Bihar Board Class 5 पर्यावरण और हम Solutions Chapter 21 लकी जब बीमार पड़ा
BSEB Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Text Book Laki Jab Bimar Para Questions and Answers
अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
(पृष्ठ 137-139) :
Jab Laki Bimar Para Ka Prasn Uttar प्रश्न 1.
संक्रामक रोग क्या है?
उत्तर – संक्रामक रोग संक्रमित वस्तु के कारण होता है। ये रोग एक रोगी व्यक्ति से किसी भी माध्यम के द्वारा स्वस्थ व्यक्ति तक पहुँचते हैं, तो उन्हें संक्रामक रोग कहा जाता है।
संक्रामक रोग एक आदमी से दूसरे आदमी तक कैसे पहुँचते हैं?
उत्तर – संक्रामक रोग एक आदमी से दूसरे आदमी तक वायु से, किसी रोगी व्यक्ति के सम्पर्क में आने से, दूषित भोजन या जल से, कीड़े-मकोड़े के काटने से पहुँचते हैं ।
क्या आपने ऐसी जगहें देखी हैं जहाँ पानी ज्यादा दिनों तक इकट्ठा रहता है और फिर वहाँ मच्छर हो जाते हैं? ऐसी जगहों के नाम लिखिए ।
उत्तर – घर के आस-पास नदी-नालों में पानी ज्यादा दिनों तक इकट्ठा रहते हैं और फिर वहाँ मच्छर उत्पन्न हो जाते हैं।
प्रश्न 4. ऐसी जगहों पर पानी इकट्ठा न हो, इसके लिए आप क्या करेंगे ?
उत्तर - ऐसी जगहों पर पानी इकट्ठा न हो, इसके लिए नदी-नाले की सफाई करनी चाहिए।
प्रश्न 5. कौन-कौन सा रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो जाता है ?
उत्तर – टी० बी०, डायरिया, कॉलरा, खाँसी, खुजली आदि संक्रामक रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो जाते हैं।
निम्नलिखित रोग कैसे फैलते हैं ? लिखिए |
1. डायरिया 2. खाँसी
उत्तर :
1. डायरिया - यह संक्रामक रोग है, जो बासी भोजन करने, गंदा पानी पीने व अपने आस-पास साफ-सफाई नहीं रहने के कारण फैलता
2. खाँसी – यह भी संक्रामक रोग है, जो छुआछूत व अन्य उपर्युक्त माध्यमों या वाहको द्वारा फैलता है।
प्रश्न 7. डायरिया होने पर हम कौन-सा प्राथमिक उपचार दे सकते हैं? अपने स्वास्थ्यकर्मी से पूछकर लिखिए।
उत्तर - डायरिया होने पर सर्वप्रथम रोगी को प्राथमिक उपचार के रूप में नमक व चीनी का घोल यानी जीवनरक्षक घोल देना चाहिए। इसके अलावे ORS का घोल देना चाहिए। उसके बाद तुरत डॉक्टर से मिलना चाहिए ।
Bihar Board Solution Class 5 paryavaran Aur Hum प्रश्न 8.
आप अपने साथियों को स्वास्थ्य के प्रति कैसे जागरूक करेंगे? अपने विचार लिखिए ।
उत्तर – साथियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निम्नांकित बातों पर ध्यान देने के लिए विचार देंगे:
(i) सर्वप्रथम अपने आप को साफ-सुथरा रखना चाहिए ।
(ii) गंदे स्थान पर भोजन नहीं करना चाहिए ।
(iii) हाथों की सफाई पर ध्यान देना चाहिए ।
(iv) संक्रमित चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
(v) संक्रमित चीजों से दूर रहना चाहिए ।
(vi) घर के आस-पास जल जमाव नहीं होने देना चाहिए व नाले की सफाई दैव कराते रहना चाहिए ।
(vii) समय-समय पर DDT दवा का छिड़काव कराते रहना चाहिए आदि ।
प्रश्न 9. जब कोई बीमार हो तो आप उनकी क्या मदद करेंगे?
उत्तर – जब कोई बीमार हो तो सर्वप्रथम उसका प्राथमिक उपचार करना चाहिए। इसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए ।
प्रश्न 10. किसी भी बीमारी से बचने के लिए क्या करना चाहिए ?
उत्तर – किसी भी बीमारी से बचने के लिए हमें ताजा भोजन करना चाहिए व उबाला हुआ पानी पीना चाहिए। साथ ही अपने घर एवं पास-पड़ोस की स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए तभी हम किसी भी बीमारी से बच सकते हैं ।