Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 4 त्योहार और भोजन

Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 4 त्योहार और भोजन Text Book Questions and Answers

Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Solutions Chapter 4 त्योहार और भोजन

पर्यावरण और हम भाग - 2
4. त्योहार और भोजन
 
पाठ की मुख्य बातें - पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ 17 पर चार त्योहारों के चित्र दिये गये हैं। जैसे(i) दीपावली, (ii) क्रिसमस, (iii) ईद-उल-फित्र, (iv) होली । खास-खास त्योहारों पर खास-खास पकवान बनाये जाते हैं । सभी नये वस्त्र पहनते हैं और खूब खुशियाँ मनाते हैं । विद्यालयों में आजकल छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन दिया जाता है। आवासीय विद्यालयों में जलपान तथा दो बार भोजन दिया जाता है ।
अब बताइए : प्रश्न और उनके उत्तर

त्योहार और भोजन Question Answer प्रश्न 1. 
पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ 17 पर कुछ त्योहारों के चित्र बने हैं। प्रत्येक का नाम लिखिए ।
उत्तर : (i) दीपावली, (ii) क्रिसमस, (iii) ईंद, (iv) होली ।

Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Solutions प्रश्न 2. 
इन त्योहारों के अलावा भी बहुत सारे क्षेत्रीय पर्व और त्योहार होते हैं, जिनको लोग मिल-जुलकर मनाते हैं। आपके यहाँ और कौन-कौन से त्योहार मनाए जाते हैं ?
उत्तर :
दुर्गा पूजा
सरस्वती पूजा
छठ
समाचकेवा (मिथलांचल) 
दवात पूजा

Bihar Board Class 4 Paryavaran Aur Hum Chapter 4 Solutions प्रश्न 3. 
आपको कौन-सा त्योहार सबसे अच्छा लगता है ? इस दिन घर में कौन-कौन पकवान बनाए जाते हैं ?
उत्तर- मुझे सबसे अच्छा त्योहार होली और ईद लगता है। होली के दिन पुआ, पूड़ी, दहीबड़ा और तरह-तरह के पकौड़ी बनाये जाते हैं । ईद दिन सेवइयाँ तो बनती ही है, अन्य विभिन्न-पकवान भी बनते हैं ।

Bseb Class 4 Paryavaran Aur Hum प्रश्न 4. 
नीच सारणी में कुछ पकवानों के नाम दिए गए हैं। आपको बताना है कि ये पकवान किस त्योहार पर बनाए व खाए जाते हैं ? -
उत्तर :

 क्र० सं० पकवान त्योहार 
 1.  पुआ  होली
 2.  सतु  मेष संक्रति 
 3.  लड्डू, धान का लावा  दीपावली 
 4.  दही चूरा, तिलकुट, खिचड़ी  मकर संक्रांति 
 5.  रोटी मलीद  रामनवमी 
 6.  केक  क्रिसमस
 7.  खिचड़ी  मकर संक्रांति 
 8.  हलवा  ईद 
 9.  महुआ की रोटी  जीवित पुत्र व्रत 
 10.  झिंगनी की तरकारी  जीवित पुत्र व्रत

Paryavaran Class 4 Solutions प्रश्न 5. 
शादी-विवाह में भी तरह तरह के पकवान बनते हैं। आप भी किसी शादी-विवाह में गए होंगे। वहाँ आपने क्या-क्या खाया ?
उत्तर : 
कचौड़ी
सब्जियाँ
दाल
मिठाइयाँ
पुलाव
दहीबड़ा

प्रश्न 6. घर में घर के सदस्य मिलकर खाना बनाते हैं। शादी-विवाह या भोज-भात में भोजन कौन-कौन बनाता है ?
उत्तर - शादी-विवाह या किसी भी भोज-भात में अब भोजन बनाने वाले ठेकेदार होने लगे हैं।

प्रश्न 7. इतने लोगों को भोजन एक साथ कैसे खिलाया जाता है ?
उत्तर- भोजन दो तरह से खिलाया जाता हैं –
(i) पंक्ति में बैठाकर तथा (ii) टेबुल पर सजाकर अर्थात् बुफे ।
पंक्ति में बैठाकर खिलाने की परम्परा पुरानी है । अब बुफे का चलन बढ़ गया है । बुफे में कतार से टेबुल लगाकर उसपर टेबुल क्लौथ बिछा देते हैं और भोजन के सामान करीने से सजा देते हैं । आमंत्रित लोग प्लेट लेकर स्त्रयं अपनी इच्छा के अनुकूल पकवान निकालते हैं और खड़े-खड़े खा लेते हैं। कुर्सियों भी रहती है, जिस पर उमरदराज लोग बैठ जाते हैं और खा हैं । ऐसे लोगों को कोई युवक प्लेट सजाकर दे देता है ।

प्रश्न 8 जूठे बर्त्तनों की साफ-सफाई कौन करता है ?
उत्तर- जूठे बर्तनों की साफ-सफाई ठेकेदार का आदमी करता है ।

विद्यालय में भोजन :
प्रश्न 9. क्या आपके विद्यालय में भी एक साथ भोजन कराया जाता है ? अगर हाँ, तो बताइए :
(i) आप विद्यालय में किस समय भोजन करते हैं ?
उत्तर- मैं विद्यालय में दोपहर के समय भोजन करता हूँ ।
(ii) आपके विद्यालय में भोजन कौन बनाता है ?
उत्तर- भोजन बनाने के लिये रसोइया रखा गया है ।
(iii) आपके विद्यालय में भोजन कैसे परोसा जाता है ?
उत्तर- मेरे विद्यालय में छात्र-छात्राओं की थाली में भोजन का सामान दे दिया जाता और वे पंक्ति में बैठ कर खा लेते हैं ।
(iv) आपके विद्यालय में किस दिन कौन-कौन सा भोजन परोसा जाता है ?
उत्तर :

क्र० सं० दिन  खाने की चीज 
 1.  सोमवार  खिचड़ी
 2.  मंगलवार  चावल,डाल,सब्जी
 3.  बुधवार  खिचड़ी
 4.  गुरुवार  चावल,डाल,सब्जी
 5.  शुक्रवार  चावल,डाल,सब्जी
6.   शनिवार  खिचड़ी
आपके विद्यालय में दोपहर का भोजन मिलता होगा। कुछ ऐसे भी आवासीय विद्यालय हैं, जहाँ बच्चे रहकर पढ़ते हैं। उनके सुबह-शाम दोपहर, रात के भोजन की व्यवस्था वहीं रहती हैं।

प्रश्न 10. (i) क्या आपके आस-पास कोई आवासीय विद्यालय है ?
उत्तर- हाँ, मेरे आस-पास नवोदय आवासीय विद्यालय है। इसकी देख-रेख केन्द्रीय सरकार करती है।

प्रश्न 10. (ii) आपस में चर्चा करके लिखिए कि आवासीय विद्यालयों में भोजन की व्यवस्था किस प्रकार की जाती है ?
उत्तर- विद्यालय के अहाते में ही रसोई घर है। भोजन तैयार करने के लिए सरकारी कर्मचारी हैं। भोजन करने के लिये भोजन कक्ष है। टेबुल-कुर्सी लगी रहती है। जब भोजन को घंटी बजती है तो छात्र जाकर बैठ जाते हैं और परोसने वाले परोस देते हैं ।


Top Post Ad

Below Post Ad

ads