In
this article, we will share MP Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 10 बने जो बच्चों की सरकार Pdf, These solutions are solved subject experts from
the latest edition books.
MP Board Class 3rd Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 10 बने जो बच्चों की सरकार
अभ्यास
बोध प्रश्न
Bane jo Bacho ki Sarkar Class 3 Questions and Answers Q.1.
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) बच्चों की सरकार बनने पर प्रतिदिन क्या होगा ?
उत्तर- चौकी सरकार बनने पर प्रतिदिन हर घर में त्यौहार मनाया जाएगा।
(ख) बच्चों की सरकार बनने पर क्या नहीं होगा ?
उत्तर- बच्चों की सरकार बनने पर बर खत्म हो जाएगा। जाति और कुल के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। देश के लोगों में आलस नहीं रहेगा तथा कोई भी व्यक्ति भूख नहीं सोएगा। लोग आपस में नहीं लड़ेंगे।
(ग) बच्चों की सरकार में अधिकारी कौन होंगे ?
उत्तर- बच्चों की सरकार में बच्चे ही अधिकारी होंगे।
(घ) बच्चे मिल-जुल कर क्या करना चाहते हैं ?
उत्तर- बच्चे मिलजुल कर उद्योग चलाना तथा बड़े-बड़े काम करना चाहते हैं।
(ङ) कार होने का बाद भी बच्चे पैदल क्यों चलना चाहेंगे ?
उत्तर- कर होने के बाद ही बच्चे शौक से पैदल चलना चाहेंगे।
(च) बच्चों की सरकार के कोई तीन लाभ लिखिए ?
उत्तर- बच्चों की सरकार के तीन लाभ निम्न है।
1. हर घर में प्रतिदिन त्यौहार मनाया जाएगा।
2. देश के लोग में आलस नहीं रहेगा।
3. लोग आपस में लड़ने के बजे एक दूसरे से प्रेम करेंगे।
2. कविता की पंक्तियों को पूरा कीजिए
(क) हुआ करेगा फिर तो निश्चित
(ख) राग-द्वेष कुछ नहीं रहेगा
(ग) एक-दूजे से करेंगे प्यार
उत्तर-
(क) हर घर में हर दिन त्यौहार
(ख) जाति वंश का भेद न होगा
(ग) बने जो बच्चे की सरकार
3. आपके अनुसार इन वाक्यों का क्या अर्थ है ? लिखिए -
(क) नहीं सोएगा भूखा कोई ।
(ख) काम करेंगे भारी-भारी ।
(ग) हर घर में हर दिन त्यौहार ।
उत्तर-
(क) कोई भी व्यक्ति भूख नहीं रहेगा।
(ख) बड़े-बड़े काम करना।
(ग) घर का हर व्यक्ति खुश होगा।
भाषा अध्ययन
Bane jo Bacho ki Sarkar Question Answer Q.2.
1. नीचे लिखे शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिए।
बचचा
निशचित
तियोहार
उधयोग
पेदल
अधिकारी
उत्तर-
बच्चा
निश्चित
त्योहार
उद्योग
पैदल
अधिकारी
2. शब्दों का सही क्रम लिखकर वाक्य बनाइए
क. चाहिए मिलजुल हमें कर, रहना ।
ख. व्यक्ति भूखा कोई, रहेगा नहीं ।
ग. होगा सबकी लक्ष्य करना हमारा
उत्तर–
हमें मिल जुल कर रहना चाहिए।
कोई व्यक्ति भूख नहीं रहेगा।
हमारा लक्ष्य सब की भलाई करना होगा।
3. समान ध्वनि वाले शब्द लिखिए
काम शाम राम
कार
भारी
बच्चा
उत्तर –
कार मार चार
भारी आरी सारी
बच्चा कच्चा सच्चा
(योग्यता विस्तार)
* अगर आपकी सरकार हो तो आप कौन-कौन से काम करना चाहोगे, उन कामों की सूची बनाइए ।
उत्तर – अगर हमारी सरकार हो तो हम निम्न काम करना चाहेंगे।
1. लोगों को शिक्षा का प्रति जागरूक करेंगे
2. जाति व कुल के आधार पर होने वाले भेदभाव को खत्म करेंगे।
3. गरीबी वह भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे।
4. उद्योग का विकास करेंगे।
5. देश में स्वच्छता बनाए रखने का प्रयास करेंगे।
6. लोगों में भाईचारे की भावना विकसित करेंगे।
* जहाँ आप रहते है वहाँ की ग्राम पंचायत या नगर पालिका के कार्यो की जानकारी कीजिए ।
उत्तर – ग्राम पंचायत यह नगर पालिका निम्नलिखित कार्य करती है।
1. बिजली व पानी की व्यवस्था करना
2. स्कूल बनवाना
3. सड़कों का निर्माण करवाना
4. साफ सफाई का ध्यान रखना
5. लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना
* अपने साथियों के माध्यम से बाल संसद का आयोजन कीजिए ।