Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 14 दीप जले Text Book Questions and Answers and Summary
Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions दीप जले
प्रश्नोत्तर
1. अपने बारे में बताइए
दीप जले Question Answer प्रश्न (क)
दीपावली पर्व के अवसर पर आपके घर में क्या-क्या होता है ?
उत्तर – दीपक जलाया जाता है। गणेश-लक्ष्मी की पूजा होती है।
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions प्रश्न (ख)
दीपावली की रात में प्रकाश करने के लिए आप क्या-क्या जलाते हैं ?
उत्तर – दीपक जलाते हैं। बल्ब जलाते हैं। मरकरी जलाते हैं ।
Class 3 Hindi Bihar Board प्रश्न ( ग)
दीपावली में आपके घर में किस देवी-देवता की पूजा की जाती है ?
उत्तर – दीपावली के रोज घर में गणेश-लक्ष्मी की पूजा सांय काल में की जाती है ।
कोपल Class 3 solutions प्रश्न ( घ)
दीपावली में कौन-कौन पटाखे छोड़ते हैं ?
उत्तर–फूलझरी, आसमान तारे, चकरी इत्यादि पटाखे छोड़ते हैं।
पाठ से बताइए
(क) दीपावली किस तिथि को मनायी जाती है ?
उत्तर – दीपावली “अमावस्या" तिथि को मनायी जाती है ।
(ख) कविता में दीपक को और क्या-क्या कहा गया है ?
उत्तर – कविता में दीपक को नेह के उजारे, राह के सहारे, तारों की नाव, दानव के हार के प्रतीक, मानव की जीत का प्रतीक और एकता का प्रतीक कहा गया है।
3. दीपावली के दिन के लिए सही वाक्य के आगे (✓) चिह्न तथा गलत वाक्य के आगे (x) चिह्न लगाएँ ।
प्रश्नोत्तर –
( क ) दीपावली को अमावस्या की रात मनाई जाती है। ✓
(ख) दीपावली के दिन खूब रंग खेले जाते हैं । ×
(ग) दीपावली में रात को होलिका जलाई जाती है । ×
(घ) दीपावली पर्व मनाने से पूर्व घरों की साफ-सफाई की जाती है । ✓
(ङ) दीपावली में गणेश-लक्ष्मी की पूजा की जाती है । ✓
4. इनके विलोम शब्द लिखें –
हार, प्रकाश प्राप्त अमावस्या, नन्हा, दानव ।
उत्तर – हार = जीत । अमावस्या = पूर्णिमा
प्रकाश = अन्धकार नन्हा = वड़ा। प्रीति = नफरत । दानव = मानव ।
5. इनके समान ध्वनि वाले ( मिलते-जुलते) शब्द लिखें
उत्तर-
दीप - सीप
हार - भार
छाँच - ढाँव
चंदा - फंदा
भाव - चाव
गले - भले
कीप - जीप
मार - कार
काँव - झाँव
मंदा - कंदा
नाव - घाव
पले - प्ले
6. दीपावली के दिन कौन-कौन-सी मिठाइयाँ तथा पकवान खाये जाते हैं ? उनके रंग या स्वाद के साथ लिखिए जैसे—मीठी खीर ।
उत्तर – मीठा पकवान । पीला-पीला लड्डू। गरम-गरम बुन्दियाँ रंग-बिरंगी मिठाइयाँ ।
सभी मिठाइयाँ तथा पकवान के नाम संज्ञा के उदाहरण हैं, किन्तु उनके रंग, रूप या स्वाद वाले शब्द विशेषण के उदाहरण हैं। जैसे-मोठी खीर में खीर संज्ञा तथा 'मीठी' विशेषण के उदाहरण हैं।
7. दीपावली के अतिरिक्त आप और किन-किन प्रमुख त्यौहारों के बारे में जानते हैं ? उनके नाम लिखिए
उत्तर – होली
ईद
छठ
मुहर्रम
दशहरा
क्रिसमस
रक्षाबन्धन
भैया दूज
शिवरात्री
जन्माष्टमी
गणेश पूजा
बकरीद
8. दीपावली पर्व के दिन आपके पिताजी, माँ, भाई और बहन क्या-क्या करते हैं? सूची बनाइए।
पिताजी | मां | भाई | बहन |
---|---|---|---|
पूजा का सामान लाते हैं । मिठाइयां लाते हैं । |
पकवान बनाती है। खीर बनाती है। |
दीपक सजाता है पटाखे फोड़ते हैं | अल्पना बनाती है माता जी के कामों में मदद करती है। |
पूजा करते हैं । मिठाइयां बांटते हैं । पटाखे लाते हैं । |
दीपक जलाती है। पूजा करती है। पटाखे छोड़ना सिखाती है |
मिठाई खाते हैं | पटाखे छोड़ दी है मिठाईयां खाती है। |
9. दीपावली के दिन पटाखे छोड़ते समय आप किन-किन बातों का ध्यान रखते हैं ?
उत्तर- दीपावली के दिन पटाखे छोड़ते समय हम निम्नलिखित बातों पर ध्यान देते हैं
1. पटाखे से हाथ न जले।
2. पटाखे से कपड़ा न जले।
3. पटाखे जलाकर दूर हट जाते हैं।
4. पटाखे हाथ में नहीं छोड़ते हैं।
5. पटाखे छोड़ते समय वह सही दिशा में जाये ।
10. एक अल्पना का चित्र बनाएँ ।
उत्तर - छात्र स्वयं करें।