Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 19 कुत्ते की कहानी Text Book Questions and Answers and Summary
Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions कुत्ते की कहानी
प्रश्नोत्तर
1. आइए बातें करें
kutte ki Kahani Question Answer प्रश्न (क)
इस पाठ में आपको क्या अच्छा लगा और क्यों ?
उत्तर – इस पाठ में हमको कुत्ता अच्छा लगा क्योंकि कुत्ता से पंडित जी को जगाना, चोरी का सामान पानी से निकालकर लाना एक रोमांचक घटना है ।
(ख) इस पाठ में आपको कौन-सी बात बुरी लगी और क्यों ?
उत्तर- इस पाठ में हमको पंडित जी का व्यवहार बुरा लगा। क्योंकि कुत्ता पंडित जी को जगाने जाता है तो पंडित जी कुत्ता को तीन - चार लात मारते हैं ।
(ग) कुत्ते के किस गुण से आप विशेष प्रभावित हुए ?
उत्तर – कुते की स्वामी - भक्ति गुण से हम विशेष प्रभावित हुए।
2. अपनी समझ से बताइए
(क) "जब भूख सताती तो कभी-कभी वह चोरी से घरों में घुस जाती और खाने की जो चीज मिल जाती, लेकर निकल भागती।" आपकी नजर में कुत्ते की माँ कैसी थी ?
उत्तर – कुत्ते की माँ अच्छी थी क्योंकि पेट् भरने के लिए कुत्ते की चोरी करना बूरी बात नहीं है ।
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions प्रश्न (ख)
कुत्ते को क्या करना चाहिए था कि पंडित जी उसका इशारा जल्दी समझ जाते ?
उत्तर – पॉडत जी का चादर खींचते हुए चोर के पास तक ले जाता तो पंडित जी कुत्ते की इशारा को जल्दी समझ सकते थे।
3. पाठ से बताइए
(क) कुत्ते को क्यों लगा कि उसका जन्म किसी बड़े घर में हुआ है ?
उत्तर – कुत्ते के आँख-कान अभी खुले नहीं थे। माता के ममतामयी हृदयतल में चिपका हुआ उसको आनन्द की अनुभूति हो रही थी ।
(ख) कुत्ते की माँ अपने बच्चे के पास क्यों नहीं रह पाती थी ?
उत्तर – भोजन के टोह में इधर-उधर उसको जाना पड़ता था इसलिए वह बच्चे के पास नहीं रह पाती थी ।
(ग) कुत्ते की माँ गाँव के लिए क्या-क्या करती थी ?
उत्तर- कुत्ते की माँ गाँव की रखवाली करती थी। अपरिचित व्यक्ति को गाँव में नहीं आने देती थी । दूसरे गाँव के कुत्तों को दूर से ही भगा देती थी। खेत में सांड के आ जाने पर भगाती थी ।
(घ) कुत्ता कैसे पंडित जी के घर पहुँचा ?
उत्तर- पंडित जी का बेटा कुत्ता को अपने घर ले आया।
(ङ) पंडित जी के घर में ही चोर क्यों घुसा ?
उत्तर-पंडित जी के परिवार वाले रिश्तेदार के यहाँ गये थे, जिसके कारण पंडित जी का घर सुना था, पंडित जी का नौकर भी चोर से मिल गया था, इसलिए चोर पंडित जी के घर में ही घुसा।
(च) कुत्ते के भौंकने का क्या कारण था ?
उत्तर - पंडित जी के घर में चोर घुस गया था, चोरों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा ।
(छ) पंडित जी कुत्ते को उठा-उठाकर छाती से क्यों लगा रहे थे ?
