Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Book Solutions Chapter 7 चतुर चित्रकार

 Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions Chapter 7 चतुर चित्रकार

Bseb Bihar Board Class 5 Hindi Book Question Answer Chapter 7 चतुर चित्रकार

- रामनरेश त्रिपाठी

अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
कहानी में से :

चतुर चित्रकार Question Answer प्रश्न 1. 
कविता में शेर को यम राजा का मित्र क्यों कहा गया है?
उत्तर – कविता में शेर को यम राजा का मित्र इसलिए कहा गया है क्योंकि यह हिंसक जानवर होता है। यमराज के समान ही जिसको यह पकड़ता है उसे मौत के घाट सुला देता है।

Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions प्रश्न 2. 
शेर ने चित्रकार को नाव रोकने के लिए क्यों कहा?
उत्तर – शेर ने चित्रकार को नाव रोकने के लिए इसलिए कहा,
ताकि वह उसे अपना आहार बना सके ।

Bihar Board Class 5 Hindi Chapter 7 Question Answer प्रश्न 3. 
शेर चित्रकार की ओर ध्यान से क्यों देखने लगा था ?
उत्तर – चित्रकार को नदी, पर्वत, पेड़ आदि का चित्र बनाते देखकर शेर उसे ध्यान से देखने लगा था कि आखिर यह क्या कर रहा ।

चतुर चित्रकार Class 5 Question Answer प्रश्न 4. 
चित्रकार ने शेर को क्या कहकर बुलाया ?
उत्तर – चित्रकार ने शेर को यह कहकर बुलाया कि आप ठीक से बैठ जाइए, मैं आपका सुन्दर चित्र बना देता हूँ ।

Bihar Board Class 5 Hindi Book Solution Chapter 7 प्रश्न 5. 
शेर को देखकर चित्रकार की क्या दशा हुई ?
उत्तर– शेर को देखकर चित्रकार के होश उड़ गए। उसे लगा कि मौत उसके सामने खड़ी है।

कल्पना और अनुमान:

Kopal Class 5 Solutions प्रश्न 1. 
अगर चित्रकार की जगह आप होते तो शेर से कैसे बचते ?
उत्तर – अगर चित्रकार की जगह मैं होता तो मैं भी चित्रकार की भाँति उससे बचने का उपाय करता ।

Bseb Class 5 Hindi Solution प्रश्न 2. 
यदि झील के किनारे नाव नहीं होती तो चित्रकार अपनी जान कैसे बचाता ?
उत्तर - यदि झील के किनारे नाव नहीं होती तो चित्रकार अपनी जान झील में तैरकर बचाता ।

Bihar Board Class 5 Hindi Book Question Answer प्रश्न 3. 
अगर शेर चित्रकार का कहा न मानकर दूसरी तरफ मुँह नहीं करता तो क्या होता ?
उत्तर – यदि शेर अपना मुँह दूसरी तरफ नहीं करता तो चित्रकार को वहाँ से जान बचाकर भागना संभव नहीं होता। फलतः चित्रकार शेर का आहार बन जाता।

Class 5 Hindi Solutions Bihar Board प्रश्न 4. 
चित्रकार ने शेर का कैसा चित्र बनाया था ? चित्र बनाकर बताइए ।
उत्तर – चित्रकार ने शेर का चित्र जैसा बनाया था, वह निम्न है:

उड़ गए होश :
प्रश्न 1. उसे देखकर चित्रकार के तुरंत उड़ गए होश ।
नदी, पहाड़, पेड़, पत्तों का रह न गया कुछ जोश ||
(क) किसे देखकर चित्रकार के होश उड़ गए ?
उत्तर – शेर को देखकर चित्रकार के होश उड़ गए ।
.
(ख) जंगल में क्या-क्या था ?
उत्तर – जंगल में नदी, पहाड़, पेड़, शेर आदि थे।

(ग) 'होश उड़ने' का अर्थ है :
नींद उड़ना, बहुत घबरा जाना, हैरान होना
उत्तर – बहुत घबरा जाना ।

(घ) आपके होश कब उड़ते हैं?
उत्तर- मेरे होश तब उड़ जाते हैं जब किसी भयानक जानवर या साँप को देखता हूँ अथवा जब किसी भयानक घटना की बात सुनता हूँ ।

(ङ) 'होश उड़ना' एक मुहावरा है जिसका अर्थ है 'घबरा जाना'
इसी 'घबरा जाना' को बताने के लिए कई और मुहावरे हैं; जैसे:
पसीने छूटना
सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाना
घबरा जाना
बेहोशी छाना
हाथों के तोते
पैरों तले ज़मीन खिसकना

