Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Hindi Kisalya Solutions Chapter 9 बाल लीला

Bihar Board Class 6 Hindi Kisalya Solutions Chapter 9 बाल लीला Text Book Questions and Answers and Summary

Bihar Board Class 6 Hindi Solutions Chapter 9 बाल लीला

हिन्दी किसलय भाग 1
अध्याय 9 बाल लीला
-सूरदास
प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से :
बाल लीला Question Answer 
प्रश्न 1. अपने साथियों द्वारा लगाये गए आरोपों को झूठा बताने के लिए कृष्ण अपनी माँ के सामने कौन-कौन से तर्क रखते हैं?
उत्तर - अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए कृष्ण अपनी माँ यशोदा के सामने तर्क रखते हैं कि सवेरा होते ही वह उन्हें गायों के पीछे मधुवन भेज देती है। वहाँ वे दिन भर गायों के पीछे-पीछे भटकते रहते हैं और शाम होने पर घर लौटते हैं। इतना ही नहीं, वे तो अभी छोटे बच्चे हैं, उनकी बाँहें भी छोटी-छोटी हैं। ऊँचाई पर टँगे हुए सिकहर को वे कैसे पा सकते हैं। सभी ग्वाल-बाल अभी उनके शत्रु बन गए हैं। उन सबों ने उनके मुँह पर जबरदस्ती मक्खन लगा दिया है। वे सच बोल रहे हैं कि उन्होंने स्वयं मक्खन नहीं खाया है ।

Bihar Board Class 6 Hindi Book Solutions 
प्रश्न 2. नीचे कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। उन्हें पढ़िए और बाल-लीला के पदों में से उन पंक्तियों को छाँटकर लिखिए जिनका भावार्थ इन पंक्तियों में समाहित है :
(क) माँ मैं अभी बहुत छोटा हूँ, छोटी-छोटी मेरी बाँहें हैं, सींका (एक प्रकार की रस्सी की बनी होती है जिस पर कुछ भी रखा जाता है) मैं किस तरह पा सकता हूँ । माँ मेरे सभी दोस्त अभी दुश्मन बन बैठे हैं। मेरे मुँह पर जबरदस्ती मखन लगा दिया है।
(ख) माँ अपनी वह लाठी और कम्बल लो। तूने मुझे परेशान किया है । इस पर यशोदा हँसकर कृष्ण को गले से लगा लेती है ।
उत्तर :
(क) मैं बालक बहियन को छोटो, छींको केहि विधि पायो ।
ग्वाल - बाल सब बैर परे हैं, बरबस मुख लपटायो ।
(ख) यह लै अपनी लकुटी कमरिया, बहुतहिं नाच नचायो ।
सूरदास, तब बिहंसी जसोदा, लै उर कंठ लगायो ।

पाठ से आगे :
Bihar Board Class 6 Hindi Chapter 9 Solutions 
प्रश्न 1. अपने बचपन की कोई भी मजेदार घटना लिखिए ।
संकेत: छात्र स्वयं करें ।
प्रश्न 2. निम्नलिखित पद का अर्थ अपनी मातृभाषा में कीजिए ।
(क) मैं बालक बहियन को छोटो, छींको केहि विधि पायो ।
ग्वाल-बाल सब बैर परे हैं, बरबस मुख लपटायो ।।
(ख) तू जननी मन की अति भोरी, इनके कहि पतियायो ।
जिय तेरे कछु भेद उपजि हैं, जानि परायो जायो ।
उत्तर – 
(क) माँ मैं अभी छोटा बालक हूँ। मेरी बाँहें भी छोटी हैं तो
(तू ही बताओ) मैं सीका पर रखा सामान कैसे पा सकता हूँ? ये ग्वाल-बाल मेरे पीछे पड़े हुए हैं। उन्होंने मेरे मुँह में जबरदस्ती मक्खन लगा दिया है।
(ख) माँ, तू अति भोली-भाली स्वभाव (मन) की हो। इसीलिए तुमने इनकी बातों पर विश्वास कर लिया है। लगता है कि तुम्हारे मन में मेरे प्रति दूसरे का पुत्र होने के कारण भेदभाव की भावना उत्पन्न हो गई है ।

व्याकरण :
Class 6 Hindi Bihar Board 
प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों को आपके घर की भाषा में क्या कहते हैं? लिखिए |
भटक्यो, बहियन, छींको, परायो, लकुटी ।
उत्तर – भटक्यो = भटकना, 
बँहियन = बाँहें, 
छींको = सिकहर, 
परायो = दूसरा, 
अकुलाई = व्याकुल होकर, 
हलरावै = हिलाना-डुलाना ।

कुछ करने को :
किसलय Class 6 Solutions 
प्रश्न 1. प्रस्तुत कविता में कृष्ण के 6-7 वर्ष की उम्र का वर्णन है।के अपने याददास्त के आधार पर लिखिए कि जब आप इस उम्रतो उस समय आपकी माँ आपके लिए क्या-क्या करती थी ?
संकेत: छात्र स्वयं करें ।

प्रश्न 2. सूरदास की कोई दूसरी रचना को खोजिए और पढ़िए ।
संकेत : छात्र पुस्तकालय से लेकर सूरदास की दूसरी रचना पढ़ें ।

वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
I. निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर का संकेताक्षर (क, ख, ग या घ) लिखिए :
1. 'बाल-लीला' कविता के रचयिता कौन हैं ?
(क) सुभद्रा कुमारी चौहान
(ख) सूरदास
(ग) तुलसीदास
(घ) कबीरदास

2. यशोदा बालक कृष्ण को किसमें झुला रही हैं ?
(क) गोद में
(ख) कंधे पर
(ग) पीठ पर
(घ) पालने में

3. बालक कृष्ण के अकुलाकर उठ जाने पर यशोदा क्या करती हैं ?
(क) कृष्ण को दुलारने लगती हैं
(ख) कृष्ण को थपकी देकर सुलाने लगती हैं
(ग) मधुर स्वर में गाने लगती हैं।
(घ) कृष्ण को पालने में झुलाने लगती हैं

4. कृष्ण गायों के पीछे दिनभर कहाँ भटकते रहते हैं ?
(क) वंशीवट में 
(ख) मैदान में
(ग) वन में
(घ) गलियों में

5. कृष्ण के मुँह पर किसने मक्खन लगा दिया ?
(क) गोपियों ने
(ख) ग्वाल-बालों ने
(ग) यशोदा ने
(घ) स्वयं कृष्ण ने
उत्तर : 1. (ख), 2. (घ), 3. (ग), 4. (क), 5. (ख)।

II. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) हलरावै दुलरावैं मल्हावै,.....।
………..,काहै न आनि सुलावै ॥
(ख) भोर भयो गैयन के पाछे,........।
……….,साँझ परे घर आयो ।।
(ग)......बहुतहिं नाच नचायो ।
सूरदास, तब बिहँसी जसोदा,......||
उत्तर :
(क) हलरावै दुलरावैं मल्हावै, जोई सोई कछु गावै ।
मेरे लाल को आऊ री निन्दिया, काहै न आनि सुलावै ।।
(ख) भोर भयो गैयन के पाछे, मधुवन मोहि पठायो ।
चार पहर बंसीवट भटक्यो, साँझ परे घर आयो ।
(ग) यह लै अपनी लकुटी कमरिया, बहुतहिं नाच नचायो ।
सूरदास, तब बिहँसी जसोदा, लै उर कंठ लगायो ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads