Bihar Board Solutions for Class 4 पर्यावरण और हम Chapter 8 देख तमाशा is part of BSEB Solutions for Class 4 Paryavaran. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 4 पर्यावरण और हम Chapter 8 देख तमाशा
Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 8 देख तमाशा Text Book Questions and Answers
Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 8 देख तमाशा
पर्यावरण और हम भाग–2
8 देख तमाशा
पाठ की मुख्य बातें- इस पाठ में मनोरंजन के विभिन्न साधनों की चर्चा की गई है । लेखक की यह भी इच्छा है कि छात्रों की रूचि के मनोरंजन के साधन की ओर है। 'मेला' ऐसा ही एक
साधन है। मेला में जाने के लिये बच्चे काफी उत्सुक रहते हैं। वहाँ तरह-तरह की चीजें देखने को मिलती है । खेल-तमाशे भी दिखाए जाते हैं। पतंग उड़ाने पर विशेष जोर दिया गया हैं।
अब बताइए : प्रश्न और उनके उत्तर
देख तमाशा Question Answer प्रश्न 1.
क्या आप कभी मेले में गये हैं ? वहाँ आपने क्या-क्या किया ?
उत्तर- हाँ, मैं अनेक मेलों में गया हूँ। वहाँ मैंने झूलों पर झूलने का मजा लिया। गोल चक्कर पर भी बैठा हूँ। अपनी पसंद की मिठाई खाई। रोटी पकाने के लिए एक चिमटा खरीदा। मेरे
अन्य दोस्तों ने मिट्टी के खिलौने खरीदे ।
Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Solutions प्रश्न 2.
आपको सबसे अच्छा मेला कौन-सा लगता है ? और क्यों ?
उत्तर- सोनपुर का मेला सबसे अच्छा लगा । यहाँ वैसी-वैसी चीजें बिक रही थी कि जो बाजारों में नहीं बिकती । यहाँ हाथी से लेकर गदहा तक, सबके बाज़ार थे। चिड़िया बाजार में चिड़ियों के साथ कुत्ते भी बिक रहे थे। अनेक कम्पनियाँ अपने-अपने सामानों का प्रचार कर रही थी ।
पाठ से- आज़ बच्चों के बीच काफी चहल-पहल है। मध्याह्न भोजन के बाद विद्यालय में एक फिल्म 'तारे जमीं पर' दिखाई गई। सभी बच्चों ने फिल्म का आनंद उठाया । आपने भी
फिल्में देखी होगी ।
Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Chapter 8 Solution प्रश्न 3.
आपको किस तरह की फिल्में अच्छी लगती है ? अपनी कुछ मनपसंद फिल्मों के नाम लिखिए ।
उत्तर- मुझे देशप्रेम से जुड़ी फिल्में अच्छी लगती है। मेरे कुछ मनपसंद फिल्में हैं जागृति, पत्थरों ने गीत गाये, झनक झनक पायल बाजे, पोरस और सिकन्दर, ताजमहल, अनारकली आदि।
पाठ से - हम कई तरह से अपना मन बहलाते हैं। कभी मेला देखने जाते हैं तो कभी फिल्म देखते हैं। इसी तरह कुछ लोग पतंग उड़ाकर भी अपना मन बहलाते हैं ।
Bseb Class 4 Paryavaran Solution प्रश्न 4.
आप अपनी पसंद की पतंग का चित्र बनाइए । उसमें रंग भी भरिए ।
उत्तर :
( संकेत : रंग छात्र स्वयं भरें )
Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Prasn Uttar प्रश्न 5.
पतंग उड़ाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है ?
उत्तर- पतंग उड़ाने के लिए पतंग, तागा और लटाई की जरूरत होती है। अगर पतंग काटने का खेल खेलना हो तो तागा पर मांझा चढ़ा दिया जाता है ।
देख तमाशा Class 4 Questions Answers प्रश्न 6.
पतंग पूरे भारत में विभिन्न अवसरों पर उड़ाई जाती है। आप कब-कब पतंग उड़ाते हैं ?
उत्तर- यह सही है कि पतंग पूरे भारत में विभिन्न अवसरों पर उड़ाई जाती है, लेकिन बिहार में ऐसा कोई खास अवसर नहीं होता। जब इच्छा हो तब पतंग उड़ा लेते हैं। लेकिन आसिन
में मकई कटने के समय खासतौर पर हम पतंग उड़ाते हैं ।
Class 4 Paryavaran Aur Hum Bihar Board प्रश्न 7.
भारत के अलग-अलग राज्यों में किन-किन अवसरों पर पतंग उड़ाई जाती है? पता लगाइए ।
उत्तर :
क्र० सं० | राज्यो के नाम | अवसर |
---|---|---|
1. | राजस्थान | मकर संक्रांति |
2. | बिहार | अनंत चतुर्दशी |
3. | दिल्ली | मेष संक्रान्ति |
प्रश्न 8. हम कई तरह के अपना मनोरंजन करते हैं। कभी हम दोस्तों के साथ खेल खेलते हैं तो कभी बड़ों के साथ कहीं बाहर जाते हैं। आप अपने मनोरंजन के लिए क्या-क्या करते हैं ?
उत्तर :
दोस्तों में साथ – हम कबड्डी खेलते हैं, कभी लुडो खेलते हैं तो कभी साँप-सीढ़ी का खेल खेलते हैं ।
बड़ों के साथ – हम मनोरंजन के लिए उनसे कहानियाँ सुनाने को कहते हैं और उसे ध्यान से सुनते हैं ।
प्रश्न 9. खेल-तमाशे और मनोरंजन के विभिन्न साधनों से हमें क्या फायदे होते हैं ?
उत्तर- खेल-तमाशे और मनोरंजन के विभिन्न साधनों से हमें यह फायदा है कि उनसे हमारा मनोरंजन हो जाता है । उबाऊ कामों से थोड़ी देर के लिए निजात मिल जाता है ।
परियोजना कार्य
रंगीन कागज और कमाची की सहायता से आप अपनी पतंग बनाकर उड़ाइए ।
संकेत यह छात्रों को स्वयं करना है
We hope the given Bihar Board Solutions for Class 4 paryavaran or Hum Chapter 8 देख तमाशा will help you. If you have any query regarding Bihar Board Solutions for Class 4 Paryavaran Chapter 8 देख तमाशा , drop a comment below and we will get back to you at the earliest.