उत्तर – पंडित जी को कुत्ता जब उठाने का प्रयास किया तो पंडित जी गुस्सा में आकर कुत्ता, को तीन-चार लात मारे थे, लेकिन अब समझ में आ गया कि कुत्ता हमको लुटने से बचा लिया । इसलिए पंडित जी ने बार-बार कुत्ते को छाती से लगाकर प्यार कर रहे थे तथा अपने पाप का प्रायश्चित भी ।
4. खाली स्थानों को भरें
उत्तर – (क) बादल छा गए और हवा चलने लगी ।
(ख) मैं आहट पाकर पिछवाड़े गया ।
(ग) मैं भीड़ को चीरता हुआ पानी में कूद गया।
(घ) एक कटोरी मेरे मुँह में आ गई ।
(ङ) धांड़ी देर में सब सामान मिल गया।
(च) मुझे उठा-उठाकर छाती से लगाने लगे।
5. पहले क्या हुआ ? फिर क्या हुआ ? उसी क्रम से नीचे लिखे वाक्यों के सामने 1, 2, 3, 4,....... 11 क्रम से लिखें
उत्तर - घर पर मैं और पंडित जी ही थे । (3)
पंडित जी तुरन्त लाठी लेकर पिछवाड़े पहुँचे । (8)
मैं पानी में कूद पड़ा और एक कटोरी लेकर बाहर निकला । (10)
मेरा जन्म एक भाड़ की राख में हुआ। (1)
चोरों ने समझा, आज सन्नाटा है। (4)
थोड़ी देर में सब सामान मिल गया । (11)
पंडित जी ने मुझे दो-तीन लातें जमा दीं । (6)
मुझे एक पंडित जी का लड़का पकड़ लाया । (2)
चोर सब भाग गए। (9)
मैंने पंडित जी की लाठी को मुँह में उठा लिया । (7)
मैं पंडित जी की चादर को दाँतों से खींचने लगा । (5)
6. नीचे लिखे वाक्यों में संख्या-सूचक शब्द जिसकी संख्या बता रहा है, उसे कोष्ठक में लिखें
उत्तर - (क) हम चार भाई थे। उत्तर – कुत्ते की
(ख) हमारे दो भाई ठंड न सह सके और मर गये । उत्तर -कुत्ते की
(ग) एक दरवाजा खुला हुआ था। उत्तर-घर का
(घ) पंडित जी ने मुझे दो-तीन लातें जमा दीं। उत्तर – पैर को
(ङ) आखिर मुझे एक उपाय सूझा । उत्तर–उपाय की
(च) एक कटोरी मेरे मुँह में आ गई । उत्तर–कटोरी की ।
ये संख्या- सूचक शब्द संख्या (मात्रा या गिनती) रूप में विशेषता बताते हैं। अतः ये शब्द "विशेषण" के ही उदाहरण हैं।
7. कुत्ते में क्या-क्या विशेष गुण होते हैं ? इस कारण उनका उपयोग कहाँ-कहाँ होता है ?
गुण
स्वामी भक्ति
चोर को पकड़ना
उपयोग
घर की रखवाली में ।
पुलिस विभाग में।
8. कौन क्या है ?
उत्तर - (क) कुत्ता, गाय, बकरी, हाथी, हिरण – जानवर हैं।
(ख) पटना, दिल्ली, उदयपुर, दरभंगा – शहर हैं। |
(ग) जलंबी, लड्डू, रसगुल्ला, पेड़ा – मिठाई हैं।
(घ) गंगा, कांशी, गंडक, बागमती – नदी हैं ।
(ङ) बरगद, नारियल, पीपल, नीम – पेड़ हैं।
(च) गेहूँ, चावल, मकई, चना – अन्न हैं।
(छ) कमीज, कुर्ता, साड़ी, धोती – वस्त्र हैं।
(ज) पानी, चाय, दूध, शरबत – पेय हैं I
(झ) सोना, चाँदी, लोहा, ताँबा – धातु हैं।
9. कौन कैसे बोलता है ?
उत्तर- (क) कुत्ता – भौंकता है।
(ख) बकरी – मिमियाती है।
(ग) गाय – भोंकारती है।
(घ) घोड़ा – हिनहिनाता है।
(ङ) गधा – हिकियाता है।
(च) हाथी – चिघाड़ता है।
(छ) शेर – दहाड़ता है।
(ज) मक्खी – भिनभिनाती है।
10. गिनती के अनुसार शब्द के रूप बदलिए
उत्तर-
(क) एक कुत्ता– दो कुत्ते
(ख) एक लड़का – तीन लड़के
(ग) एक लोटा – चार लांटे
(घ) एक घोड़ा – पाँच घोड़े
(ङ) एक गधा – छः गधे
याद करें – यदि किसी संज्ञा शब्द से एक वस्तु का बोध होता है तो उसे "एकवचन" और यदि एक से अधिक का बोध होता है तो उसे "बहुवचन" कहते हैं।