Bihar Board Class 3 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 1 चाचा की शादी
पर्यावरण और हम : भाग—1 पाठ-1 चाचा की शादी
पाठ का सारांश-
हमलोग जानते हैं कि शादी में शामिल होने के लिए सभी को बुलाया जाता है घर के सदस्यों को और बातर के सदस्यों को । बुलाने के लिए निर्मत्रण कार्ड भी भेजा जाता
है । इसी प्रकार इस कहानी में मुख्य बातों की चर्था की गई है । चाचा की जब शादी तय हुई तो
सभी रिश्तेदारों के यहाँ न्योता गया, काडों के द्वारा । जैसे- मामा, मामी, नाना, नानी, फूफा, फूफी,
मौसा, मौसी । सभी घर पर शादी में उपहार के साथ आये । सबके चेहरे पर खुशी ही खुशी दिखाई
पड़ रहो थी । दादी बहुत ही खुश थी । सभी रिश्तेदार दादा के आने पर माँ-पिताजी ख्ुश थे। शादी
में खुशी का कोई ठिकाना न था । हमलोग भी बहुत खुश थे और बहुत मजा आ रहा था ।
शादी में सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। शादी की तैयारी जोरों से चल रही थी।
दादा पड़ोसियों में कार्ड बाँट रहे थे । दादी खुश थी और कह रही थी कि "हमारा परिवार बड़ा
और अच्छा है ।" आस्था दादाजी से पूछती हैं कि परिवार क्या होता है ? दादाजी कहते हैं कि "घर
के लोग मिल-जुलकर एक साथ रहते हैं उसे परिवार कहते हैं ।" परिवार के सभी लोग दुख-मुख
में एक-दूसरे की मदद करते हैं । दादा -दादी, माँ-पिताजी, चाचा-चाचीजी सभी के मिलने से ही
परिवार बना है । चाचा की बारात में सभी बच्चे एवं आस्था भी खुश थी। चाची के घर आने पर
सभी आये हुए परिवार खुश थे। शादी में अनेक प्रकार की मिठाई भी बनाई जाती है। लोग
नये-नये कपड़े पहनते हैं । ढोलक बजाई जाती है, शहनाई बजाई जाती है। चारो ओर खुशी का
ही माहौल होता है । शादी में गाने-बजाने का भी काम किया जाता है । हमलोग भी चाचा की शादी
में गाने-बजाने और नाचने का भी काम सपरिवार किये । जिसमें दादाजी, दादीजी भी शामिल थे।
चाचा की शादी कई विधि-विधानों के साथ सम्मन्न किया गया । शादी में हमलोग सभी मिलकर
बहुत मस्ती किये । फिर चाचाजी के सांथ चाचीजी आई तो हमलोग उनके साथ बहुत ही छेडुखानो
किये । चाची बहुत ही अच्छी थी । चाची सभी से प्यार करती थी । वह सभी को खुश रखती थी।
चाचाजी भी बहुत खुश रहते थे। इस प्रकार हमलोग सभी परिवर मिलकर चाचाजी की शादी में खुशी मनाई ।
प्रश्न एवं उत्तर
अब बताइए :
चाचा की शादी Class 3 Bihar Board प्रश्न 1.
इस कविता में कौन-कौन से रिश्तों के नाम आये हैं ?
उत्तर-इस कविता में कई रिश्तों के नाम आये हैं। जैसे मामा-मांमी, नाना-नानी, फूफा-फूफी, मौसा-मौसी ।
chacha ki sadi class 3 question answer प्रश्न 2.
उत्तर-इस कविता में कई रिश्तों के नाम आये हैं। जैसे मामा-मांमी, नाना-नानी, फूफा-फूफी, मौसा-मौसी ।
chacha ki sadi class 3 question answer प्रश्न 2.
क्या आप किसी शादी में शामिल होने घर से बाहर गये हैं ? किसकी शादी में और कहाँ ?
उत्तर-हा, मैं शादी में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया हूँ चाचाजी की शादी में पटना गये थे।
चाचा की शादी question answer प्रश्न 3.
उत्तर-हा, मैं शादी में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया हूँ चाचाजी की शादी में पटना गये थे।
चाचा की शादी question answer प्रश्न 3.
वहाँ आपके कौन कौन से और रिश्तेदार आए थे ? सूची बनाइए।
उत्तर-मामा-मामी, फूफा-फूफी, नाना-नानी, मौसा-मौसी।
उत्तर-मामा-मामी, फूफा-फूफी, नाना-नानी, मौसा-मौसी।
paryavarn or hum class 3 solutions प्रश्न 4.
कौन-कौन से ऐसे मौके हैं जब आपके घर बाहर से रिश्तेदार आते हैं ?
