकते हैं?
उत्तर - हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए कुंभा की भाँति अपने प्राण मातृभूमि की बलिवेदी पर न्योछावर कर देंगे। अपने सर्वस्व का त्यागकर देंगे प्राणों की बाजी लगाकर मातृभूमि की रक्षा करेंगे।

प्रश्न 3. 
हाड़ा कुंभा की किस बात ने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया और क्यों ?
उत्तर- हाड़ा कुंभा की उस बात ने हमें "सेनापति जी मातृभूमि तो मातृभूमि होती है अधिक प्रभावित किया कि वीर अपने प्राण देकर भीउसकी रक्षा करते हैं। मातृभूमि का अपमान वही सहन करता है जिसमें स्वाभिमान नहीं होता।" स्वाभिमानी हर कीमत पर अपने वचन एवं वतन की रक्षा करते हैं, जैसाकि कुंभा ने किया।

प्रश्न 4. 
अगर आपकी जमीन पर कोई बलपूर्वक एवं छलपूर्वक कब्जा करना चाहे तो इस समस्या का समाधान आप कैसे करेंगे ?
उत्तर—अगर हमारी जमीन पर कोई बलपूर्वक एवं छलपूर्वक कब्जा करना चाहेगा तो इस समस्या का समाधान हम शक्ति सामर्थ्य एवं कानून के माध्यम से करने का प्रयास करेंगे। अपनी शक्ति उसमें लगा देंगे। मरते दम तक उसका प्रतिकार करेंगे।
व्याकरण:

प्रश्न 1. 
पाठ में प्रयुक्त जातिवाचक एवं व्यक्तिवाचक संज्ञाओं को छाँटकर लिखिए |
उत्तर
जातिवाचक
मातृभूमि, रियासत राजपूत, किला, मैदान, देशभक्त 
व्यक्तिवाचक
बूँदी, चित्तौड़, महाराणा कुंभा

प्रश्न 2. 
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ स्पष्ट करते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए ।
(धूल चटाना, आग बबूला होना, आँखें लाल होना, लाशों पर से गुजरना, मुँह की खाना )
उत्तर :
* धूल चटाना (हरा देना) — भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में धूल चटा दिया ।

*आग बबूला होना ( क्रोधित होना) - वर्ग में शोरगुल करते छात्र को देखकर शिक्षक आग बबूला हो गए।

* आँखें लाल होना ( कोधित होना) पुत्र की कड़वी बात सुनकर पिता की आँखें लाल हो गई ।

* लाशों पर से गुजरना (मरते दम तक विरोध करना) — आप मेरी लाशों पर से गुजरकर आगे जा सकते हैं।

मुँह की खानी पड़ना ( पराजित होना) – 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को मुँह की खानी पड़ी।

गतिविधि :

प्रश्न 1. बॉक्स में दी गई कहानी को वार्तालाप के रूप में लिखिए । संकेत : छात्र स्वयं लिखें।

वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर का संकेताक्षर (क, ख, ग या घ) लिखिए :

1. कुंभा कहाँ का वासी था ?
(क) चित्तौर       
(ग) बूँदी
(ख) मराठा      
(घ) झाँसी

2. अन्न-जल ग्रहण न करने का संकल्प लिया
(क) कुंभा          
(ग) सेनापति
(ख) सैनिक        
(घ) महाराणा

3. नकली किला कहाँ बनाया गया
(क) बूँदी में      (ग) महाराष्ट्र में
(ख) चित्तौड़ में   (घ) कहीं नहीं

4. हार के बावजूद किसकी शानदार जीत हुई ?
(क) राणा की     
 (ख) कुंभा की
(ग) सैनिकों की     
(घ) सेनापति की


5. राणा की हार किससे हुई ?
(क) बूँदी से        
(ख) चित्तौड़ से
(ग) राजपूतों से    
(घ) देशवासियों से

6. कुंभा किसकी सेना में सैनिक था ?
(क) बूँदी की    (ग) महाराणा की
(ख) हाड़ा की    (घ) मुगल की

7. कुंभा किस चरित्र का व्यक्ति था ?
(क) डरपोक   
(ग) स्वाभिमानी
(ख) सुस्त       (घ) खुशामदी

8. मातृभूमि की आन-बान की रक्षा के लिए कुंभा ने क्या किया ?

(क) आत्मबलिदान      (ग) चापलूसी
(ख) चोरी       (घ) खुशामद

9. मातृभूमि तो मातृभूमि होती है' 
यह किसने कहा ?
क) सेनापति    (ग) राणा
(ख) कुंभा      
(घ) सैनिक

10. सेनापति ने राणा को खुश करने  
के लिए किसका किला बनवाया ?

(क) चित्तौड़ का   (ग) मेवाड़ का
(ख) बूँदी का     (घ) राजस्थान का

उत्तर
1. (ग), 2. (घ), 3. (ख), 4. (ख), 5. (क), 6. (ग), 7. (ग), 8. (क), 9. (ख), 10. (ख)।


Top Post Ad

Below Post Ad

ads