Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 3 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 2 हमारा परिवार

Bihar Board Class 3 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 2 हमारा परिवार

पर्यावरण और हम : भाग—1 
पाठ-2  
हमारा परिवार

पाठ का साराश–
 
जिस घर में सरभी सदस्य एक साथ मिल-जुलकर रहते हैं उसे ही परिवार कहा जाता है। दिलीप के परिवार के सदस्य थे--दादा, दादी, माता, पिता, चाचा, चार्ची, फुआ,
चचेरी बहन शिखा और अपनी यहन अनीता । दिलीप के दादाजी मुखिया हं । वह खेतं में काम
करते सुनीता का परिवार छोटा परिवार है। सुनीता के परिवार के सदस्य थे-पिताजी, मौा, भाई
राकेश के साथ रहती थी। सुनीता के पिताजी किसान थे वे भी खेतों में काम करते थे । सुनीता
अपने भाई के साथ स्कूल पढ़नें जाती है। इनके पिताजी खेती करके बच्चों का पालन-पोषण करते
हैं और पढाते भी हैं। माँ घर के काम- काज को करती है। इनका परिवार खुशहाल परिवार है।
ये खुशी-खुशी जीवन व्यतीत करते हैं ।
जबकि दिलीप के परिवार में दादा-दादी, माँ- पिताज़ी, चाचा-चाची, पुआ, च्चेरी बहन और
उसकी अपनी बहन अनीता सब एक साथ रहते हैं। दिलीप दादाजी घर के मुखिया हैं। पिताजी के
कपड़े की दुकान है, वे दुकानदारी का काम करते हैं । दिलीप के बड़े चाचाजी शिक्षक हैं वे स्कूल
में पढ़ाते हैं और चाची नर्स है जो अस्पताल में नर्स का काम करती है । दिलीप की माँ घर का
काम सँंभालती है। ये घर के सभी सदस्य का देखरेख में अपना समय व्यतीत करती हैं । इसके छाटे
चाचाजी शहर में रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं इसलिए वह शहर में ही रहते हैं। सभी सदस्य को
आपस में बहुत ही मेल -जोल रहता है । घर के किसी काम को करने के लिए इनके दादाजी से बात
पूछकर करनी पड़ती है ।
दिलीप के परिवार के सदस्य एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं। सभी सदस्य एक साथ
मिलकर खाना खाते हैं । परिवार में किसी भी सदस्य को अपनी मनमानी नहीं करनी चाहिए। सभी
को सोच समझकर ही कार्य करना चाहिए। परिवार में झगड़ा, लड़ाई कभी नहीं करना चाहिए। ये
सब करने से परिवार विखर जाता है सभी सदस्य को एक-दूसरे का साथ देना ही परिवार होता
है। दिलीप सभी सदस्यों का आदर सम्मान करता है । हमलोगों को भी खुशी-खुशी परिवार के
सदस्यों के साथ रहना चाहिए। तब ही परिवार का मतलब होता है और 'यह आदर्श परिवार
कहलाता हैं। घर के सभी लोगों का खाना एक ही साथ बनता है । घर के सभी सदस्य एक ही
खाना खाते हैं । घर में रहने वाले को कभी घर विखरने नहीं देना चाहिए । बड़े-छोटे सभी से प्यार
करना अच्छ परिवार होता है ।

प्रश्न एवं उत्तर

आप भी अपने परिवार क बारे में वताइए :
 
हमारा परिवार प्रश्न उत्तर प्रश्न (i)
आपके परिवार में कुल कितने रुदस्य हैं ?
उत्तर–हमारे परिवार में कुल आठ (8) सदस्य हैं ।
 
हमारा परिवार question answer (ii) 
आपके पिताजी का क्या नाम है ?
उत्तर-मेरे पिताजी का श्री नीतीश कुमार नाम हैं।

hamara parivar class 3 question answer (iii) 
आपरकी माँ का क्या नाम है ?
उत्तर-मेरी माँ का श्रीमती सीता देवी नाम है।

bihar board class 3 paryavaran solution chapter 2 (iv) 
अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखिए।
उत्तर-
दादाजी -श्री उमेश प्रसाद
दादीजी -श्रीमती गायत्री देवी
पिताजी -श्री अर्जुन प्रसाद
माताजी -श्रीमती कमला देवी
चाचाजी -श्री मनोहर प्रसाद
चाचीजी -श्रीमती रेणु देवी
भाई -राकेश कुमार 
बहन -अनोता कमारी
 
Paryavarn or hum class 3 solutions प्रश्न 2. 
आपके घर में कौन क्या -क्या काम करता है ? उस नाचे की तालिका में लिखिए 
काम
उत्तर-
पानी भरना- फूफी
घर की सफाई करना- चाची
खाना बनाना- माँ
बाजार से सामान ख़रीदना-
कपड़े धोना- चाची
जानवरों की देखभाल करना- दादाजी
नीकरी/व्यवसाय करना- पिताजी
घर के जरूरी फैसले करना- दादाजी
 
paryavaran or hum class 3 solutions प्रश्न 3.
ऐसे दो काम बताइए जो आपके पिताजी आपके लिए करते हैं ?
उत्तर-
(i) हमारे पिताजी हमारे किताब के कठिन प्रश्नों को हल करने में मदद करते हैं ।
(ii) हमारे पिताजी हमें प्रतिदिन समय पर स्कूल पहुँचाते हैं और स्कूल से समय पर घर लाते हैं।
 
