Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 16 चलो सर्वे करें

Bihar Board Class 5 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 16 चलो सर्वे करें

BSEB Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Text Book Chalo Survey Kare Questions and Answers

अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर

बताइए :

Bihar Board Class 5 paryavaran or hum Solution प्रश्न 1. 

आपके मोहल्ले या गाँव में किन इंधनों का उपयोग होता है ?

उत्तर—हमारे मोहल्ले या गाँव में लकड़ी, कोयला, केरोसिन तेल, एल. पी० जी० (LPG) गैस आदि का उपयोग इंधन के रूप में होता है।


Bihar Board Class 5 Social Science Solution प्रश्न 2.

मोहल्ले में उपयोग में लाई जानेवाली लकड़ी कितने पेड़ों के काटने से प्राप्त हुई होगी?

उत्तर – मोहल्ले में उपयोग में लाई जानेवाली लकड़ी अनगिनत पेड़ों के काटने से प्राप्त हुई होगी।


Bihar Board Class 5 environment Book Solution प्रश्न 3.

क्या उतने पेड़ हर साल लगाए जा रहे हैं? यदि 'नहीं'

तो हमारा भविष्य कैसा होगा ?

उत्तर – जितने पेड़ हर साल काटे जा रहे हैं उतने पेड़ हर साल लगाए।नहीं जा रहे हैं। इसलिए इसका दुष्परिणाम पर्यावरण पर पड़ेगा और पर्यावरण का घातक परिणाम हमारे लिए भविष्य में विनास का कारण बन सकता है।


Bihar Board Class 5 Social Science Solution In Hindi प्रश्न 4.

यदि केरोसिन, गैस, डीजल, पेट्रोल जैसे इंधनों की खपत तेजी से होती रही तो आनेवाली पीढ़ी को क्या-क्या दिक्कतें होंगी?

उत्तर – उपर्युक्त इंधनों — केरोसिन, गैस, डीजल, पेट्रोल आदि की मात्राएँ प्रकृति में सीमित हैं। यदि इन इंधनों की खपत तेजी से होती रही तो ये इंधन जल्द ही समाप्त हो जाएँगे और आनेवाली पीढ़ी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।


Bihar Board Class 5 Paryavaran Book Solution प्रश्न 5. 

इंधनों की खपत कम करने / बचत करने के उपायों की एक सूची बनाइए ।

उत्तर – इंधनों की खपत कम करने के लिए निम्नांकित उपाय किए जा सकते हैं :

(i) इंधनों के उपयोग उचित तरीके से की जाय ।

(ii) व्यर्थ के रूप में इंधनों का दुरुपयोग न हो, इस पर ध्यान दिया, जाए । जैसे— रात्रि में पूरी रात लालटेन को जलाना, गाड़ी खड़ी रहने पर भी इंजन को स्टार्ट रखना आदि ।

(iii) सस्ते तथा आसानी से उपलब्ध होनेवाले इंधनों का उपयोग ज्यादा रूप में किया जाय ।

(iv) कृत्रिम रूप से बने इंधनों; जैसे— LPG, CNG तथा सौर ऊर्जा से प्राप्त ऊर्जा का ज्यादा उपयोग किया जाय, तभी हम इंधनों की।खपत / बचत कर सकते हैं ।

 

Chalo Survey Kare Class 5 Question Answer 

Top Post Ad

Below Post Ad

ads