Bihar Board Class 5 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 12 मान गए लोहा
BSEB Bihar Board Class 5 Paryavaran Aur Hum Text Book मान गए लोहा Questions and Answers
अभ्यास : पाठ्यपुस्तक के प्रश्न एवं उत्तर
Bihar Board Class 5 paryavaran or hum Solution प्रश्न 1. शारीरिक बनावट में भिन्नता के बावजूद लोग क्या-क्या कर लेते हैं ? लिखिए ।
उत्तर – कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि दुर्घटना या बीमारी के कारण कुछ लोगों की शारीरिक बनावट में भिन्नता उत्पन्न हो जाती है। कभी-कभी कुछ शारीरिक भिन्नता जन्मजात भी होती है। इन भिन्नताओं के बावजूद ऐसे व्यक्ति हमारी तरह न केवल अपने सारे दैनिक कार्य करते हैं, बल्कि कई ऐसे कार्य भी कर सकते हैं, जो हम नहीं कर सकते हैं ।
Maan Gaye Loha Question Answer Bihar Board प्रश्न 2.
सोचकर लिखिए कि वे लोग यह सब कैसे कर पाते होंगे ?
उत्तर – नेत्रहीन व निःशक्त व्यक्ति की पुस्तकें मुख्यतः बेल-लिपि में लिखी गई होती हैं। ब्रेल लिपि खड़े - आयताकार स्लेट में छः बिन्दुओं को उभार कर लिखा जाता है | नेत्रहीन व निःशक्त बच्चे इन उभरे बिंदुओं को अँगुलियों के स्पर्श से समझ जाते हैं। इस प्रकार वे लोग ये सब कार्य करते हैं ।
Bseb Class 5 Paryavaran aur hum प्रश्न 3.
नेत्रहीन बच्चे छात्रावास में क्या-क्या कर रहे थे ?
उत्तर – नेत्रहीन बच्चे छात्रावास में बहुत सारे कार्य कर रहे थे । वे सामान्य लोगों की तरह कपड़े धो रहे थे, स्नानघर और अपने कमरे की ओर आ जा रहे थे, छात्रावास में बिस्तर, पुस्तकें आदि ढंग से सजा रहे थे । इनके अतिरिक्त तबले, हारमोनियम आदि पर गा-बजा रहे थे । इस प्रकार नेत्रहीन बच्चे छात्रावास में विभिन्न प्रकार के कार्य सामान्य लोगों से बेहतर तरीके से कर रहे थे ।
मान गए लोहा question answer प्रश्न 4.
नेत्रहीन बच्चे कैसे पढ़ते हैं ?
उत्तर – नेत्रहीन बच्चे बेल लिपि में लिखी पुस्तकों को पढ़ते हैं । बेललिपि एक खड़े आयताकार स्लेट में छः बिंदुओं को उभारकर लिखा जाता है। नेत्रहीन बच्चे इन उभरे बिंदुओं को अँगुलियों के स्पर्श से समझते हैं। इस प्रकार नेत्रहीन बच्चे पढ़ते हैं।