Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Book Solutions Chapter 2 टिपटिपवा


Bihar Board Class 5 Kopal Hindi Solutions  CHAPTER 2 टिपटिपवा

BSEB Bihar Board Class 5 Hindi Book Solutions Chapter 2 टिपटिपवा

अभ्यास के प्रश्न एवं उत्तर
बातचीत के लिए :


Bihar Board class 5 Hindi chapter 2 question answer प्रश्न 1. 
आप भी कहानी सुनने के लिए मचलते होंगे। आपको कहानी कौन सुनाता है ?
उत्तर-
हाँ, मैं भी कहानी सुनने के लिए मचलने लगता हूँ । दादा- दादी मुझे कहानी सुनाते हैं।

टिपटिपवा Question Answer प्रश्न 2. 
'टिपटिपवा' कौन है ? वाघ उसका नाम सुनकर क्यों डर गया था?
उत्तर-
टिपटिपवा' और कोई नहीं, घर की छत से टिप-टिप करता पानी की बूँद है। बाघ उसका नाम सुनकर इसलिए डर गया कि वह उससे भी कोई भयानक जानवर है।

टिपटिपवा Class 5 Question Answer प्रश्न 3. 
पंडितजी बारिश का जमा पानी कैसे उलीच रहे थे ?
उत्तर-पंडितजी बारिश का जमा पानी किसी बर्तन में भरकर घर के बाहर डाल रहे थे। अर्थात् उलीच-उलीचकर फैंक रहे थे।

Bihar board class 5 Hindi book solution chapter 2 प्रश्न 4.
कहानी में भोला किस पोथी को बाँचने की बात करता
उत्तर-कहानी में भोला पंचांग देखकर गदहा के विषय में बत्ताने को कहता है कि आखिर वह किस जगह है। वह मिलेगा या नहीं।

Bihar board class 5 hindi book solutions प्रश्न 5. 
दादी ने ऐसा क्यों कहा कि टिपटिपवा का डर शेर-बाघ से भी बड़ा होता है?
उत्तर-दादी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि घर जाड़ा, गर्मी, बरसात के साथ-साथ भयानक जानवरों से रक्षा करता है, लेकिन जोरों की वर्षा के कारण घर अस्रक्षित हो गया है। छत से पानी टपकने के कारण घर में रहना मुश्किल हो गया है तथा घर का सामान भींग रहा है ।

Bihar board class 5 Hindi book solutions chapter 2 प्रश्न 6.
पंडितजी के घर जाते समय भोला ने मोटा लद्द साथ में क्यों ले लिया होगा?
उत्तर -पंड़ितजी के घर जाते समय भोला ने मोटा लट्ठ साथ में भयानक जीव-जन्तुओं से रक्षा करने तथा गहदे पर अपना क्रोध उतारने के लिए लिया होगा, क्योंकि उसने दिन भर भींगते हुए गहदे की खोज की थी।

पाठ में से :
Bihar board class 5 hindi book question answer प्रश्न 1. 
भोला पंडितजी के पास क्यों गया?
उत्तर-
भोला पंडितजी के पास अपने गदहे के बारे में जानकारी लेने गया था, क्योंकि पंडितजी ज्ञानी व्यव्ति थे । उन्हें भूत-भविष्य की जानकारी थी। ज्योतिपशास्त्र के आधार पर वह सब कुछ बता देते थे ।

TipTipba Question Answer Class 5 प्रश्न 2. 
वाघ टिपटिपवा के डर से कहाँ छिप ग़या?
उत्तर-बाघ टिपटिपवा के डर से एक तालाब के किनारे ऊँची-ऊँची घास में छिप गया था।

Bihar Board Class 5 Hindi प्रश्न 3. 
गाँववालों की आँखें खुली की खुली क्यों रह गई?
उत्तर-गाँववालों की आँखें भोला के घर के बाहर खूंटे से बंथे बाथ को देखकर खुली की खुली रह गई । गाँववालों को इस बात पर आश्चर्य हो रहा था कि भोला ने बाघ को क्यों बाँध रखा है अथवा कैसे बॉँधा।

बारिश ही बारिशे :
'बारिश में दादी की झोंपड़ी में पानी जगह-जगह टपक रहा था।'

प्रश्न 1. दादी ने बारिश से वचने के लिए क्या किया होगा?
उत्तर-दादी ने बारिश से बचने के लिए घर के उस भाग में चली गई होगी, जिधर पानी नहीं टपकता होगा अथवा छप्पर पर घास-फूस डलवा दी होगी ।

प्रश्न 2, आप या आपके मोहल्ले के लोग बारिश से बचने के लिए क्या-क्या करते हैं ?
उत्तर-हम अथवा हमारे गाँव/मोहल्ले के लोग बारिश से बचने के लिए वर्षा ऋतु के आरंभ होने से पूर्व ही घर के छप्पर की मरम्मत करवाते हैं ताकि वर्षा के समय सुखपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।

