Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 11 उल्टा-पुल्टा कविता

Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 11 उल्टा-पुल्टा कविता
Text Book Questions and Answers and Summary

Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 11 उल्टा-पुल्टा कविता

Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 11 उल्टा-पुल्टा कविता Text Book Question Answer

प्रश्नोत्तर
1. आइए बातचीत करें-
उल्टा-पुल्टा Question Answer (क) 
छिपकली जब छत से नीचे गिरती है तब आपको कैसा लगता है ? क्यों ?
उत्तर – छिपकली जब छत से नीचे गिरती है तब हमको डर लगता है क्योंकि वह छपाक से गिरती हैं ।

Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 11 Solutions ( ख ) 
पेड़ की डालियों पर बंदरों को उछल-कूद करते देख आपके मन में क्या-क्या भाव उठता है ?
उत्तर – पेड़ की डालियों पर बंदरों को उछल-कूद करते देख हमारे मन में भाव उठता है कि हम भी बन्दर होते तो लम्बी कूद कूदते तथा अपनी सफलता पर हँसकर खुशी व्यक्त करते।

Bseb Class 3 Hindi (ग) 
चींटियों को एक कतार में चलते हुए देखकर आप उनके बारे में क्या सोचते हैं ?
उत्तर – चीटियों को एक कतार में चलते हुए देखकर हम सोचते हैं कि चीटियाँ बहुत अनुशासित प्राणी होती हैं जो कतार में चलकर हमें अनुशासित रहने की सीख देती हैं।

2. कविता से बताएँ-
Bihar Board Class 3 Hindi Book Solution (क) 
गिरगिट और मकड़ी गिरने के बाद क्या करते हैं ?
उत्तर- गिरगिट और मकड़ी गिरने के बाद तुरंत संभलकर पुनः आगे बढ़ जाते हैं ।

Ulta pulta Class 3 Bihar Board Solutions (ख) 
कैसे व्यक्ति पछताते हैं ?
उत्तर – वैसे वयक्ति पछताते हैं जो गिरने या पिछड़ने पर हिम्मत खोकर बैठ जाते हैं।

Kopal Class 3 Solutions (ग) 
कौन-सा व्यक्ति सुख पाते हैं ?
उत्तर – वह व्यक्ति सुख पाता है जो गिरने या पिछड़ने के बाद तुरंत संभलकर आगे बढ़ते जाता है।

3. कविता के आधार पर नीचे दिए गए वाक्यों को पूरा कीजिए -
उत्तर
(क) चलते-चलते छिपकली निचली छत से गिर जाती है ।
(ख) बंदर ऊपर की डाली से नीचे आ गिरता है ।
(ग) तिलचट्टा चलते हुए एकाएक पलट जाता है।

4. नीचे दिए गए शब्दों की समान ध्वनि वाले दो-दो शब्द लिखिए-
उत्तर-
(क) मलते - चलते, हटते ।
(ख) डाली - बाली, खाली ।
(ग) मकड़े - सकरे, बकरे ।

5. पढ़कर समझिए और दूसरी तरह से लिखना सीखिए-
उदाहरण – बन्दर - बंदर
उत्तर-
(क) तुरन्त - तुरंत
(ख) अन्दर - अंदर
(ग) परन्तु - परंतु
(घ) मन्दिर - मंदिर
(ङ) मकड़े - मकरे

6. नीचे दिए गए शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द लिखिए-
उत्तर-
(क) हाथ - हस्त 
(ख) पैर - पाँव
(ग) साहस - हिम्मत
(घ) मुख - आनन्द
 
7. कविता की दी गई पंक्तियों को सामान्य वाक्यों में लिखिए—
उदाहरण- ऊपर की डाली से बंदर, जब आ गिरता है नीचे;
(क) तुरंत संभल जाती उस क्षण ही, 
उठ चल देती अपने आप |
उत्तर – (क) अपने आप तुरंत संभल जाती उस क्षण ही उठ चल देती है।
(ख) झटपट पकड़ दूसरी डाली,
हँसता है आँखों की है।
उत्तर- झटपट दूसरी डाली पकड़ आँखें मींचे हँसता है।

8. नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए
उत्तर – 
(क) चलते-चलते-चलते-चलते छिपकली छपाक से गिर जाती है ।
(ख) झटपट-तिलचट्टे झटपट पलट जाते हैं
(ग) हिम्मत–हिम्मत करने वाला सुखी होता है।

9. अन्त्याक्षरी के आधार पर शब्द लड़ी को आगे बढ़ाइए-
चींटी-टीन-नल- लड़का-काम-मदन-नहर-रमेश

10. कविता में जीव-जन्तुओं के नाम ढूँढ़कर लिखिए ।
उत्तर – छिपकली, बंदर, तिलचट्टे, चींटी, मकड़े, गिरगिट ।


Top Post Ad

Below Post Ad

ads