Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 15 साहसी इंदिरा

Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 15 साहसी इंदिरा Text Book Questions and Answers and Summary

Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions साहसी इंदिरा

प्रश्नोत्तर

1. आइए बातचीत करें 

साहसी इंदिरा Question Answer प्रश्न (क) 

यह कहानी आपको कैसी लगी ?

उत्तर – यह कहानी इंदिरा जी के साहसी होने का सबूत है। इसलिए हमें अच्छा लगा।


Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions प्रश्न (ख) 

क्या आप भी इंदिरा की तरह बनना चाहते हैं? यदि हाँ तो क्यों ?

उत्तर – हाँ, हम भी इंदिरा जी की तरह साहसी बनना चाहते हैं क्योंकि साहस से हो सब काम में सफलता मिलती है।


Class 3 Hindi Bihar Board प्रश्न (

इस कहानी में आपको डर या घबराहट कब लगा और क्यों ?

उत्तर – जब पुलिस के द्वारा इंदिरा जी की गाड़ी को रोका गया तो हम डर गये। क्योंकि हमें लगा छोटी इंदिरा को पुलिस पकड़ लेगी ।


2. पाठ से बताएँ—

कोपल Class 3 solutions प्रश्न ( क ) 

इंदिरा को उसके पिता ने क्यों डाँटा ?

उत्तर – इंदिरा मीटिंग रूम के आस-पास चक्कर लगा रही थी। जहाँ बच्चे को नहीं रहना चाहिए। उसे वहाँ से हटाने के लिए डाँट पड़ी।


Bseb Class 3 Hindi प्रश्न (ख) 

इंदिरा गुस्से में कहाँ चली गई ?

उत्तर – इंदिरा गुस्से में बगीचा चली गई ।


साहसी इंदिरा ka Solutions प्रश्न (ग) 

इंदिरा ने अपने पिता को क्या सूचना दी ?

उत्तर- मकान को चारों ओर से पुलिस के


(घ) इंदिरा ने सिपाही को क्या कहकर बहला दिया ? द्वारा घेर लिया गया ।

उत्तर- आप सोचते हैं कि मेरे पिता अपनी लाडली बेटी को इस जोखिम में डालेंगे ? इंदिरा ने सीधी और कड़ी नजर से सिपाही को देखते हुए कहकर सिपाही को बहला दी ।


(ङ) इंदिरां ने नेताओं को मदद करके अपने किन-किन गुणों का प्रमाण दिया ?

उत्तर- इंदिरा ने नेताओं की मदद करके अपने साहस, देशभक्ति और बुद्धिमत्ता जैसे गुणों का प्रमाण दिया।


3. सही (v) गलत (x) का निशान लगाएँ ।

(क) इंदिरा बचपन से ही बहुत साहसी थी ।

(ख) चहारदिवारी के बाहर इंदिरा ने लोगों का जमघट देखा।

(ग) योजना के कागजों को इंदिरा ने अपने बैग में कॉपियों के बीच रख लिया।

(घ) सिपाही के पूछने पर इंदिरा कार से उतरकर भाग गई।

(ङ) इंदिरा एक सच्ची देशभक्त थी।

उत्तर - (क)– ✓ ,(ख)– × ,(ग)– ✓, (घ)– × , (ङ)– ✓


4. इस पाठ में इंदिरा के कौन-कौन से गुण आपको नजर आए। गुण के सामने उन पंक्तियों को लिखें जिनसे वह गुण प्रकट होता है।

साहस - मुझे वे कागज दीजिए। मैं उन्हें यहाँ से बाहर ले जाऊँगी ।


धैर्य - इंदिरा का दिल जोर-जोर से धड़क रहा था। लेकिन वह शांत बनी रही।


वाक्पटुता - आप सोचते हैं कि मेरे पिता अपनी बेटी को मुसीबत में डालेंगे।


देश - भक्ति - इंदिरा बिना एक पल गँवाए दौड़ती-दौड़ती मीटिंग वाले कमरे का दरवाजा ठेलती अंदर पहुँची।