प्रश्न 3. इस कहानी में बारिश से कई लोग परेशान हुए। बताइए उन्हें वारिश के कारण क्या परेशानी हुई?
दादी
पंडितजी
बाघ
भोला
उत्तर
दादी- छप्पर से पानी टकने के कारण घर का सामान भींग गया और सोने में बाधा पहुँची।.
पंडितजी- वर्षा के कारण पंडितरजी के घर में पानी जमा हो गया। दिन भर उन्हें पानी उलीचना पड़ा । फलतः वह काफी थक गए ।
बाघ-वर्षा के कारण ही बाघ को जान बचाने के लिए झोपड़ी के पीछे आना पड़ा और टिपटिपवा का नाम सुनकर भयभीत होना पड़ा तथा भोला के हाथों मार खानी पड़ी।
भोला-वर्षा. के कारण ही उसका गदहा कहीं चला गया और भोला को, वर्षा में गदहे की खोज करनी पड़ी।

कहानी की दुनिया :
प्रश्न 1. कहानी में पहले क्या हुआ, फिर उसके बाद क्या हुआ? घटना के आधार पर क़रम में अंक दीजिए :
  • भोला ने बाघ को गधा समझकर खूंटे से बाँध दिया।
  • दादी ने कहा टिपटिपवा बाघ से भी बड़ा होता है।
  • गाँववाले हैरानी से बाघ को देखने लगे ।
  • दादी की झोपड़ी में बारिश का पानी टपक रहा था।
  • भोला अपने गधे का पता पूछने पंडितजी के पास गया।
  • बाघ टिपटिपवा के डर से तालाब के किनारे घास में छिप गया।
उत्तर
1. दादी की झापड़ी में बारिश का पानी टपक रहा था।
2. दादी ने कहा, "टिपटिपवा बाघ से भी बड़ो होता है ।
3. भोला अपने गधे का पता पूछने पंडितजी के पास गया।
4. बाघ टिपटिपवा के डर से तालाब के किनारे घांस में छिप गया।
5. भोला ने बाघ को गदहा समझकर खूंटे से बॉँध दिया।
6. गाँववाले हैरानी से बाघ को देखने लगे।

प्रश्न 2, कहानी में शेर-बाघ की बात आई है। नीचे दिए गए चित्र में बताइए कि कौन बाघ है और कौन शेर ?

उत्तर
(ख) शेर
(क) बाघ

प्रश्न 3. बाघ चुपचाप भोला के पीछे क्यों चलने लगा ? सही उत्तर पर (✓) निशान लगाइए।
(क) बाघ भोला से डर गया था।
(ख) बाघ ने सोचा भला उसे टिपटिपवा से बचाएगा।
(ग) बाघ ने मोटे लद्ठ को टिपटिपवा समझ लिया।
उत्तर-(क) एवं (ख) गलत तथा (ग) सही है।

कहानी और आप :
प्रश्न 1. 'सुबह से पानी उलीचते-उत्नीचते पंडितजी थक गए थे।
भोला की बात सुनी तो मुँझला पड़े।
बताइए, आप कब थक जाते हैं और कब झँझला पड़ते हैं ?
निम्नलिखित लोगों के बारे में भी पता कर लिखिए
उत्तर :
वक्ति                थक जाते हैं        झुँझला पड़ते
आप              
माँ 
पिताजी
बहन



प्रश्न 2: 'पोता दादी की गोद में लेटा कहानी सुनने के लिए मचल रहा था।'

(क) यहाँ मचलने का क्या मतलब है?
(ख)्आप किन-किन चीज़ों/कामों के लिए मचलते हैं?
(ग)क्या कभी ऐसा भी हुआ है कि किसी चीज के लिए मचलने पर आपको डाँट पड़ी हो? बताइए ।

उत्तर
(क) यहाँ मलचने का मतलब है-जिद करना।
(ख) मैं खेलने तथा मिठाई खाने के लिए मचलता हूँ।
(ग) हॉँ, एकबार बाजार जाने के लिए मचलने पर मुझे पिताजी की डाँट सुननी पड़ी।

भाषा के रंग :

प्रश्न 1. सुबह से पानी उलीचते-उलीचते पंडितजी थक गए थे। इसी तरह शब्द के सही सूप से वाक्य पूरे कीजिए :

उलीचना पटाना फकना डालना 
फेरना देना
उत्तर :

(क) सुनील खेतों को पानी से पटा रहा था
(ख) अंकित ने जल्दी से पैरों पर पानी डाला और पैर साफ किया ।
(ग) अरे तुमने तो मेरे किए कराए पर पानी फेर दिया
(घ) सभी नाव से पानी उल्लीचने लगे।
(ङ) गिलास में मक्खी गिर गई थी इसलिए मामाजी को सारा पानी फेंकना पड़ा।
(व) एक गिलास पानी देना।