उत्तर-शादी-विवाह, जन्मोत्सव, पूजा-पाठ, पर्व-त्योहार, मृत्यु, दुर्घटना इन सब मौके पर हमारे घर बाहर के रिश्तेदार आते हैं ।
उत्तर-शादी-विवाह, जन्मोत्सव, पूजा-पाठ, पर्व-त्योहार, मृत्यु, दुर्घटना इन सब मौके पर हमारे घर बाहर के रिश्तेदार आते हैं ।
प्रश्न 5. मिलाइए :
नाना - फुआ के पति
मामा - मौसी के पति
चाची - माँ के पिता
ताऊ - चाचा की पत्नी
मौसा - माँ का भाई
फूफा - पिता के बड़े भाई
उत्तर -
नाना- माँं के पिता
मामा -मां के भाई
चाची -चाचा की पत्नी
ताऊ- पिता के बड़े भाई
मौसा -मौसी के पति
फूफा -फूआ के पति
प्रश्न 6. कविता के अनुसार रिश्तों को भरिए
दादी -दादा,
मौसा-मौसी
फूफी-फूफा
नाना- माँं के पिता
मामा -मां के भाई
चाची -चाचा की पत्नी
ताऊ- पिता के बड़े भाई
मौसा -मौसी के पति
फूफा -फूआ के पति
प्रश्न 6. कविता के अनुसार रिश्तों को भरिए
दादी -दादा,
मौसा-मौसी
फूफी-फूफा
नाना-नानी
मामा- मामी
चाचा -चाची
चाचा -चाची
अब बताइए :
प्रश्नं 1. अगर आपके घर में शादी होगी तो आप किन-किन मित्रों को बुलाना चाहेंगे ?
उनके नाम लिखिए।
उत्तर-रमेश, मांहन, अमन, गोलू, रवि, आकाश ।
अब बताइए :
प्रश्न 1, आपके परिवार में कौन-कौन हैं ? उनके नाम तथा उनसे आपका क्या रिश्ता
है ? लिखिए।
उत्तर-
नाम— रिश्ता
श्री नीतीश कुमार दादाजी
श्री सुरेश कुमार चाचाजी
श्रीमती बिमला देवी दादीजी
श्रीमती रानू देवी चाचाजी
श्रीमती इंदिरा देवी मां
प्रश्न 2. आप माँ एवं पिताजी की तरफ के रिश्तों के नाम लिखिए-
उत्तर-
माँ से संबधित रिश्ता
नाना
नानी
मामा
मामी
मौसा
पिता से संबंधित रिश्ता
दादा
दादी
चाचा
चाची
फूफा
प्रश्न 3. आपके मामा का बेटा आपकी माँ का क्या लगेगा ?
उत्तर-मेरे मामा का बेटा मेरी माँ का भतीजा लगेगा।
प्रश्न 4, आपकी फुआ की बेटी अपकी माँ की क्या लगेगी ?
उत्तर -मेरी फुआ की बेटी मेरी माँ की भांजी लगेगी ।
प्रश्न 5. आस्था की चाची शादी के बाद और किन-किन नए-रिश्तों के नाम से जानी जाएगी ?
उत्तर-बहु
भाभी
चाची
देवरानी
जेठानी।
मामी
प्रश्न 6. नीचे की पहेली से रिश्तों के नाम दूंढ़कर खाली स्थानों में लिखिए । लगातार में आ रहे अक्षरों का दुवारा प्रयोग कर सकते हैं ?
उत्तर-
पिता मौसा
बहनोई चाचा
मौसी भाभी
बहन पोता
देवर भतीजा
भाई नन्द
प्रश्न 2. आप माँ एवं पिताजी की तरफ के रिश्तों के नाम लिखिए-
उत्तर-
माँ से संबधित रिश्ता
नाना
नानी
मामा
मामी
मौसा
पिता से संबंधित रिश्ता
दादा
दादी
चाचा
चाची
फूफा
प्रश्न 3. आपके मामा का बेटा आपकी माँ का क्या लगेगा ?
उत्तर-मेरे मामा का बेटा मेरी माँ का भतीजा लगेगा।
प्रश्न 4, आपकी फुआ की बेटी अपकी माँ की क्या लगेगी ?
उत्तर -मेरी फुआ की बेटी मेरी माँ की भांजी लगेगी ।
प्रश्न 5. आस्था की चाची शादी के बाद और किन-किन नए-रिश्तों के नाम से जानी जाएगी ?
उत्तर-बहु
भाभी
चाची
देवरानी
जेठानी।
मामी
प्रश्न 6. नीचे की पहेली से रिश्तों के नाम दूंढ़कर खाली स्थानों में लिखिए । लगातार में आ रहे अक्षरों का दुवारा प्रयोग कर सकते हैं ?
उत्तर-
पिता मौसा
बहनोई चाचा
मौसी भाभी
बहन पोता
देवर भतीजा
भाई नन्द