Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 11 एक पत्र की आत्मकथा
BSEB Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions Ek Patra Ki Aatmkatha - पाठ्यपुस्तक विकास समिति
अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
बातचीत के लिए :
एक पत्र की आत्मकथा Question Answer प्रश्न (क)
डाकिया चिट्ठी के अलावा और क्या-क्या बाँटता है ?
उत्तर – डाकिया चिट्ठी के अलावा पार्सल, मनीऑर्डर, भेजा गया उपहार, निबंधित पत्र आदि बाँटता है।
Bihar Board Class 5 Hindi Chapter 11 Question Answer प्रश्न (ख)
यदि आपको पत्र लिखने का मौका मिले, तो आप किसे पत्र लिखना चाहेंगे ?
उत्तर – यदि मुझे पत्र लिखने का मौका मिले तो माता-पिता, भाई-बहन तथा मित्र को पत्र लिखना चाहूँगा।
Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution प्रश्न (ग)
आप उस पत्र में क्या-क्या लिखेंगे ?
उत्तर – मैं उस पत्र में अपनी पढ़ाई एवं किसी ऐतिहासिक स्थान के महत्त्व के विषय में लिखूँगा ।
Kopal Hindi Book Class 5 Solutions प्रश्न (घ)
जिसको पत्र लिखा जा रहा है, उस तक पत्र पहुँच जाए इसके लिए पत्र पर क्या लिखना होगा ?
उत्तर – जिसको पत्र लिखा जा रहा है, उस तक पत्र पहुँच जाए, इसके लिए पत्र पानेवालों का नाम एवं पता पिन कोड सहित लिखना होगा ।
पाठ से :
Bseb Class 5 Hindi Solution प्रश्न (क)
एक पत्र की आत्मकथा कौन कह रहा है और किसके बारे में कह रहा है ?
उत्तर - एक पत्र की आत्मकथा लिफाफे में बंद राखी कह रही है। वह पत्र की यात्रा के बारे में कह रही है ।
Kopal Class 5 प्रश्न (ख)
हवाई जहाज से भेजे जानेवाले पत्र को आप कैसे, पहचानेंगे ?
उत्तर – हवाई जहाज से जानेवाले पत्र का लिफाफा सफेद रंग का होता है जिस पर लाल व नीली तीन धारियाँ बनी होती हैं ।
प्रश्न (ग) आर० एम० एस० का क्या अर्थ होता है ?
उत्तर – आर. एम. एस. का अर्थ 'रेलवे मेल सर्विस' होता है ।
प्रश्न (घ) आर० एम० एस० कार्यालय में पत्रों के साथ क्या होता है ?
उत्तर – आर. एम. एस. कार्यालय में पत्रों को दिशावार छाँटा जाता है
प्रश्न (ङ) डाक से भेजे जाने वाले पत्र पर डाक टिकट क्यों लगाते हैं ?
उत्तर - डाक से भेजे जाने वाले पत्र पर डाक टिकट कर्मचारी को दिए जानेवाले वेतन की क्षतिपूर्ति के लिए लगाया जाता है। टिकट राजस्व का प्रतीक है।
प्रश्न (च) पत्र पर लगे डाक टिकट पर सील क्यों लगाया जाता है ?
उत्तर – पत्र पर लगे डाक टिकट पर सील इसलिए लगाया जाता है ताकि इसका दूसरी बार उपयोग न हो और पत्र किस स्थान से चला है, उसका भी पता चलता है।
प्रश्न (छ) भेजे जाने के दौरान विभिन्न स्थानों पर पत्रों की छँटाई की जाती है। क्यों ?
उत्तर – भेजे जाने के दौरान विभिन्न स्थानों पर पत्रों की छँटाई, निश्चित स्थान पर पत्र पहुँचे, इसीलिए दिशावार छँटाई की जाती है।
अनुमान लगाइए:
प्रश्न (i) शांति ने 03 अगस्त 2011 को पत्र लिखा । रमेश तक वह पत्र कब पहुँचा होगा ?
उत्तर – रमेश तक वह पत्र 08 अगस्त 2011 तक पहुँचा होगा ।
प्रश्न (ii) शांति का पत्र कहाँ-कहाँ से गुजरते हुए रमेश तक
पहुँचा?
उत्तर : माँ→थैली→बिशनपुर डाक घर→ गया स्टेशन→
दिल्ली स्टेशन→ दिल्ली बड़ा डाकघर → रमेश ।
पता करें :
हमलोग पत्र लिखने अथवा भेजने के लिए डाकघरों से क्या-क्या खरीदते हैं? आजकल इसके क्या मूल्य हैं ?
उत्तर
नाम – मूल्य
'पोस्टकार्ड – एक रूपया
अन्तर्देशीय – तीन रूपया
लिफ़ाफ़ा – सात रूपये
रजिस्ट्री – पचास रुपये
भाषा की बात :
Class 5 Hindi Book Question Answer Bihar Board प्रश्न 1.
