Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Science Solutions Chapter 4 विभिन्न प्रकार के पदार्थ

Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 4 विभिन्न प्रकार के पदार्थ  is part of BSEB Solutions for Class 6 Science. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 6 Science Chapter 4 विभिन्न प्रकार के पदार्थ 

BIHAR BOARD CLASS 6 VIGYAN ADHAYA 4 विभिन्न प्रकार के पदार्थ 


BSEB Bihar Board Class 6 SCIENCE Book Solutions Chapter 4 विभिन्न प्रकार के पदार्थ 


अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

विभिन्न प्रकार के पदार्थ Question Answer प्रश्न 1. 

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

(1) जल में चीनी…हैं।

(2).....पदार्थ से होकर प्रकाश अंशतः पार करता है।

(3) कुछ गैसें जल में… है।

(4) कुछ पदार्थ ठंडे पानी में…और गरम पानी में...घुलते हैं।

उत्तर : (1) घुलनशील, (2)पारभासी (3) घुलनशील, (4) कम; अधिक 


Bihar Board Class 6 Science Book Solutions प्रश्न 2. 

स्तंभ 'अ' का स्तंभ 'ब' से सही मिलान कीजिए:

स्तंभ 'अ' स्तंभ 'ब'

(i) विलेय  (क) नमक, चीनी

(ii) अविलेय (ख) प्रायः धातु होते हैं

(iii) घोलक/विलायक (ग) ऑक्सीजन

(iv) चमकनेवाले पदार्थ (घ) लोहा, रेत आदि

(v) जल में विलीन गैस (ङ) जल

उत्तर : (i) → (क), (ii) (घ), (iii) (ङ), (iv) → (ख), (v) (ग)।


Class 6 Vigyan Solution Bihar Board प्रश्न 3. 

निम्न वाक्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(i) वे पदार्थ जो आसानी से दबाये या खरोंचे जा सकते हैं,... पदार्थ हैं। (कोमल/कठोर)

(ii) हमारे हाथ में तैलीय पेन्ट या अलकतरा लग जाता है, तो इसे हम …से साफ करते हैं। (जल / केरोसीन तेल)

(iii) वे पदार्थ जिनसे होकर वस्तुओं को देखा जा सकता है,.... कहलाते हैं। (पारदर्शी/अपारदर्शी)

(iv) वे पदार्थ जिनसे होकर वस्तुओं को नहीं देखा जा सकता है,....कहलाते हैं। (अपारदर्शी/पारदर्शी)

(v) पानी पर तैरेनेवाली वस्तुएँ तथा पानी में डूब जानेवाली वस्तुएँ…..होती हैं। (भारी/हल्की)

उत्तर : (i) कोमल, (ii) केरोसीन तेल, (iii) पारदर्शी, (iv) अपारदर्शी, (v) हल्की; भारी ।


Bihar Board Class 6 Science Prasn Uttar प्रश्न 4. 

सही विकल्प चुनिए :

(i) निम्न में कोमल पदार्थ हैं :

(क) साबुन

(ख) रबर

(ग) लकड़ी

(घ) लोहा


(ii) निम्न पदार्थ में चमक नहीं होती हैं :

(क) लोहा

(ख) ताँबा

(ग) सोना 

(घ) लकड़ी


(iii) निम्न में कौन-कौन से पदार्थ जल के अलावा भी घोलक हो सकता है:

(क) तेल

(ख) तारपीन का तेल

(ग) केरोसीन तेल

(घ) सरसों का तेल


(iv) वह घोल जिसमें घुल्य पदार्थ की और मात्रा घुलने की क्षमता नहीं होती, कहलाता है :

(क) संतृप्त घोल

(ख) असंतृप्त घोल

(ग) हल्का घोल

(घ) गाढ़ा घोल


(v) वैसे पदार्थ जिनसे होकर वस्तुएँ या चीजें अस्पष्ट रूप से या धुंधली दिखाई देती हैं, कहलाते हैं :

(क) पारदर्शी

(ख) अपारदर्शी

(ग) पारभासी

(घ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (i) (क), (ii) (घ), (iii) →(क), (iv) (क), (v)→(ग)।


Bihar Board Class 6 Science Chapter 4 Solution प्रश्न 5. 

प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं के नाम लिखिए ।

उत्तर – प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं के नाम हैं— मग, बाल्टी, गिलास, प्लेट, कुर्सी, मेज, आलमीरा, स्केल इत्यादि ।


प्रश्न 6. जल में तैरने वाली तथा डूबने वाली वस्तुओं बनाएँ ।

उत्तर : जल में तैरने वाली वस्तुएँ– काग, प्लास्टिक की वस्तुएँ, गेंद, सूखी पत्ती, लकड़ी, नाव इत्यादि ।


जल में डूबने वाली वस्तुएँ - कंकड़, चाभी, लोहे की वस्तु, पत्थर, ईंट, सूई, आलपीन, काँच का गिलास, मिट्टी इत्यादि ।


प्रश्न 7. पारभासी, पारदर्शी एवं अपारदर्शी वस्तुओं में अंतर बतायें।

उत्तर :

पारभासी 

वे पदार्थ जिनसे होकर वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख सकते पारभासी पदार्थ कहलाते हैं जैसे तेल लगा कागज घिसा हुआ शीशा इत्यादि

पारदर्शी

वे पदार्थ जिनसे होकर वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है पारदर्शी पदार्थ कहलाते हैं जैसे कांच जल वायु इत्यादि

अपारदर्शी

वे पदार्थ जिनसे होकर वस्तुओं को नहीं देखा जा सकता अपारदर्शी पदार्थ कहलाते हैं जैसे लकड़ी गन्ना कॉपी तथा धातुएं इत्यादि


प्रश्न 8. विलेय एवं अविलेय से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर – कुछ पदार्थ जल में घुल जाते हैं और कुछ नहीं घुलते । जो पदार्थ जल में घुल जाते हैं, उन्हें विलेय तथा जो जल में नहीं घुलते हैं, उन्हें अविलेय पदार्थ कहते हैं। उदाहरण के लिए, चीनी, नमक, शोरा आदि जल में विलेय हैं जबकि काँच, लोहा, कोयला इत्यादि जल में अविलेय हैं ।


प्रश्न 9. संतृप्त घोल किसे कहते हैं? उदाहरण दीजिए ।

उत्तर – वैसा घोल, जिसमें विलेय पदार्थ को और डालने पर नहीं घुले, उस घोल को संतृप्त घोल कहते हैं। उदाहरण -- चीनी का घोल, नमक का घोल, शोरा का घोल इत्यादि ।


Top Post Ad

Below Post Ad

ads