हमारा परिवार solutions class 3 प्रश्न 4.
ऐसे दो काम बताइए जो आपकी माँ आपके लिए करती हैं ?
उत्तर
(i)मेरी माँ मैरे खाने-पीने की चीजों का विशेप ख्याल रखती हैं।
(ii) मेरी माँ मैरे कपड़े को भी साफ-सुधरा रखती हैं।
 
Bihar board paryavaran aur hum class 3 प्रश्न 5. 
आप अपने घर में क्या-क्या काम करते हैं ?
उत्तर-मैं आअपने घर में माँ के साथ रसोईघर में मदद करती हूँ और पितज के वाजर सं सामान लाने में मदद करती हूँ ।
 
Paryavaran aur hum class 3 chapter 2 Solutions प्रश्न 6. 
परिवार में सभी लोग एक साथ नहीं रहें तो क्या होगा ?
उत्तर-परिवार में सभी लोग एक साथ नहीं रहें तो आपस में वैमनस्यता नहीं हंी । परिवर
से अलग रहने पर इच्छानुसार सुख-दुःख में सहयोग नहीं कर सकते हैं।

प्रश्न 7. आप अपने दादाजी से पूछकर पता लगाइए कि वे कैसे रहते थे ? कितने लोग
थे ? कौन क्या-क्या करेता था ?
उत्तर-मेरे दादाजी के अनुसार वे किसानों की तरह रहते थे। चार लोग थे । दादाजी. खेती
करते थे । दादीजी दादाजी के लिए खेतों में खाना ले जाती थी । पिताजी नौकरी करते थे । मरौँ घर
में खाना वनाती थी।
 
प्रश्न 8. आपके अपने परिवार में सबसे अच्छा कौन लगता है और क्यों ?
उत्तर-हमको अपने परिवार में सबसे अच्छा हमारे माता-पिता लगते हैं, क्योंक वे हर समय मेरे बारे में अच्छा सोचते हैं और मुझे सफलता की शिखर तक पहुँचानें में मदद करते हैं।
 
प्रश्न 9. आपकी भौँ आपके परिवार में आने से पहले कहाँ रहती थीं ?
उत्तर-हमारी माँ हमारे परिवार में आने से पहले अपने पिताजी-माँजी के घर में रहती थी।
 
प्रश्न 10. अपनी माँ से उनके बचपन के वारे में पूछकर बताइए कि वह बचपन में क्या-क्या काम करती थीं ?
उत्तर-मैं अपनी माँ से उनके बचपन के बारे में पूडने के बाद वह बरचपन में करने वाले काम्मों
को बताइए कि-
मैं स्कूल जाती थी।
(i) मैं पढ़ती थी।
(ii) मैं साइकिल चलाती थी ।
(iv) मैं खेलती थी।
 
प्रश्न 11. उन्हें ये काम किसने सिखाये थे ?
उत्तर-उन्हें ये काम पिताजी, शिक्षक, मित्र सिखाए थे ।
 
प्रश्न 12. नीचे की तालिका में कुछ काम लिखे गए हैं जो आप घर में करते हैं इनमें
काम आपको किसने सिखाया ?
उत्तर- 
  कार्य सिखाने वाले
  1.  कपड़ा पहनाना मां
  2.  बाल झड़ना मां
  3.  साईकिल चलना पिताजी
  4.  पढ़ना शिक्षक
  5.  खेलना मित्र
  6.  खाना बनाना मां
  7.  सजावट का सामान बनाना शिक्षक
  8.  स्कूल जाना पिताजी
  9.  कैरम खेलना मित्र
  10.  पकवान बनाना मां

प्रश्न 13. दिलीप ने आपने परिवार की यह वंशावली बनाई है । इसी तरह आप भी अपने परिवार के सदस्यों के नाम सहित वंशावली बनाइए।
राजेश का पारवार
उत्तर-
दादा दादी 
पिता मां चाचा चाची चाचा फुआ
राजेश गीता मीना।           फूफा 
 
प्रश्न 14. वंशावली में आपने देखा कि दादा-दादी से कैसे परिवार बढता है।
माता-पिता, चाचा-चाची, भाई-बहन, फुआ-फुफा आदि परिवार के सदस्यों की संख्या
धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। सब सदस्य मिलकर एक परिवार बनाते हैं। एक परिवार्र के सदस्यों में कई समानताएँ भी पायी जाती हैं। दिलीप को योद आया उसकी दादी अक्सर कहा करती है कि वह अपने दादा जैसा लंबा है। बाल संवारने के समय सुनीता माँ से कहती है- माँ मेरे बाल तुम्हारे जैसे ही लंबे हैं। आप पता कीजिए आपकी कौन-सी चीज परिववार के किस सदस्य से मिलती है ?
उत्तर
आवाज- चाचाजी 
नाक- माताजी
आँख -पिताजी
बाल -माताजी
रंग -फुआजी

Top Post Ad

Below Post Ad

ads