Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 13 राजगीर Text Book Questions and Answers and Summary
Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 13 राजगीर
प्रश्नोत्तर
1. आइए बातें करें-
राजगीर Question Answer प्रश्न (क)
आपके शहर या गाँव में या उसके आसपास कौन-कौन प्रसिद्ध स्थान हैं, जहाँ लोग घूमने जाते हैं ?
उत्तर- हमारे शहर में जैविक उद्यान, गोल घर, अगमकुआँ, गुरु गोविन्द सिंह जन्म स्थान,अजायबघर इत्यादि प्रमुख स्थान हैं जहाँ लोग घूमने जाते हैं।
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions प्रश्न (ख)
इस पाठ को पढ़कर आपको राजगीर के किस स्थान को देखने की सबसे अधिक इच्छा हो रही है और क्यों ?
उत्तर – इस पाठ को पढ़कर हमको "वीरायतन" देखने की इच्छा हो रही है क्योंकि यहाँ भगवान महावीर के जीवन लीला को आकर्षक और सजीव ढंग से दर्शाया गया है।
2. पाठ से बताइए
Class 3 Hindi Bihar Board प्रश्न ( क )
इस पत्र में किस प्रसिद्ध स्थान के बारे में बताया गया है ।
उत्तर – इस पत्र में "राजगीर" नामक स्थान के बारे में बताया गया ।
कोपल Class 3 solutions प्रश्न ( ख )
रज्जु मार्ग से कहाँ जाया जाता है ?
उत्तर – राजगीर में रज्जु मार्ग से ऊँचे पहाड़ पर जाया जाता है जहाँ "शांति स्तूप" एवं कई बौद्ध मंदिर हैं।
Bseb Class 3 Hindi Solutions प्रश्न (ग)
ज्योति ने शालिनी को राजगीर के चित्र क्यों भेजे ?
उत्तर–ज्योति "राजगीर" की यात्रा की थी जहाँ उसने सभी स्थानों का चित्र खिंची थी। उन चित्रों को शालिनी के पास भेजे ।
3. सही कथन के आगे (✓) चिह्न तथा गलत कथन के आगे (x) चिह्न लगाएँ ?
उत्तर – (क) शालिनी ने ज्योति को पटना के दर्शनीय स्थलों की तस्वीरें भेजी थी ।
(ख) प्राचीन काल में मगध राज्य की राजधानी राजगृह में थी।
(ग) पटना में भव्य शांति स्तूप है ।
(घ) कुंडों में स्नान करने से चर्म रोग होते हैं ।
(ङ) शिला घटित महा प्रकार का निर्माण बिम्बिसार ने करवाया था।
(च) वंणुवन जरासंध का बगीचा था ।
(छ) ज्योति ने शालिनी को राजगीर के दर्शनीय स्थलों की तस्वीरें भेजीं।
4. बताइए कौन किसको, कब, कहाँ से ?
(क) पत्र कौन लिख रही है ?
(ख) पत्र किसको लिख रही है ?
(ग) पत्र कहाँ से भेजा जा रहा है ?
(घ) पत्र कब (किस तारीख को) लिखा गया ?
उत्तर - ज्योति ।
उत्तर–शालिनी को
उत्तर – भागलपुर से ।
उत्तर-25-8-09 को ।
5. शब्दों को उनके अर्थ से मिलाइए.
उत्तर — दर्शनीय - देखने योग्य ।
राजधानी - जहाँ से राज-काज चलाया जाता है।
प्राचीनकाल - पुराना समय
प्राकृतिक - अपने आप बना, जिसे आदमी ने नहीं बनाया है
ऐतिहासिक - इतिहास से संबंधित
धार्मिक - धर्म से संबंधित ।
6. एक शब्द से कई शब्द बनाइए
म, हा, रा, जा, जैसे- मजा ।
उत्तर - राजा, हारा, महा, मरा, राम, जाम ।
7. पाठ में राजगीर के कई दर्शनीय स्थानों की चर्चा है। उनकी सूची बनाएँ
उत्तर- (1) अजातशत्रु का स्तूप, (2) शिलाघटित, (3) वेणुवन, (4) जरासंध का अखाड़ा, (5) स्वर्ण भंडार, (6) रज्जु मार्ग, (7) शांति-स्तूप, (8) ब्रह्म कुंड, (9) सीता कुंड, (10) सरस्वती कुंड, (11) विष्णु कुंड, (12) सप्तपर्णी, (13) गिद्धकूट गुफा, (14) वीरायतन इत्यादि ।
8. कई तरह के पत्र, कई तरह के लोगों के द्वारा, कई तरह के लोगों को लिखे जाते हैं ? उनके बारे में बताइए
कैसा पत्र | कौन लिखता है | किसको लिखता है |
---|---|---|
पत्र | मित्र, पिता, पुत्र | मित्र, पुत्र, पिता को |
आवेदन पत्र | छात्र, कर्मचारी | प्राचार्य, उच्चाधिकारी को |
9. पत्र से समाचार मिलता है। हमें अपने रिश्तेदारों के समाचार चाहिए तथा देश-दुनिया के समाचार भी। इन समाचारों को पाने के कौन-कौन से साधन हैं ?
रिश्तेदारों के समाचार
पत्र
समाचार पत्र
देश दुनिया के समाचार
फोन
टेलीविजन, रेडियो
10. अपने शिक्षक की सहायता से बिहार राज्य के दर्शनीय स्थानों की सूची बनाइए -
उत्तर - (i) राजगीर, (ii) बोध गया, (iii) पावापुरी, (iv) वैशाली, (v) बक्सर, (vi) पटना सिटी, (vii) नालन्दा, (viii) काँवर झील, (ix) जय मंगलागढ़, (x) सीतामढ़ी इत्यादि ।
11. लिफाफे के ऊपर प्रेषक एवं सेवा के नीचे खाली स्थानों को भरें -
प्रेषक : सेवा में
ज्योति शालिनी
भागलपुर पटना