संगठन शक्ति - अपने जैसे बच्चों को समूह में जोड़कर उन्होंने इसे नाम दिया था - वानर सेना ।


5. नीचे लिखे वाक्यों को पाठ के अनुसार क्रमबद्ध रूप से लिखें –

(क) "वं कागज मुझे दे दीजिये। मैं उन्हें यहाँ से बाहर ले जाऊँगी ।"

(ख) "बाहर जाकर खेलो। यह बच्चों के खेलने की जगह नहीं है।"

(ग) “पर, पापा मुझे आना पड़ा ।"

(घ) गुस्से में वह बगीचे में जाकर झूले पर बैठ गई।

(ङ)" आप सोचते हैं कि मेरे पिता अपनी नन्हीं बेटी को मुसीबत में डालेंगे ?"

उत्तर

(ख) "बाहर जाकर खेलो। यह बच्चों के खेलने की जगह नहीं है।"

(घ) गुस्से में वह बगीचे में जाकर झूले पर बैठ गई।

(ग) "पर, पापा मुझे आना पड़ा।"

(क) "वे कागज मुझे दे दीजिये। मैं उन्हें यहाँ से बाहर ले जाऊँगी ।"

(ङ)'आप सोचते हैं कि मेरे पिता अपनी नन्हीं बेटी को मुसीबत में डालेंगे।


6. पुढ़िए, समझिए और बनाइए –

जैसे-- साहस = साहसी,

उत्तर- राष्ट्रभक्त = राष्ट्रभक्ति

विश्वास = विश्वासी ।

कागज = कागजी ।

शहर = शहरी ।

बहादुर = बहादुरी ।

मतलब = मतलबी ।


7. इनके विलोम शब्द लिखें–

उत्तर- साहसी डरपोक ।

रूकना = बढ़ना ।

डाँटना = मानना 

सच्चा = झूठा

रुकना = बढ़ना

राष्ट्रभक्त= राष्ट्रदोह


8. इनसे क्या समझे –

( क ) आँखों में धूल झोंकना ।

उत्तर - धोखा देना

( ख ) योजना धरी की धरी रह जाना ।

उत्तर - जहाँ की बात वहीं रह जाना ।

(ग) आँखों में आँसू आना ।

उत्तर–रूलाई आना ।

(घ) तसल्ली की साँस ।

उत्तर – मन स्थिर |

(ङ) नजर रखना।

उत्तर – ध्यान देना ।


9. खाली जगहों को भरें–

उत्तर – इंदिरा स्कूल जाने की बजाय मीटिंग के कमरे के आसपास मंडरा रही थी । झूले पर झूलते समय पेंग ऊँची होने पर उसने चहार दीवारी के बाहर पुलिस वालों का जमघट देखा। उसने इसकी सूचना अपने पापा को दी। योजना के कागज उसने अपने बैग में कॉपियों के बीच रखा। सिपाही इंदिरा से वह कागज नहीं ले सका ।


10. इंदिरा गाँधी के अलावा आप किन-किन महिला एवं पुरुष नेताओं के नाम जानते हैं ? लिखें –

उत्तर

महिला नेता

(1) ममता बनर्जी

(2) सोनिया गाँधी

(3) सुषमा स्वराज

(4) राबड़ी देवी

(5) मायावती


पुरुष नेता

(1) महात्मा गाँधी

(2) नरेंद्र मोदी 

(3) सुभाषचन्द्र बोस

(4) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(5) चन्द्रशेखर आजाद


11. अपनों से बड़ों से पूछकर लिखें –

इंदिरा जी से रिश्ता – उनके नाम

दादा -  पं० मोती लाल नेहरू

दादी -  स्वरूप रानो

पिता -  पं. जवाहरलाल नेहरू

माँ -  कमला नेहरू

पति -  फिरोज गाँधी

बड़ा पुत्र - ।राजीव गाँधी

बड़ी पुत्रवधू -  सोनिया गाँधी

छोटा पुत्र -  संजय गाँधी

छोटी पुत्रवधू -  मेनका गाँधी

पोता -  राहुल गाँधी

पोती -  प्रियंका गाँधी

Top Post Ad

Below Post Ad

ads