Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 6 हरियाली और हम

Bihar Board Solutions for Class 4 पर्यावरण और हम Chapter 6 हरियाली और हम is part of BSEB Solutions for Class 4 Paryavaran. Here we have given Bihar Board Solutions for Class 4 पर्यावरण और हम Chapter 6 हरियाली और हम

Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 6 हरियाली और हम Text Book Questions and Answers

Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 6 हरियाली और हम 


पर्यावरण और हम भाग–2

6 हरियाली और हम


पाठ की मुख्य बातें - इस पाठ में पेड़-पौधों के महत्व को समझाया गया है । पेड़-पौधो से ही हरियाली देखने को मिलती है। पेड़-पौधों के रहने पर जितने लाभ है, इनके नहीं रहने पर उतनी ही हानि है ।


अब बताइए: प्रश्न और उनके उत्तर

हरियाली और हम Question Answer प्रश्न 1. 

आपके गाँव में कौन-कौन से पेड़-पौधें हैं ? इनके नाम लिखिए ।

उत्तर - मेरे गाँव में अनेक प्रकार के पेड़-पौधे हैं। जैसे-आम, जामुन, कटहल, अमरूद, शरीफा, कदम्बं, श्रीफल, फूलों के पौधे तो इतने किस्म के हैं, कि उनकी गिनती नहीं हो सकती।


Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Solution प्रश्न 2. 

इनमें से उन पेड़-पौधों के नाम छाँटिए जो आपके घर या आस-पास उगते हैं तथा वे जो जंगल में उगते हैं ।

(i) घर या आस-पास उगनेवाले

उत्तर–प्रश्नोत्तर 1 में दिये गये सभी पेड़-पौधे हमारे घर के आस-पास उगते हैं या उगाये जाते हैं ।


(ii) जंगल में उगनेवाले

उत्तर - जंगल में उगनेवाले पेड़-पौधे हैं-साल, सागुआन, सेमल, पलाश, चीड़, शहतूत, जामुन।


Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Book Solutions Chapter 6 प्रश्न 3. 

पेड़-पौधें चाहे घर के आस-पास हों या जंगल में, हमारे लिए बहुत उपयोगी होते हैं । आपके अनुसार पेड़-पौधों की हमारे लिए क्या उपयोगिता होता है ?

उत्तर- पेड़-पौधें मनुष्य के लिए हानिकारक कार्बन डाईऑक्साइड ग्रहण कर हमारे लिए उपयोगी ऑक्सीजन का विसर्जन करते हैं। इससे वायु प्रदूषित नहीं होने पाती । अनेक पेड़-पौधे से उपयोगी औषधीय जड़ी-बूटियाँ मिलती है । जलावन की लकड़ी से लेकर मकान बनाने की लकड़ी हमें पेड़-पौधों से ही मिलती है। टेबुल - कुर्सी जैसे उपस्कर भी इन्हीं पेड़ों की लकड़ी से बनते हैं ।


Class 4 Paryavaran Aur Hum Bihar Board प्रश्न 4. 

पेड़-पौधों की उपयोगिता के अनुसार नीचे बनी सारणी भरिए ।

उत्तर :


क्र० सं० उपयोग पेड़ पौधे का नाम
 1.  इमारती लकड़ी  सखुआ, शीशम 
 2.  साग सब्जी  पालक, भिंडी, बैगन,टमाटर
 3.  अनाज व दाल  धान, गेहूं, अरहर, चना 
 4.  तेल  सरसों, तीसी, तिल, अंडी 
 5.  औषधि  गुलचीन, अमलतास, भृंगराज 
 6.  फल  आम, अमरूद, शरीफा, कटहल 
 7.  फूल  गुलाब, चम्पा, चमेली, गुलदाऊदी 

Paryavaran Class 4 Solutions Bihar Board प्रश्न 5. 

हमने समझा कि पेड़-पौधें हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं। इनसे हमें अनेक दैनिक जरूरत की चीजें प्राप्त होती हैं। अब जरा सोचिए और बताइए कि :

(i) अगर पेड़-पौधें नहीं होते तो क्या-क्या होता ?

उत्तर- हमें खाने को कुछ नहीं मिलता, औषधियाँ नहीं मिलती तथा ऑक्सीजन से भी हम महरूम रह जाते । तात्पर्य कि हमारा जीवन खतरे में पड़ जाता ।


(ii) क्या पेड़-पौधों के बिना हम रह सकते हैं ?

उत्तर- नहीं, पेड़-पौधें के बिना हम नहीं रह सकते हैं ।

(iii) क्या पेड़-पौधें हमारे बिना रह सकते हैं ? यदि हाँ तो कैसे ?

उत्तर- हाँ, पेड़-पौधे हमारे बिना भी रह सकते हैं। वह ऐसे कि वे प्राकृतिक रूप से अपने आप उग आते हैं । ये अपना भोजन स्वयं बनाते हैं। जमीन के अन्दर से पानी भी सोख लेते हैं । जंगल के पेड़-पौधें किसी आदमी की खोज नहीं करते ।



प्रश्न 6. घर या विद्यालय के आस-पास मिलनेवाले किसी एक पेड़ के बारे में पाँच वाक्य लिखिये उस पेड़ का चित्र बनाकर उसके विभिन्न हिस्सों के नाम दर्शाइए ।

उत्तर - हमारे आस-पास आम के पेड़ बहुतायत से मिलते हैं। इनका धड़ मोटा होता है । धड़ के 4-5 मीटर ऊपर शाखाएँ निकली होती है । इन शाखाओं से भी उप-शाखाएँ निकलती है । उन्हीं में टहनियाँ होती है टहनियों में पत्ते होते हैं। यह साल में एक बार  फल देता है । किसी पेड़ में कम फल लगते हैं और किसी पेड़ में अधिक फल लगते हैं ।


प्रश्न 7. किन्हीं तीन पेड़-पौधों के नाम बताइए

उत्तर :

(i) जिनमें काँटे होते हैं

बबूल

गुलाब

कैक्ट्स

(ii) जो खूब छाया देते हैं

पीपल

बरगद

पाकड़


प्रश्न 8. जरूरत से ज्यादा पेड़ काटने से क्या-क्या हानि होती है ?

उत्तर- जरूरत से ज्यादा पेड़ काटने से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की वृद्धि होती है, जिससे पर्यावरण में तापमान बढ़ने लगता है। ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, इस कारण साँस लेने के लिये शुद्ध वायु का अभाव हो जाता है। आये दिन व्यक्ति किसी-न-किसी बीमारी की चपेट में आते ही रहता है ।

प्रश्न 9. नीचे बने चित्रों में क्या हो रहा है ?

उत्तर- चित्र में खर-पतवार निकाले जा रहे हैं। मिट्टी को ढीला किया जा रहा है तथा सिंचाई की जा रही है ।


We hope the given Bihar Board Solutions for Class 4 paryavaran or Hum Chapter 6 हरियाली और हम के will help you. If you have any query regarding Bihar Board Solutions for Class 4 Paryavaran Chapter 6 हरियाली और हम, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

 

Top Post Ad

Below Post Ad

ads