नीचे दिए गए शब्द जोड़ों से वाक्य बनाइए
उत्तर :
भीड़-भाड़- डाकबंगला रोड पर हमेशा भीड़-भाड़ रहती है ।
चहल-पहल - आज विद्यालय में काफी चहल-पहल थी।
आस-पास - चोर-चोर का हल्ला सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े ।
अलग-थलग - मोहन अपनी कथा में सबसे अलग-थलग रहता है।
प्रश्न 2. नीचे दिए गए वाक्यों में एक शब्द किसी दूसरे की विशेषता बता रहा है। विशेषता बताने वाले शब्द को 'विशेषण' कहते हैं। वाक्यों में विशेषण शब्द पर घेरा लगाइए :
(क) शांति ने सुन्दर सी राखी बनाई ।
(ख) मैं एक काली-सी गुफा में जाकर गिर पड़ा।
(ग) मैं तो एक पीले लिफ़ाफ़े में बंद था ।
(घ) डाकिया खाकी वर्दी पहने हुए था ।
(ङ) पहले समुद्र में चलने वाले बड़े-बड़े जहाजों से पत्र भेजे जाते थे ।
(च) तुम डरो नहीं, हम तुम्हें सही ठिकाने पर पहुँचा देंगे ।
उत्तर – (क) सुन्दर-सी, (ख) काली-सी, (ग) पीले, (घ) खाकी, (ङ) बड़े-बड़े, (च) सही ।
प्रश्न 3. बताइए, रेखांकित सर्वनाम शब्द किसके लिए आए हैं?
(क) वे सब अलग-अलग जा रहे थे ।
(ख) मैं तो एक पीले लिफ़ाफ़े में बंद था ।
(ग) उसने पेटी में ताला डाला ।
(घ) उन्होंने हमें बाँटना शुरू किया ।
(ङ) उसने रमेश को एक पत्र लिखा ।
उत्तर : (क) पत्रों के लिए, (ख) राखी के लिए, (ग) डाकिया के लिए, (घ) डाकिया, (ङ) शान्ति ।
पत्र लिखिए :
प्रश्न : अपनी पाठ्यपुस्तक में से सबसे मज़ेदार कहानी के बारे
में अपनी मामीजी को पत्र लिखिए ।
उत्तर :
पूजनीया मामीजी, नालंदा
सादर प्रणाम ! 07.05.12
आज मैं एक ऐसे पेड़ के बारे में लिख रहा हूँ जो बिना बीज और पानी का उगता है। आपको यह जानकर आश्चर्य तो जरूर होगा, लेकिन यह बिल्कुल सही है। एक बार एक व्यापारी आया और उसने ऐसा कहकर सबको हैरत में डाल दिया, लेकिन बीरबल जैसे बुद्धिमान व्यक्ति ने इस बात
का पता लगा लिया कि आखिर यह क्या है ?
मामीजी, यह कुछ नहीं, आतिशबाजी का खेल है। अब तो मेरी बातो पर यकीन हो जाएगा ।
आपका प्यारा
मुकुल
संवाद :
प्रश्न 1. पत्र जब पेटी में बाकी पत्रों से मिला तो उनके बीच क्याबातचीत हुई ? कल्पना कीजिए और उनके संवाद बोलिए ।
उत्तर – पत्र जब पेटी में बाकी पत्रों से मिला तो उनके बीच यही बातचीत हुई होगी की तुम कहाँ जाओगे और कैसे जाओगे।
प्रश्न 2. भारी ठप्पे से पत्रों पर सील लगाने पर उन्हें कैसा लगा होगा ? उन्होंने डाकिए से क्या कहा होगा ? कल्पना कीजिए और संवाद बोलिए ।
उत्तर – भारी ठप्पे से पत्रों पर सील लगाने पर उसे कष्ट महसूस होता होगा और उन्होंने डाकिए से कहा होगा कि इतनी जोर से ठप्पा मत लगाओ।
कुछ इस तरह :
इस पाठ में पत्र ने अपनी आत्मकथा बताई है।
प्रश्न 1. आप भी अपने बारे में बताते हुए आत्मकथा लिखिए।
उत्तर – परियोजना कार्य है, छात्र स्वयं करें ।
बुझो तो जानें :
दो रुपए का एक लिफ़ाफ़ा,
मिलता था अगर पहले,
आज डाकघर के लिफ़ाफ़े,
दो मिलते ले दहले ॥
बारह रुपए दे मुनिया ने
माँगे पाँच लिफ़ाफ़े,
कितने शेष और फिर
मुनिया गहे लिफ़ाफ़े।
उत्तर – तेरह रुपये और देकर मुनिया लिफ़ाफ़े ली होगी ।