Bihar Board Class 7 Hindi Kisalya Solutions Chapter 13 शक्ति और क्षमा Text Book Questions and Answers and Summary
Bihar Board Class 7 Hindi Solutions Chapter 13 शक्ति और क्षमा
प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से :
Shakti Aur Chama Class 7 Question Answer प्रश्न 1.
इस कविता के माध्यम से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर – इस कविता के माध्यम से हमें यही शिक्षा मिलती है कि सहनशीलता, क्षमा, दया आदि मानवीय गुण तभी सम्माननीय होते हैं जब व्यक्ति शक्ति सम्पन्न होता है । संसार शक्ति के समक्ष ही झुकता है । शक्तिहीन सदा से उपेक्षित रहे हैं। हर युग में शक्ति की प्रधानता रही । इसलिए हमें मानवीय गुणों के साथ-साथ शक्तिशाली होना आवश्यक
Shakti Aur Chama Questions and Answers प्रश्न 2.
वे कौन-सी परिस्थितियाँ थीं जिन्होंने राम को धनुष उठाने पर बाध्य किया ?
उत्तर – राम को धनुष उठाने पर इसलिए बाध्य होना पड़ा, क्योंकि राम को रावण का वध करके अपहृत सीता को वापस लाना था । लंका जाने के लिए समुद्र पर पुल बाँधना आवश्यक था । बिना पुल बनाये सेना समुद्र पार कैसे करती ? इसी क्रम में राम समुद्र की प्रार्थना करने लगे कि समुद्र कोई
उपाय कर दे, लेकिन तीन दिनों तक समुद्र उनके अनुनय-विनय पर ध्यान न दिया तो उनका पौरुष जाग उठा । उन्होंने धनुष पर अग्निवाण चढ़ाया और समुद्र जल को सुखाने लगे। अग्निवाण की गर्मी से जल-जीव व्याकुल हो उठा तब समुद्र ब्राह्मण वेश में श्रीराम के समक्ष त्राहि-त्राहि करने लगे ।
प्रश्न 3. निम्नलिखित पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए ।
क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो ।
उसको क्या, जो दंतहीन, विषहीन, विनीत, सरल हो ।
संकेत : उत्तर के लिए पाठ के प्रथम पद्यांश का अर्थ देखें ।
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. दिनकर के इस भाव से आप कहाँ तक सहमत हैं कि
समाज शक्तिशाली की ही पूजा करता है? अभावग्रस्त, निर्बल व्यक्ति को समाज में कोई नहीं पूछता । इन पर आप अपना विचार स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर – दिनकरजी के इस भाव से मैं पूर्णतः सहमत हूँ कि समाज शक्तिशाली की ही पूजा करता है, अभावग्रस्त तथा निर्बल को कोई नहीं पूछता । कवि ने इसी संदर्भ में पाण्डव एवं राम का उदाहरण दिया है। आज के परिवेश में यह पूर्णतः चरितार्थ होता है। लोग उसी की बात पर ध्यान देते हैं जो सामर्थ्यवान् है ।
व्याकरण :
प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए :
भुजंग - साँप
रघुपति - श्रीराम
शर - तीर, वाण
सिंधु - समुद्र
कायर - डरपोक
गतिविधि :
प्रश्न 1. दिनकर के जीवन से संबंधित कुछ जानकारियाँ इकट्ठी
कीजिए तथा उनके जन्म दिन के अवसर पर अपने स्कूल में सहपाठियों के बीच भाषण दीजिए ।
प्रश्न 2. दिनकर की अन्य रचनाओं का संकलन कर कक्षा में
सुनाइए।
संकेत : इस खंड के दोनों प्रश्नों के उत्तर छात्र स्वयं तैयार करें।