प्रश्न 2. आप इन मुहावरों का प्रयोग करते हुए एक-एक वाक्य बनाइए ।
उत्तर :
→पसीने छूटना – पहाड़ी की चढ़ाई देखकर मोहन को पसीने छूटने लगे ।
→ बेहोशी छाना – बेटे की मौत की खबर सुनकर माँ को बेहोशी छा गई ।
→ हाथों के तोते उड़ना - नौकरी छूटते ही उसके हाथों के तोते उड़ गए ।
→पैरों तले ज़मीन खिसकना-पिता को आते देखकर राम के पैरों तले ज़मीन खिसकने लगी ।
→सिट्टी-पिट्टी गुम होना – प्राचार्य का क्रोध देखकर छात्रों की सिट्टीपिट्टी गुम हो गई ।

चुपके से :
चित्रकार चुपके से खिसका, जैसे कोई चोर ।
(क) चुपके से खिसकने का क्या मतलब है?
उत्तर- चुपके से खिसकने का मतलब चुपचाप बिना किसी आहट के चला जाना।

(ख) चित्रकार चुपके से क्यों खिसकने लगा ?
उत्तर – चित्रकार चुपके से इसलिए खिसकने लगा क्योंकि उसे डर था कि शेर मारकर खा जाएगा ।

(ग) चोर चुपके से क्यों खिसकते होंगे ?
उत्तर – चोर अपने पकड़े जाने से बचने के लिए चुपके से खिसकते होंगे ।

(घ) किसी ऐसी घटना के बारे में बताइए जब आपको भी चुपके से खिसकना पड़ा हो ?
उत्तर – मैं पान की दुकान पर खड़ा था, पिताजी को आते देखकर चुपके से खिसक गया ।

(ङ) बताइए, ये कब-कब चुपके से खिसकते होंगे ?
• आपकी कक्षा के बच्चे
• आपका दोस्त
• पिताजी
• माँ
• भाई 
• बहन
उत्तर – छात्र स्वयं लिखें ।

(च) आप कुछ ऐसे काम भी करते होंगे जिन्हें चुपचाप न किया जाए तो डाँट पड़ सकती है। किसी एक घटना के बारे में
बताइए ।
उत्तर– दूरदर्शन देखना । मैं पढ़ाई के समय दूरदर्शन देख रहा था तो पिताजी की डाँट सुननी पड़ी थी ।

भाषा के रंग :
प्रश्न 1. 'चित्रकार सुनसान जगह में बना रहा था चित्र' । कविता की इस पंक्ति को गद्य में निम्न तरह से लिखा जाता :
'चित्रकार सुनसान जगह में चित्र बना रहा था ।
आप नीचे दी गई पंक्तियों को गद्य में लिखिए :

(क) इतने ही में वहाँ आ गया, यम राजा का मित्र ।
उत्तर – इसी समय मृत्यु के स्वामी का मित्र शेर वहाँ आ गया।

(ख) झील किनारे नाव लगी थी, एक रखा था बाँस ।
उत्तर – झील के किनारे एक नाव लगी थी और एक बाँस रखा था।

(ग) जल्दी-जल्दी नाव चलाकर निकल गया वह दूर ।
उत्तर - वह जल्दी-जल्दी नाव चलाकर दूर निकल गया ।

(घ) उकरू-मुकरू बैठ गया वह, सारे अंग बटोर ।
बड़े ध्यान से लगा देखने, चित्रकार की ओर ।
उत्तर : वह सारे अंग बटोर कर उकरू मुकरू बैठ गया ।
चित्रकार की ओर बड़े ध्यान से देखने लगा ।

प्रश्न 2. 
तुरंत उड़ गए होश
बना रहा था चित्र
रह न गया जोश
यम राजा का मित्र

(क) ऊपर की पंक्तियों में अगर 'जोश' 'होश' 'मित्र' और
'चित्र' की जगह कोई दूसरा शब्द रखा जाए तो कविता पढ़ने
में क्या अंतर आएगा ?
उत्तर – यदि ऊपर की पंक्तियों में जोश, होश, मित्र और चित्र की जगह कोई दूसरा शब्द रखा जाए तो कविता का लय टूट जाएगा ।

(ख) नीचे दी गई पंक्तियों में आप भी कुछ ऐसे ही समान लय
वाले शब्दों का प्रयोग कीजिए:
देख आंधी तूफान और धूल
जाना कहा था मैं गया भूल
आया चोर, आया चोर ।
कहते-कहते हो गया शोर ।
मुन्नी लगी सुनने बात
सुनते सुनते हो गई रात
गुड़ की सगाई थी, चींटी रानी आई थी;
साथ अपने उपहार में, मोटा चींटा लाई थी ।

