Bihar Board Class 4 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 2 Chapter 11 टेसू राजा Text Book Questions and Answers and Summary
BSEB Bihar Board Class 4 Hindi Solutions Chapter 11 टेसू राजा
Bihar Board Class 4 Hindi टेसू राजा Text Book Questions and Answers - रामधारी सिंह "दिनकर"
रामधारी सिंह "दिनकर" जी बच्चों के मनोरंजन हेतु इस कविता की रचना की थी । टेसू एक बच्चा का नाम है। वह माँ से दहीबड़ा देने के लिए जिद्द कर रहा है ।
अर्थ- माँ कहती है— टेसू राजा जिद्द पर उतरे हैं दहीबड़ा माँग रहे हैं। मैं दहीबड़ा कहाँ से लाऊँ । पहले खेत खोदवाकर उसमें उरद लगा दूँगी। फिर फसल काटकर घर लाऊँगी। उसे धान फटककर रखूँगी । उरद को पिसवाकर गोल-गोल टिकिया बनाऊँगी। फिर बेलना से बेलकर, चुल्हा जलाऊँगी उसे ताँबे पर सिकवाऊँगी । पुनः पानी में डालकर उसे उबाल लूँगी । जब सब फूल जाएँगे तब दही में डालकर उस पर मिर्च, नमक छिड़कर चाँदी का वर्क चढ़ाऊँगी। एक चम्मच लाकर टेसू राजा को खिलाऊँगी। क्योंकि टेसू राजा दहीबड़ा खाने के लिए जिद्द पर अड़े हैं।