प्रश्न 2. नीचे दिए गए मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग करते हुए अर्थ बताइए :

उत्तर
चुँ-चपड़ न करना (चुपचाप रहना)-पिताजी का क्रोध देखकर पुत्र चू-चपड़ न कर सका।
भींगी बिल्नी बनना (लज्जित होना) -शिक्षक को आते देखकर विद्यार्थी भींगी बिल्ली बन गए।
आव देखा न ताव (बिना सोचे-समझे)मोहन आव देखा न ताव अपने छोटे भाई को पीटने लगा।
दुम दबाकर भागना (चंपत होना)-पुलिस को आते देखकर चोर दम दबाकर भाग खड़ा हुआ।
आँखें खुली की खुली रहना (हैरान होना)क्रिकेट में चौंका-छक्का की बरसात करते देखकर दर्शकों की ऑँखें खुली की खुली रह गई ।

प्रश्न 3. नीचे दिए गए कथनों को अपनी क्षेत्रीयभापा (मातृभापा) में बोलिए :

(क) टिपटिपवा क्या शेर-बाघ से भी बड़ा होता है ?
(ख) अरे, जाकर ढूँढ़ उसे किसी गढ़ई-पोखर में ।
(ग) लगता है, यही टिपटिपवा है।
उत्तर
(क) का टिपटिपवा बघवा-शेरवा से बड़ा होला ?
(ख) रे, ओकरा के कौनो गढ़ुई-पोखर में खोज।
(ग) लागता, एही टिपटिपवा वा।

प्रश्न 4. नीचे दिए गए कथनों को हिंदी में बोलिए :

अरे बचवा, का कहानी सुनाएँ ? ईटिपटिपवा से जान बचे तब न।
हाँ बचवा, न शेरवा के डर, न बघवा के डर ।
डर त डर, टिपटिपवा के डर।
उत्तर
अरे बच्चे, क्या कहानी सुनाऊँ? इस टिपटिपवा से जान बने तब तो। हाँ, बेटे! न शेर का डर, न बाघ का डर । डर तो केवल टिपटिपवा का है।

प्रश्न 5. इससे पहले कि बाहर आकर वह मुझ पर हमला करे, मुझे ही यहाँ से भाग जाना चाहिए।
आंप भी इससे पहले कि का प्रयोग करते हुए तीन वाक्य बनाइए :

उत्तर:
इससे-पहले कि -
इससे पहले कि वह घर आकर लड़ाई करना शुरू करे, कहीं चला जाना चाहिए।
इससे-पहलेकि- इससे पहले कि मोहन किताब की खोज करे, उसकी किताब लाकर रख देनी चाहिए।
इससे पहले कि - इससे पहले कि शिक्षक आकर डॉँटना शुरू करें, गणित का सवाल हल कर लेना चाहिए।

प्रश्न 6. निम्नलिखित शब्द स्त्रीलिंग हैं या पुँल्लिग? सही (✓) का निशान लगाएँ :

बारिश  स्त्रीलिंग पुँल्लिग

झोपड़ी स्त्रीलिंग पुँल्लिग 

पानी स्त्रीलिंग पुँल्लिग 

लठ स्त्रीलिंग पुँल्लिग 

पोथी स्त्रीलिंग पुँल्लिग 


प्रश्न 7, 
(क) नीचे दिए गए याक्यों में संज्ञा शब्दों को रेखांकित कीजिए :

(क) भोला वहा से चल दिया।

(ख) दादी पोते को कहानी युना रही थी ।

(ग) और पडितजी लगे फिर पानी उलीचने।

(घ) धोबी को लगा कि बाघ ही उसका गदहा है।

उत्तर-(क) भोला - व्यक्तिवाचक संज्ञा, (ख) दादी, पोता, कहानी-

जातिवाचक संज्ञा, (ग) पंडितजी-जातिवाचक संज्ञा, पानी द्रव्यवाचक संज्ञा,

(प) धोबी, गहदा, बाघ-जातिवाचक संज्ञा।

(ख) पहले वाक्य में 'भोला' एक व्यक्ति विशेष का नाम है, यह व्यक्तिवाचक संज्ञा है । किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी, स्थान के ख़ास नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
नीचे दिए गए वाक्यों में व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्दों के नीचे रेखा खीचिए :

राधिका ने गीत गाया
हम गोलघर देखने गए थे।
पटना सुंदर शहर है।
समित ने पौधा लगाया।
उत्तर
राधिका, गोलघर, पटना, सुमित।

कुछ करने के लिए :
आपने अव तक कई कहानियाँ पढ़ी होंगी। अपनी पसंद की कोई कहानी सुनाइए या लिखिए।
उत्तर- यह परियोजना कार्य है। छात्र स्वंयं करें।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads