Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 3 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 10 घर को जानें

Bihar Board Class 3 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 10 घर को जानें Text Book Questions and Answers and Summary

Bihar Board Class 3 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 10 घर को जानें

पर्यावरण और हम भाग -1
पाठ- 10
घर को जानें

पाठ का सारांश – हमलोग सभी जगह घूमे हैं। जिसमें गाँव और शहर भी आता है। घर को कई प्रकार से बनाये जाते हैं। घर सभी लिए जरूरी है। हमलोग घर के बिना नहीं रह सकते
हैं। गाँव में लोग मिट्टी की दीवार खड़ी करके उसके ऊपर छप्पर डाल देते हैं। यह छप्पर फुस से तैयार किया जाता है। इस तरह का घर गाँव में अधिक बनाये जाते हैं। घर छोटा और बड़ा भी होता है। गाँव में सभी सामान नहीं मिल पाता है जिसके कारण लोग ईंट का घर कम बना पाते हैं। शहर में छत वाला घर बना होता है। यहाँ ऊँची-ऊँची बिल्डिंग भी बनाये जाते हैं। शहर में लोग ईंट, पत्थर, सीमेंट, बालू से घर बनाते हैं। अपने बचाव के लिए लोग घरों में ही रहते हैं। हमारे आस-पास बहुत सारे घर बने हुए हैं। धूप और बरसात से घर हमलोगों को बचाता है। घर को साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी होती है। घर को हवादार बनाना चाहिए। घर के आस-पास गंदगी नहीं होनी चाहिए। घर के आस पास गंदगी नहीं होनी चाहिए। गंदगी रहने से हमलोग स्वस्थ नहीं रह पाएँगे। हमलोग को साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी है। आजकल सीमेंट, बालू का ही घर बनते हैं। घर के अन्दर हमलोग सुरक्षित रहते हैं। आबादी के कारण घर बहुत हो गये हैं। कर्कट, खपड़ा से भी घर बनाकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। घर मंदिर के समान होता है। जैसा भी घर हो वह हमें चोर, उचकों से सुरक्षित रखते हैं। घर के बिना हमलोगों का जीना दुभर हो जाएगा। जिस प्रकार हम घरों में सुरक्षित रहते हैं उसी तरह हमें घर का भी ख्याल रखना चाहिए ।
प्रश्न एवं उत्तर
घर को जानें Question Answer प्रश्न 1. 
(i) आस-पास से पता करके मकानों को बनाने में लगनेवाली सामग्री की सूची बनाएँ ।
उत्तर-
ईंट 
बालू
कांच
लकड़ी
लोहा
पानी
पत्थर
सीमेंट
छड़

(ii) इनमें से कौन-कौन-सी सामग्री गाँव के / मोहल्ले के बाहर से आती है ?
उत्तर- इनमें से ईंट, सीमेंट, छड़, बालू, पत्थर, काँच-लोहा आदि सामग्री गाँव के मोहल्लों के बाहर से आती है ।

Bihar Board Class 3 Paryavaran Book Solution प्रश्न 2. 
आप अपने आस-पास के कुछ घरों के चित्र बनाइए और उनमें रंग भरिए ।
उत्तर- छात्र शिक्षके की मदद से स्वयं करें ।

Bihar Board Class 3 Paryavaran or Hum Chapter 10 Solutions प्रश्न 3. 
अपने घर के बारे में भी लिखिए ।
(i) आपके घर में कितने कमरे हैं ?
उत्तर – हमारे घर में चार कमरे हैं।
 
(ii) दीवारें किससे बनी हैं ?
उत्तर – दीवारें, ईंट, बालू, पत्थर से बनी हैं।
 
(iii) छत किससे बनी है ?
उत्तर – छत छड़, सीमेंट, बालू, ईंट से बनी हैं ।
 
(iv) दरवाजा किससे बना है ?
उत्तर – दरवाजा लकड़ी से बना है।

Bihar Board Class 3 Paryavaran Question Answer प्रश्न 4. 
घर बनाने में लगनेवाली चीजों को ढूंढ़िए और लिखिए।
उत्तर-
बॉस
लकड़ी
इस्पात
घास
कांच
ईंट
पत्थर
सीमेंट

प्रश्न 5. कौन है सबसे अलग ?
(i) ईंट, सीमेंट, लकड़ी, बालू ।
उत्तर- लकड़ी सबसे अलग है।
 
(ii) दीवार, फर्श, छत, रंगोली ।
उत्तर-रंगाली सबसे अलग है।

(iii) खिड़की, चौखट, पल्ला, छिटकनी ।
उत्तर – खिड़की सबसे अलग है।
 
(iv) चूना, पानी, सेम, पेंट ( रंग ) ।
उत्तर – सेम सबसे अलग है।

प्रश्न 6. अगर हमारे घर में ये न हों तो क्या होगा ?
उत्तर - घर हमें धूप, बरसात, गर्मी, ठण्ड और चोर-डाकुओं से बचाता है। अगर घर नहीं होता तो हम सुरक्षित नहीं रह पाते ।

प्रश्न 7. क्या आपने कभी सोचा है कि यदि घर नहीं होता तो हमें क्या-क्या समस्याएँ होतीं ? चर्चा कीजिए व लिखिए।
उत्तर—अगर घर नहीं होता तो हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता।
(i) गर्मी में धूप अधिक लगती ।
(ii) वर्षा में वर्षा से भींगते ।
(iii) जाड़े में ठण्ड से ठिठुर जाते ।
(iv) चोर-डाकुओं हमें जीने नहीं देते।
(v) और हम चैन से कभी भी नहीं रह पाते ।


Top Post Ad

Below Post Ad

ads