शब्दों की दुनिया :
प्रश्न 1. इधर शेर था धोखा खाकर झुंझलाहट में चूर ।
(क) यहाँ 'चूर' शब्द का क्या मतलब है ?
उत्तर – मस्त या मग्न होना।

(ख) 'चूर-चूर होना', 'थककर चूर होना', 'चकना चूर होना' इन
मुहावरों का प्रयोग वाक्यों में कीजिए जिससे इनके अर्थ स्पष्ट
हो जाए ।
उत्तर :
चूर-चूर होना – मुकदमा लड़ते-लड़ते वह चूर-चूर हो गया ।
थककर चूर होना – मजदूर काम करते-करते थककर चूर हो गया ।
चकनाचूर होना – पिता के मरते ही उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए।

प्रश्न 2. नीचे दिए गए शब्दों को बोल-बोलकर पढ़िए :
कहा-कहाँ
आधी-आँधी
(क) दोनों को बोलने में क्या अंतर है ? इनके अर्थ में भी क्या
अंतर है ? इस अंतर का कारण बताएँ ?
उत्तर – कहा – क्रियापद है । कहाँ–अव्ययपद । आधी — विशेषण है। आँधी— संज्ञा है ।
दोनों के अर्थ में यही अंतर है कि 'कहा' - कहना क्रिया का भूतकालिक रूप है तो 'कहाँ' स्थानबोधक अव्यय है। इसी प्रकार 'आधी' का अर्थ आधा भाग है तो ‘आँधी' का अर्थ बहुत जोरों की हवा है ।

(ख) वाक्यों में आए मोटे शब्दों में चंद्रबिंदु का सही प्रयोग कीजिए :
उत्तर :
आप कहाँ जा रहे हैं ? – कहाँ 
मैंने बाँस की टोकरी बनाई । –बाँस 
मेरी आंख में कुछ गिर गया है । – आँख 
लगता है आँधी आने वाली है।– आँधी 
सारा गाँव खुश था।– गाँव 
मैंने जल्दी से सामान बाँधा ।– बाँधा

प्रश्न 3. 'चित्र' में 'कार' जोड़ने से 'चित्रकार' शब्द बना है ।
आप भी 'दार' लगाकर शब्द बनाइए :
दुकान+ डार=दुकानदार
हवां + दार= हवादार 
समझ + दार= समझदार 
जान+डार= जानदार
शान+डार= शानदार

प्रश्न 4. चित्र बनाने वाले को 'चित्रकार' कहते हैं । इसी प्रकार
नीचे के स्तंभ 'क' में स्तंभ 'ख' से सही शब्द मिलाइए :

'क'                                   ‘ख’
(क) अभिनय करने वाला। (i) मूर्तिकार 
(ख) गीत लिखने वाला। (ii) कवि 
(ग) कविता लिखने वाला। (iii) अभिनेता 
(घ) कहानी लिखने वाला। (iv) कहानीकार 
(ङ) मूर्ति बनाने वाला। (v) गीतकार 

उत्तर – (क) →(iii), (ख)→(v), (ग)→(ii), (घ)→(iv), (ङ) → (i)

प्रश्न 5. 'बोला- सुंदर चित्र बना दूँ, बैठ जाइए आप ।'
इस पंक्ति में चित्र की क्या विशेषता बताई गई है ? रिक्त स्थान
में भरिए :
चित्र…. हैं।
उत्तर – सुन्दर ।

संज्ञा की विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं।
स्तंभ 'क' में संज्ञा शब्द और स्तंभ 'ख' में विशेषण शब्द दिए गए हैं। इनका सही मिलान कीजिए ।
स्तंभ 'क'    स्तंभ 'ख’
पहाड़       चतुर
पानी       घना
पेड़       ऊँचा
शेर        डरावना
चित्रकार   हरा
जंगल    सच्चा
 मित्र    ठंडा

उत्तर :
पहाड़- ऊंचा
पानी -ठंडा
पेड़- हरा
शेर- डरवना
चित्रकार -चतुर
जंगल- घाना
मित्र -सच्चा 

आपकी चतुराई :
किसी ऐसी घटना के बारे में बताइए जब आपने भी चतुराई से काम किया हो ।
उत्तर-छात्र स्वयं बताएँ ।

आपकी कलम से :
'चतुर चित्रकार' शीर्षक कविता को कहानी के रूप में लिखिए
और सुनाइए।
उत्तर -यह कार्य छात्र स्वयं करें ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads