Bihar Board Class 12 Hindi Chapter 1 Baatchit ( पाठ -1 बातचीत ) 100 Marks Objective Question
Hello दोस्तों कैसे हैं आप लोग , दोस्तों आपको इस पोस्ट में आपके लिए Bihar Board Class 12 Hindi Chapter 1 Baatchit Objective Question ले कर आए हैं। इस लेख में आपको Bihar Board के 12th के परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद करेगा और आप इससे अच्छे अंकों से पास कर पायेंगे।
Hindi 100 Marks बातचीत OBJECTIVE BSEB 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer 2023. 100 Marks Hindi Ka Objective Question 2023 Bihar Board. 12th Ka objective Question Bihar Board. bihar board 12th syllabus 2023 in hindi.बिहार बोर्ड हिंदी बुक Class 12. 12th Hindi Ka objective Question Answer 2023 bihar board class 12th hindi question answer
1. 'बातचीत' शीर्षक निबंध के निबंधकार का नाम बताएँ
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer → A
2. बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब हुआ था?
(A) 23 जून, 1843 ई०
(B) 23 जून, 1844 ई०
(C) 23 जून, 1845 ई०
(D) 23 जून, 1846 ई०
Answer → B
3. बालकृष्ण भट्ट का निधन कब हुआ था?
(A) 20 जुलाई, 1912 ई०
(B) 20 जुलाई, 1913 ई०
(C) 20 जुलाई, 1914 ई०
(D) 20 जुलाई, 1915 ई.
Answer ⇒ C
4. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कहाँ था?
(A) समस्तीपुर, बिहार
(B) पटना, बिहार
(C) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(D) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
Answer ⇒ D
5. बालकृष्ण भट्ट ने मोटा-मोटी कुल कितने निबंध लिखे थे?
(A) 1000
(B) 1001
(C) 1002
(D) 1003
Answer ⇒ A
6. बालकृष्ण के प्रहसन का नाम बताएँ
(A) 'आचार विडम्बन'
(B) 'जैसा काम, वैसा परिणाम'
(C) 'नई रोशनी का विष'
(D) ये तीनों
Answer → D
7. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट ने नहीं लिखा था?
(A) रहस्य कथा, नूतन ब्रह्मचारी, सौ अजान एक सुजान
(B) अजातशत्रु
(C) गुप्त वैरी, रसातल यात्रा, उचित दक्षिणा
(D) हमारी घड़ी, सद्भाव का अभाव
Answer⇒ B
8. खाली जगह को भरें- 'अनेक प्रकार की शक्तियाँ जो वरदान की भाँति ईश्वर ने मनुष्य को दी हैं, उनमें…भी एक है।'
(A) स्पर्श शक्ति
(B) श्रवण शक्ति
(C) वाक्शक्ति
(D) घ्राण शक्ति
Answer ⇒ C
9. बेन जानसन ने क्या कहा था?
(A) बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है।
(B) सुनने से ही मनुष्य को जाना जा सकता है।
(C) चिल्लाने से ही दबंगों की आवाज को दबाया जा सकता है।
(D) विनम्रता से ही हमें अपनी बात कहनी चाहिए।
Answer → A
10. एडीसन का मत क्या है?
(A) सच्ची बातचीत तीन व्यक्तियों में भी हो सकती है।
(B) असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में हो सकती है।
(C) सच्ची बातचीत पाँच व्यक्तियों में भी हो सकती है।
(D) झूठी बातचीत चार व्यक्तियों में होती है।
Answer⇒ B
11. 'शक्ति' शब्द कौन लिंग है?
(A) पुलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒B
12. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ?
(A) एकांकी
(B) कहानी
(C) यात्रा संस्मरण
(D) ललित निबंध
Answer ⇒ D
13. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे ?
(A) प्रसाद युग
(B) भारतेंदु युग
(C) द्विवेदी युग
(D) स्वातंत्र्योत्तर युग
Answer ⇒ B
14. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ?
(A) विद्वतापूर्ण बात करना
(B) तर्कपूर्ण बात करना
(C) भीड़ से बात करना
(D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना
Answer ⇒ D
15. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ?
(A) तर्क
(B) जिज्ञासा
(C) आत्मीयता
(D) प्रवाहपूर्ण भाषा
Answer ⇒ C
16. ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है-
(A) अलकृष्ण भट्ट की
(B) प्रतापनारायण मिश्र की
(C) श्रीनिवास दास की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की
Answer ⇒ C
17. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ?
(A) नूतन ब्रह्मचारी
(B) सौ अजान एक सुजान
(C) सद्भाव का अभाव
(D) परीक्षा गुरु
Answer ⇒ D
18. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है?
(A) रेल का विकट खेल
(B) कछुआ धरम
(C) रेणुका
(D) प्राच्यविद्या
Answer ⇒ A
19. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था ?
(A) प्रताप
(B) कर्मवीर
(C) हिन्दी प्रदीप
(D) ज्योत्सना
Answer ⇒ C
20. ‘बातचीत’ किस विद्या की रचना है?
(A) आलोचना
(B) गीत
(C) शोध
(D) निबंध
Answer ⇒ D