Bihar Board Class 6 Hindi Kisalya Solutions Chapter 1 अरमान Text Book Questions and Answers and Summary
Bihar Board Class 6 Hindi Solutions Chapter 1 अरमान
किसलय
अध्याय 1 अरमान
रामनरेश त्रिपाठी
प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से :
अरमान Question Answer प्रश्न 1.
प्रस्तुत कविता में गरीबों को गले लगाने एवं सुखी बनाने की बात क्यों की गई है?
उत्तर - प्रस्तुत कविता में गरीबों को गले लगाने एवं सुखी बनाने की बात इसलिए की गई है क्योंकि कोई भी देश तभी खुशहाल तथा शक्ति सम्पन्न माना जाता है जब उस देश के नागरिक सुखी होते हैं। अभावग्रस्त एवं उपेक्षित व्यक्ति के लिए स्वतंत्रता परतंत्रता में कोई अंतर नहीं होता। इसीलिए कवि वैसे लोगों को गले लगाने तथा खुशहाल बनाने का प्रयत्न करता है, ताकि ऐसे लोग भी आजादी के महत्त्व को समझें ।
Bihar Board Class 6 Hindi Book Solutions प्रश्न 2.
इस कविता में हारे हुए व्यक्ति के लिए क्या कहा गया है ?
उत्तर - इस कविता में हारे हुए व्यक्ति के विषय में कहा गया है कि जो अपनी बार-बार की विफलता से हताश हैं और अनुकूल परिस्थिति की ताक में हैं, कवि वैसे हताश-निराश के मन में अपनी वाणी द्वारा आशा का संचार करना चाहता है, ताकि देशवासियों में नया उत्साह पैदा हो
सके।
Class 6 किसलय Bihar Board प्रश्न 3.
इन पंक्तियों के भाव स्पष्ट कीजिए :
रोको मत, आगे बढ़ने दो, आजादी के दीवाने हैं ।
हम मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व लगाएँगे ।
संकेत: पाठ की व्याख्या संख्या (2) देखें ।
Bihar Board Class 6 Hindi Solution प्रश्न 4.
बूढ़े और पूर्वजों का मान बढ़ाने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर - बूढ़े एवं पूर्वजों का मान बढ़ाने के लिए तथा अपने राष्ट्राभिमान की रक्षा के लिए हमें अपना सर्वस्व मातृभूमि के चरणों पर अर्पित कर देना चाहिए, क्योंकि देश सर्वोपरि होता है। हमारे पूर्वजों ने अपने स्वाभिमान की खातिर ही जान की बाजी लगा दी थी तथा अपने पराक्रम का परिचय दिया था। उसी प्रकार हमें भी अपनी आजादी की रक्षा प्राण देकर करनी चाहिए।
पाठ से आगे :
Class 6 Hindi Bihar Board प्रश्न 1.
इस कविता में कौन-सा अंश आपको ज्यादा झकझोरता है ? विवेचन कीजिए ।
उत्तर – इस कविता का वह अंश हमें ज्यादा झकझोरता है जिसमें गरीबों एवं उपेक्षितों को गले लगाने तथा सुखी बनाने की बात कही गई है। पराधीनता के काल अंग्रेजों ने इतना शोषण किया कि देशवासियों की राष्ट्रीयता के विचार या भावना भूख की ज्वाला में दग्ध हो गए। लोग उदरपूर्ति में लगे
रह गए और राष्ट्रप्रेम भूल गए ।
Arman Class 6 Question Answer प्रश्न 2.
आपके भी कुछ शौक या अरमान होंगे, उनको पूरा करने के लिए आप क्या करना चाहेंगे ?
उत्तर – हमारा शौक या अरमान है कि मैं पढ़-लिखकर डाक्टर बनूँ और गरीब लोगों की निःशुल्क सेवा करूँ। गाँव-गाँव घूम-घूमकर स्वस्थ रहने के विषय में बताऊँ तथा स्वस्थ समाज निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित करूँ ।
Bihar Board Class 6 Hindi Solution Chapter 1 प्रश्न 3.
जन्मभूमि या मातृभूमि के प्रति कैसा लगाव होना चाहिए?
उत्तर – जन्मभूमि या मातृभूमि के प्रति हमारा लगाव वैसा होना चाहिए, जैसा लगाव बच्चा का अपनी माँ के प्रति होता है। देशवासियों के लिए जन्मभूमि या मातृभूमि माता के समान होती है और इसकी अस्मिता की रक्षा करना हर देशवासी का प्रथम कर्तव्य होता है। जब देशवासी इस भाव से देश के प्रति समर्पित हो जाता है तो उस देश की ओर कोई आँख उठाने की हिम्मत नहीं करता ।
प्रश्न 4. यदि आप चाहते हैं कि देश आप पर अभिमान करे तो
इसके लिए आपको क्या काम करना होगा ?
उत्तर- देश हम पर अभिमान करे, इसके लिए हमें सतत् देश-रक्षा के लिए तैयार रहना होगा। साथ ही देश के चहुँमुखी विकास के लिए तनमन-धन से समर्पित रहना होगा और जाति-धर्म से ऊपर उठकर सबके साथ भाईचारे के भाव से रहना होगा।
व्याकरण :
प्रश्न 1. (क) रोको, मत जाने दो।
(ख) रोको मत, जाने दो
उपर्युक्त वाक्यों में अल्पविराम चिह्न का प्रयोग अलग-अलग
स्थानों पर हुआ है, जिससे उन वाक्यों का अर्थ बदल गया है। इस प्रकार के कुछ और वाक्य बनाइए ।
उत्तर : खाओ, मत खाने दो।
खाओ मत, खाने दो।
प्रश्न 2. अर + मान = अरमान । इस उदाहरण के आधार पर 'मान' लगाकर नए शब्द बनाइए ।
उत्तर : अप + मान = अपमान
अभि + मान = अभिमान
सम् + मान = सम्मान
बुद्धि + मान = बुद्धिमान
गति + मान = गतिमान
कुछ करने को :
प्रश्न 1. पता कीजिए कि देश के लिए किन-किन लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया ?
उत्तर- देश के लिए जिन लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया, वे निम्नलिखित हैं:
गाँधीजी, सुभाषचन्द्र बोस, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद', सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू, राजेन्द्र प्रसाद आदि ।
प्रश्न 2. हर व्यक्ति का अपना कोई-न-कोई अरमान होता है।
आप अपने अरमान के बारे में दस पंक्तियों में लिखिए और अपने शिक्षक को सुनाइए ।
संकेत : ये परियोजना कार्य हैं। छात्र स्वयं लिखें ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. 'अरमन' शीर्षक पाठ के कवि हैं :
(क) पंत
(ख) निराला
(ग) रामनरेश त्रिपाठी
(घ) दिनकर
2. 'अरमान' शब्द का अर्थ है :
(क) लालसा
(ख) कल्पना
(ग) आकांक्षा
(घ) उम्मीद
3. 'छाया' किस पर नहीं है ?
(क) गरीब पर
(ख) अमीर पर
(ग) देशवासी पर
(घ) कवि पर
4. दीवाने शब्द का प्रयोग हुआ है :
(क) कवि के लिए
(ख) क्रांतिकारियों के लिए
(ग) अंग्रेज के लिए
(घ) किसी के लिए नहीं
5. 'बुझे दिमागों में' कवि क्या भरना चाहता है ?
(क) ज्वाला
(ख) क्रोध
(ग) उत्साह
(घ) प्रेम
6. 'रोको मत' कहने का तात्पर्य है :
(क) बाधा डालना
(ख) बाधा न डालना
(ग) ललकारना
(घ) प्रलोभन देना
7. 'अरमान' कविता में किस बात की गूंज है ?
(क) आजादी की
(ख) अंग्रेज की
(ग) शोषण की
(घ) लड़ाई की
8. कवि किसका मान बढ़ाने की बात कहता है ?
(क) अपना
(ख) पूर्वजों का
(ग) साहित्य का
(घ) शासक का
9. 'अमर' शब्द का अर्थ होता है ?
(क) जो मर जाय
(ख) जो कभी न मरे
(ग) मरणशील
(घ) क्षणभंगुर
10. 'अरमान' पाठ में किस भाव की प्रधानता है ?
(क) देशप्रेम
(ख) जातिप्रेम
(ग) कविता प्रेम
(घ) पद प्रेम
उत्तर : 1. (ग), 2. (क), 3. (क),
4. (ख), 5. (ग), 6. (ख), 7. (क),
8. (ख), 9. (ख), 10. (क) ।
अंतिम शब्द
दोस्तों अब मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को Bihar Board ka Class 6 किसलय हिन्दी का अध्याय 1 का सभी प्रश्न उत्तर मिल गया होगा और ये आपके लिए उपयोगी साबित होगा । ऐसे ही बिहार बोर्ड (Bihar Board Solutions ) जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट को जरूर दुबारा जरूर से विजिट करे धन्यवाद!