Type Here to Get Search Results !

Madhya Pradesh Board Class 5 Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 12 मेरा नया बचपन

In this article, we will share MP Board Class 5 Hindi Solutions Chapter 12 मेरा नया बचपन Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

MP Board Class 5th Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 12 मेरा नया बचपन

अभ्यास 
बोध प्रश्न

Mera Naya Bachpan Class 5 Questions and Answers Q.1.  

निम्नांकित शब्दों के अर्थ पुस्तक में दिए शब्दकोश में से खोजकर लिखिए
मधुर -
निर्भय
संताप
अतुलित
निष्पाप
प्रफुल्लित
मंजुल
नव
उत्तर -
मधुर - मीठा 
निर्भय - दर से मुक्त 
संताप - पीड़ा 
अतुलित - जिसकी तुलना न हो
निष्पाप - पाप से रहित
प्रफुल्लित - अतिप्रसन 
मंजुल - सुंदर
नव - नया

2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) इस कविता में कवयित्री किसकी याद कर रही हैं?
उत्तर - इस कविता में कवयित्री अपने बचपन को याद कर रही है।

(ख) कवयित्री अपने बचपन को कैसे याद करती थीं?
उत्तर - कवयित्री अपने बचपन को निर्भय होकर खेलना, खाना, घूमने, रूठना, घर बनाना कपड़े की गुड़िया बनाकर करना आदि बातों के द्वारा याद करती है।

(ग) सुभद्राजी का बचपन कब लौट आता है?
उत्तर - जी का बचपन उनकी बेटी के रूप में लौट आता है।

(घ) 'मेरा नया बचपन' कविता का भाव अपने शब्दों में लिखिए?
उत्तर - प्रारंभ में दिया पाठ परिचय देखें।

(ङ) कवयित्री की बिटिया क्या खाकर आई थी और क्या खिलाने लाई थी?
उत्तर - कवयित्री की बिटिया मिट्टी खाकर आई थी और मिट्टी ही खिलाने लाई थी।

3. कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए
(क) चिन्ता रहित खेलना खाना, फिर फिरना निर्भर स्वच्छन्द | कैसे भूला जा सकता ___है

(ख) वह भोली- सी मधुर सरलता, वह प्यारा जीवन निष्पाप ।
___तू मेरे मन का संताप ।

(ग) मैं भी उसके साथ खेलती,___मिलकर उसके साथ स्वयं, मैं भी बच्ची बन जाती हूँ ।
उत्तर -
(क) बचपन का अतुलित आनंद 
(ख) क्या फिर आकर मिटा सकेगा 
(ग) खाती हूँ ,तूतलाती हूँ।

4. सही विकल्प छाँटकर लिखिए
(क) बचपन की किन बातों को नहीं भूला जा सकता…..
अ) खिलौनों को 
ब) बचपन के आनन्द को
स) बड़े-बड़े मोती से आँसू को
उत्तर - ब) बचपन के आनन्द को

(ख) कवयित्री अपनी बच्ची को देखकर बच्ची क्यों बन जाती है?
अ) बच्ची को छोटे कपड़े पहने हुए देखकर 
ब) बचपन का आनन्द लेने के लिए 
स) तुतलाने के लिए ।
उत्तर - ब) बचपन का आनन्द लेने के लिए 

भाषा अध्ययन
1. निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध उच्चारण कीजिए
अतुलित, प्रफुल्लित, हृदय, निष्पाप, स्वच्छन्द, संताप
उत्तर - छात्र स्वयं करें।

Mera Naya Bachpan Question Answer Q.2. 

प्रस्तुत पाठ के आधार पर निम्नलिखित शब्दों में सही जोड़ी बनाइए -
क — ख 
मंजुल माला
जय कुटिया
प्यारा आनन्द
छोटी मूर्ति
अतुलित जीवन
उत्तर -
क — ख 
मंजुल – मूर्ति
जय – माला
प्यारा – जीवन
छोटी – कुटिया
अतुलित – आनंद 

3. पाठ में कुछ ऐसे शब्द आए है, जिनके बीच योजक चिह्न का प्रयोग हुआ है ऐसे शब्दों की सूची बनाइए - जैसे- माता-पिता
ऊंच - नीच
भोली- सी
छोटी - सी

4. 'बचपन' शब्द में 'पन' प्रत्यय जुड़ा हुआ है। इसी प्रकार तालिका में 'पन' प्रत्यय जोड़कर शब्द बनाइए
(बच्चा) बच— बचपन
(लड़का) लड़क
काला — पन
सीधा
अपना
पराया
उत्तर -
काला + पन = कालापन 
सीधा + पन = सीधापन
अपना + पन = अपनापन
पराया + पन = परायापन

पढ़िए और अन्तर ज्ञात कीजिए
1. इस गुलाब के फूल का रंग लाल है।
2. माता लाल तेरे बहुतेरे ।
यहाँ ध्यान दीजिए पहले वाक्य में 'लाल' का अर्थ लाल रंग से है।
दूसरे वाक्य में 'लाल' का आशय पुत्र से है।
जब शब्दों के (एक ही शब्द) प्रसंगानुसार भिन्न-भिन्न अर्थ होते हैं, तो ऐसे शब्द अनेकार्थी शब्द कहलाते है।

5. निम्नलिखित शब्दों के भिन्न-भिन्न अर्थ कोष्ठक में दिए गये है। इनका वाक्य में प्रयोग कीजिए
तात (पिता-पुत्र), कर (हाथ, टैक्स), पूर्व (पहला, एक दिशा)
उत्तर - तात- पिता, पुत्र ।
1. श्रीराम अपने तात की आज्ञा से वनवास गए।
2. धृतराष्ट्र के तात दुर्योधन के कारण महाभारत हुआ।
कर हाथ, टैक्स।
1. नेताजी के कर कमलों द्वारा भवन का शिलान्यास हुआ।
2. हमें समय पर कर भरना चाहिए।
पूर्व- पहला, एक दिशा ।
1. मैच के पूर्व ही खिलाड़ियों ने हार मान ली।
2. सूर्य पूर्व दिशा से निकलता है।

6. निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द चौखाने में से छाँटकर लिखिए
नीच, अधर्म, अन्धकार, बुराई, अपठित, अस्वस्थ्य
जैसे- ऊँच - नीच
प्रकाश
धर्म
भलाई
पठित
स्वस्थ
उत्तर -
प्रकाश - अन्धकार
धर्म - अधर्म
भलाई - बुराई
पठित - अपठित 
स्वस्थ - अस्वस्थ्य

7. नीचे लिखे शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए
नृप - राजा
पथ
खुशी
मधुर
जीवन
वन
फूल
प्यारा
उत्तर -
पथ - रास्ता
खुशी - प्रसन्नता 
मधुर - मीठा
जीवन - जिंदगी 
वन - जंगल
फूल - पुष्प 
प्यारा - दुलारा

योग्यता विस्तार
1. अपने बचपन की कोई अच्छी घटना लिखिए ?
2. बचपन से सम्बन्धित अन्य कविताएँ संकलित कर कक्षा में सुनाएँ
3. अपने ऐसे पाँच दोस्तों के नाम जो आपके साथ खेलते हैं, उनमें आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन है और क्यों?

Top Post Ad

Below Post Ad

ads